Godaddy Domain Renewal कैसे करें ? 2022 Full Guide Step By Step
Godaddy domain रिन्यूअल कैसे करें ?
नमस्कार दोस्तों, स्वागत करती हूं हमारी आज की पोस्ट में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं गोडैडी से डोमेन रिन्यूअल कैसे करें ? क्योंकि अनेकों लोगों द्वारा बहुत सारे डोमेन रिनुअल करने में कई सारी परेशानियां होती है क्योंकि उन्हें सही जानकारी नहीं होती है इसीलिए जानकारी के अभाव की वजह से उन्हें डोमेन रिनुअल करने के बारे में पता नहीं होता है और डोमेन रिनुअल करने की सही कीमत पता नहीं होती है तो आज हम आपको इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करने वाले हैं तो शुरू से लेकर आखिरी तक हमारे साथ जुड़े रहिए।
गोडैडी डोमेन रिन्यूअल कैसे करें ?
गोडैडी डोमेन रिनुअल कैसे करें यह जानने से पहले यह जानना जरूरी है कि डोमेन को रिन्यू करवाना क्यों आवश्यक होता है और रोमन रेन इन से संबंधित कुछ अन्य बातें भी जानना जरूरी है।
डोमेन रिनुअल क्यों करना चाहिए ?
दोस्तों जैसा कि आप सभी को मालूम है हम सभी लोग पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस आदि का उपयोग करते हैं लेकिन क्या आपने इस बात पर कभी ध्यान दिया है कि उसमें एक्सपायरी डेट भी रहती है उसे एक्सपायरी डेट के बाद यदि आप उस चीजें का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पहले उसे रिन्यूअल कराना होता है
इसी प्रकार डोमेन नेम को कम से कम आप 1 साल के लिए खरीद कर रख सकते हैं या अधिक से अधिक 5 साल तक रख सकती हो यदि आप चाहते हैं कि हम अधिक समय तक कुछ बिजनेस या फिर ऑनलाइन काम करें जैसे कि ब्लॉगिंग तो आप 2 साल से 5 साल तक डोमेन नेम खरीद कर रख सकते हो।
यदि आप डोमेन नेम को रिन्यू नहीं करते हैं तो एक्सपायरी डेट के बाद आपका जो डोमेन नेम होता है अगर उसे कोई भी खरीदता है तो डोमेन नेम पर जितना भी काम किया जाता है जैसे कि बैकलिंक अब ऐसे में जो भी डोमेन नेम खरीदेगा वह उसके नाम पर हो जाता है तो चलिए मैं आपको बताता हूं कि डोमेन नेम रिन्यू कैसे कर सकते हैं?
डोमेन नेम रिन्यू कैसे करें ?2022
यदि आपने गोडैडी डोमेन नेम खरीदा है तो Godaddy.com से डोमेन नेम रिन्यू करने की प्रोसेसिंग बहुत ही आसान है बस इसके लिए आपको मेरे द्वारा बताए गए कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना है उसके बाद आप डोमेन नेम को बड़ी आसानी से रिन्यू कर सकते हैं
Step 1 : sign in to your godaddy account
गोडैडी के माध्यम से डोमेन रिन्यू करने के लिए सबसे पहले आपको अपने गोडैडी अकाउंट में लॉगइन करना है और वहां पर लॉगइन करने के लिए अपने यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर सकते हैं।
Step 2 : Go To Account Settings
यहां पर आपको माय प्रोडक्ट के पास अकाउंट सेटिंग का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करना है अकाउंट सैटिंग्स पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Renewals & Billings का ऑप्शन आ रहा होगा।
Step 3 : Click On Add to Cart
अगर आप जिस डोमेन नेम को रिन्यू करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लीजिए और एड टू कार्ट ऑप्शन पर क्लिक कर दो उसके बाद आप को पेमेंट के पेज पर पहुंचा दिया जाएगा यदि आप का पेमेंट मेथड उसमें ऐड नहीं है तो आप न्यू पेमेंट मेथड पर क्लिक कर सकते हैं।
Step 4 : Click On Continue To Cart
अब यहां पर आपको राइट साइड में कंटिन्यूड कार्ड का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करना है वहां पर आप यह भी सिलेक्ट कर सकते हैं कि आप कितने साल के लिए इसे रिन्यू करना चाहते हैं तो यहां पर आपको 1,2,3,4 और 5 साल के लिए डोमेन रिन्यू का ऑप्शन मिल जाएगा।
अपनी इच्छा अनुसार कितना भी टाइम सिलेक्ट कर सकते हैं फिर आपको कंटिन्यू टू चेक-आउट पर क्लिक करना है।
Step 5 : Select On Payment Option
गोडैडी के माध्यम से डोमेन रिन्यूअल करने के लिए यहां पर आपको कोई भी पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल कर सकते हैं यहां पर आप क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड नेट बैंकिंग वॉलेट यूपीआई एप्लीकेशन किसी की भी मदद लेकर पेमेंट कर सकते हैं।
तो आपको यूपीआई सिलेक्ट करके सेव पेमेंट मेथड पर क्लिक करना है।
Step 6 : Click On Complete Purchase
अब यहां पर आपको कंप्लीट परचेज पर क्लिक करना है और आगे आपको Cc Avenue का एक पेमेंट पेज खुलेगा जिसमें आपको कितने पैसे देने हैं वह देखने को मिल जाएंगे फिर आपको राइट साइड में आपका बिलिंग ऐड्रेस और नीचे आप कुछ पेमेंट गेटवे दिखाई दे रहे होंगे।
अब आप क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड नेट बैंकिंग या फिर मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से पेमेंट कर सकती है यदि नहीं तो आप बारकोड से भी पेमेंट कर सकते हैं आपको जो भी तरीका पसंद हो उस तरीकों से पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट कर सकती हैं और मेक पेमेंट करके पेमेंट कर देनी है।
जब आपकी पेमेंट प्रोसेसिंग कंप्लीट हो जाएगी तो गोडैडी की तरफ से आपके पास कंफर्मेशन के लिए एक मेल भेजा जाएगा और यह मेल आपकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर आएगा तो इस प्रकार आपको गोडैडी के माध्यम से डोमेन रिनुअल कर सकते हैं।
गोडैडी डोमेन रिनुअल प्राइस
दोस्तों यदि आप गोडैडी से डोमेन खरीदते हैं तो यह काफी हद तक सस्ता पड़ता है। यदि आप डोमेन रिनुअल करना चाहते हैं तो आपको प्रोवाइडर के मुकाबले थोड़े अधिक पैसे देने पड़ते हैं तो आप डोमेन को रिनुअल करने से पहले यह चेक कर लें कि कहीं सस्ता में डोमेन ट्रांसफर हो सकता है अगर हो सकता है तो आप ट्रांसफर कर सकते हैं इससे आपको फायदा यह मिलेगा क्योंकि वहां पर आपको बहुत ही कम पैसे देने पड़ते हैं।
ऐसे में यदि गोडैडी डोमेन रिनुअल प्राइस की बात की जाए 1 साल के लिए आपको जीएसटी मिलाकर 1000 से 1200 तक देने पड़ते है कम या अधिक होती रहती है।
👉 instagram-deleted-data-recover-kaise
अंतिम राय
Godaddy से डोमेन रिन्यूअल कैसे करें? 2022 आज हमने आपको इस विषय के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है तो उम्मीद करते हैं आपको हमारी आज की यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें यदि आपको मेरी इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल पूछना है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपकी पूरी तरह से सहायता करने का प्रयास करेंगे।