YouTube से Video Download कैसे करें 2022
YouTube से Video Download करने वाला App
हेलो दोस्तों कैसे हो आज की इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रही हूं जैसा कि आप सभी लोग यदि एक एंड्राइड Mobile Phone का इस्तेमाल करते हैं तो उसके अंदर पहले से ही YouTube Application आता है जो कि गूगल के द्वारा ही लांच किया गया है यह आज के समय का सबसे अधिक लाजवाब और पॉपुलर Application है जिस को एक Video शेयरिंग प्लेटफार्म के नाम से भी जाना जाता है यदि आप लोग भी एक Mobile Phone यूजर है तो आपको इसके बारे में मालूम होगा और आप लोग इसका इस्तेमाल किसी भी प्रकार की Video को देखने के लिए कर सकते हैं।
इस पोस्ट में मैं आपको को YouTube से Video Download करने वाला Application बताऊंगी क्योंकि YouTube के अंदर पहले से ही Video Download करने का कोई भी ऑप्शन नहीं दिया गया है जिसकी वजह से लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर हम किस प्रकार YouTube से Video Download कर सकते हैं YouTube पर एक यादों मूवी देकर पूरा डाटा खत्म हो जाता है जिस वजह से हम और किसी चीज के लिए अपना डाटा इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं।
हालांकि कुछ समय पहले YouTube का सबसे अधिक उपयोग नहीं होता था कुछ सालों से YouTube को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है परंतु जैसे ही जिओनी 4G इंटरनेट की सुविधाएं प्रदान की है तो उसे YouTube का भरपूर आनंद उठाया जा रहा है परंतु कई बार आपको Video पसंद आ जाते हैं लेकिन उन्हें आप Mobile Phone में डाउनलोड नहीं कर पाते हैं।
YouTube से Video Download कैसे करें 2022
क्या आप लोगों की भी यही समस्या है कि YouTube से Video Download कैसे करें तो आपको हमारे होते हुए चिंता करने की आवश्यकता नहीं है अब आप बड़ी आसानी से कोई भी Video Download कर सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री में क्योंकि आज हम आपको कुछ YouTube से Video करने वाले कुछ बेहतरीन Application के बारे में बताने जा रहे हैं।।
दोस्तों YouTube से Video Download करने वाले Application बहुत सारे हैं किसी भी Video को ऑफलाइन देखनी है स्टोरेज में सुरक्षित रखने के लिए डाउनलोड करना बेहद आवश्यक है इंटरनेट पर ढेर सारे एंड्राइड Application मिल जाएंगे जिसके माध्यम से आप YouTube Video Download कर सकते हैं यहां पर मैं आपके लिए ऐसे पांच बेस्ट YouTube Video डाउनलोडर लेकर आई हूं जो कि आज के समय में सबसे अधिक यूज किए जाते हैं।
1) Videoder
Videoder यह बहुत ही ज्यादा पॉपुलर और लाजवाब का Application है और साथ ही साथ इसका इस्तेमाल सबसे अधिक किया जाता है यदि आप 4K में YouTube Video Download करना चाहते हैं तो यह प्लीकेशन आजमा सकते हैं यह एंड्रॉयड के लिए सबसे फ्री और YouTube Video डाउनलोडर Application के नाम से जाना जाता है यह Application आपको YouTube से Video Download करने में पूरी तरह से मदद करेगा साथ ही आपको किसी भी अन्य Application की तुलना में 10 गुना बेहतर डाउनलोडिंग स्पीड और फीचर्स मिल जाते हैं।
Download Link: https://www.videoder.com
2) Tubemate
Tubemate एक एंडॉयड Application है जो कि YouTube Video डाउनलोडर Application के नाम से जाना जाता है इस Application का इस्तेमाल करना बेहद आसान है आपको अपने Mobile में किसी भी Video को डाउनलोड करने के लिए परमिशन देता है ताकि आप बाद में उसे बिना इंटरनेट के माध्यम से देख सके इसके अतिरिक्त Tubemate YouTube डाउनलोडर आपको बहुत ही सरल एक्सपीरियंस भी प्रदान करता है आप चाहे तो इस एप्लिकेशन का उपयोग करके देख सकते हो।
Download Link: http://tubemate.net/
3) SnapTube
अगर आप लोग एंड्राइड Application की तलाश कर रहे हैं जिसके माध्यम से आप YouTube से Video Download कर सके तो यह Application आपकी सहायता कर सकता है इस Application से आपको 20 से अधिक वेबसाइट से Video Download करने की परमिशन मिलती है जिसमें आप फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, वीवो और कई सारे शामिल है इतना ही नहीं आप चाहे तो डाउनलोड भी कर सकते हैं और डायरेक्ट Video को MP3 फाइलों में कन्वर्ट भी कर सकते हो।
Download Link: https://www.snaptube.com
4) KeepVid
यह Application इंटरनेट पर बहुत ही तेजी से वायरल होने वाला Application है और इस Application को YouTube से Video Download करने के लिए जाना जाता है और इसकी सबसे बेहतरीन और खासियत यह है कि केवल YouTube के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते हो इसमें आप YouTube की अतिरिक्त फेसबुक इंस्टाग्राम साउंडक्लाउड और भी कई वेबसाइटों से Video Download कर सकते हो।
KeepVid Application इंस्टॉल करने के बाद आपको स्क्रीन के निचले दाएं कोने में एक नीले कलर का बटन दिखाई दे रहा होगा जिससे आप Resolution में Video Download कर सकते हो।
Download Link – https://keepvid.com
5) VidMate
यह एक सिंपल इंटरव्यू इसका Application है जिसे आप अपने एंडॉयड Mobile Phone में बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल कर सकते हो और YouTube से Video Download करने के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी है YouTube फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्स App इत्यादि से Video Download करो सकते हो विद्मते से Video Download करने की सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें आपकी रेजोल्यूशन सपोर्ट करता है और MP3 फाइलों से अलग डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान की गई है
Download Link: https://vidmate-apk.com
6) InsTube
Application भी काफी अदा लाजवाब होता है जिसका इस्तेमाल करके आप YouTube Video Download कर सकते हैं अगर आप कोई अच्छा और बेहतरीन Application तलाश कर रहे हैं तो आप की तलाश इस पोस्ट पर आकर खत्म हो जाएगी आप इस Application को इस्तेमाल करके देखेंगे तो आपको बहुत ही ज्यादा अच्छी वाली फिलिंग आएगी।
इस Application के अपने सिंपल और क्लीन इंटरफ़ेस की वजह से Video Download करने की परमिशन देता है और यह किसी भी रिसॉल्यूशन में Video Download कर सकते हैं। इस Application से इंस्टाग्राम फेसबुक ट्विटर इत्यादि की Video में डाउनलोड की जा सकती है।
Download Link – https://instube.com
Read More – Facebook-se-website-ka-traffic-kaise-badhaye
निष्कर्ष
दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको YouTube से Video Download कैसे करें 2022 इसके बारे में बताया है और यहां पर मैंने आपको ऐसे छह Application के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी है जो कि YouTube से Video Download करने के लिए उपयोगी है अगर आप लोगों को यह पसंद आते हैं और आपके लिए उपयोगी रहती है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना।