AdSense mein ad serving limit kyon aati hai? 2022
AdSense mein ad serving limit kyon aati hai.
हेलो भाई कैसे हो आप सब लोग आपका हमारे ब्लॉग पर तहे दिल से स्वागत है आज की इस पोस्ट में हम आपको ऐडसेंस में ऐड लिमिट क्यों लग जाती है इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं। ऐड सर्विस लिमिटेड ऐसा प्रोग्राम है जो ज्यादातर लोगों को जरूर आया होगा आजकल गूगल ऐडसेंस प्राइस पॉलिसी बहुत ही बदल रहा है और हर रोज कुछ ना कुछ चेंजिंग इसमें करता रहता है। जिसके कारण हम को पता ही नहीं चलता कि कब हमारे गूगल ऐडसेंस अकाउंट में ऐड सर्विस लिमिट आ जाती है। जितने भी लोग ब्लॉगिंग कर रहे हैं उनको गूगल ऐडसेंस क्या है इसके बारे में तो जरूर पता ही रहता है।
आज यह सभी लोगों का सबसे पहला मोनेटाइज का ऑप्शन है ज्यादातर लोग सिर्फ ऐडसेंस के भरोसे पर ही ब्लॉग को स्टार्ट कर लेते हैं। और जब ऐडसेंस का अप्रूवल नहीं मिलता है तो फिर इसमें ऐड सर्विस लिमिट भी आ जाती है तो इसकी वजह से बहुत सारे लोग निराश हो जाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है और आप ऐसा जानना चाहते हैं कि गूगल ऐडसेंस अकाउंट में ऐड सर्विस लिमिट क्यों आ जाती है।
बस इसके लिए आपको हमारी इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक फॉलो करना होगा अगर आप हमारी इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक फॉलो कर लेते हैं। तो हम इस बात का दावा करते हैं आप बहुत ही कम समय के अंदर यह जान जाएंगे की गूगल ऐडसेंस में एडमिट क्यों आ जाती है।
ऐडसेंस में ऐड सर्विंग लिमिट क्यों आ जाती है ?
यह जो बात हम आपको बताने वाले हैं वह हमने खुद एक्सपीरियंस किया है तब आपको जानकारी दे रहे हैं मेरे ब्लॉग में भी बार-बार ऐड सर्विस लिमिटेड आती रहती थी। और एक या दो हफ्तों के बाद लिमिट आती थी और बाद में अपने आप चली जाती थी लेकिन एक बार यह ऐड सर्विंग लिमिट मेरे ब्लॉग पर करीब 10 महीने तक रही। जिसके कारण मेरी आने पर काफी ज्यादा पर आप पड़ा मैंने बहुत कुछ ट्राई किया कई सारे ब्लॉगर से कांटेक्ट किया लेकिन किसी से भी यह प्रॉब्लम सॉल्व नहीं हुई। क्योंकि जैसे ही कोई भी मेरी ऐड पर आकर क्लिक करता तुरंत ही मुझे इनवेलिड कहकर एड सर्विस लिमिट मिल जाती थी
दोस्तों अगर आप अपने ब्लॉग से रॉन्ग तब तक कमाई करना चाहते हैं तो वह सिर्फ ऐडसेंस पर ही फोकस ना करो बल्कि एफिलिएट मार्केटिंग पर भी थोड़ा बहुत ध्यान देना चाहिए। क्योंकि अपने ब्लॉग से अच्छा खासा पैसा कमाने के लिए एफिलिएट प्रोग्राम्स सबसे ज्यादा व्यस्त रहते हैं अगर आप लोगों में नए हैं और कम ट्रैफिक आता है। तब भी आप हाईएस्ट पेइंग एफिलिएट प्रोग्राम इन इंडिया के साथ जुड़कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
Adsense Me Ad Serving Limits Kyun aati hai?
इसकी मेन बात तो यह है कि ऐडसेंस के अलावा कोई भी ऐडसेंस एंड सर्विंग लिमिट के बारे में सपोर्ट जानकारी नहीं दे सकता है जो मेरा एक्सपीरियंस है। इस हिसाब से हम आपको यहां पर यकीन दिलाते हैं कि गूगल ऐडसेंस अपने मन मुताबिक कभी भी किसी को ऐड लिमिट दे सकता है फिर भी मैं आपको इसके कुछ कारण भी बताना चाहूंगा।
1) Invalid Click
अगर आपके ब्लॉग को ऐड संस्था अप्रूवल मिल चुका है और बाद में आप अपने दोस्तों की सहायता से ऐड पर ज्यादा क्लिक लाने की कोशिश करते हैं। तो इसकी वजह से इनवेलिड क्लिक मानी जाती हैं और आपको ऐड सर्विस लिमिट दे दी जाती है।
लेकिन बहुत बार ऐसा होता है कि आपने अपनी ऐड पर क्लिक नहीं किया है और ना ही अपने दोस्तों को भी ऐसा करने के लिए कहा है। तब भी आपके ब्लॉग में ऐड सर्विंग लिमिट आ जाती है ऐसा ज्यादातर उन लोगों के साथ होता है जिसके ऐड पर क्लिक सोसल मीडिया के आने वाले ट्रैफिक से होता है।
दोस्तों ऐसा भी नहीं है कि आप सोशल मीडिया से ट्रैफिक नहीं ले सकते बिल्कुल ला सकते हैं पर इसके साथ आपके पास ऑर्गेनिक ट्रैफिक भी होना चाहिए तभी आप सोशल मीडिया से ट्रैफिक लेने के बारे में सोच सकते हैं।
2) Direct Traffic
अगर आपके वेबसाइट पर ज्यादा मात्रा में डायरेक्ट ट्रैफिक आ रहा है और ऐसी ट्रैफिक से ऐड पर क्लिक होती है तो यह भी बहुत ही गलत माना जाता है। ऐडसेंस को ऐसा लगता है कि यह लोग आपके द्वारा ही आए हैं डायरेक्टर ट्रैफिक यह होता है जिसमें लोग बिना किसी कीवर्ड को सर्च करें सीधा आपके वेबसाइट के नाम को सर्च करते हैं। ऐसे ट्रैफिक में कोई बुराई नहीं है पर यदि और कहने ट्रैफिक से ज्यादा होगा तो इसमें भी आपको ऐड लिमिट मिल जाएगी।
3) Low Traffic & More Clicks
बहुत बार आप लोगों ने देखा होगा ऐड सर्विंग लिमिट इसलिए आ जाती है क्योंकि आपकी ब्लॉग के ऊपर बहुत ही कम ट्रैफिक आता है। और ज्यादा ऐड क्लिक होती हैं इसलिए हमेशा अपने ब्लॉग में बहुत कम ऐड दे अगर आपका आर्टिकल 600 words का है तो सिर्फ दो ही ऐड का प्रयोग करें।
4) More Ad Unit
जब आप लोगों को ऐड संस्कार परिवार मिल जाता है तब आपको यह नहीं पता होता कि किस तरह से एडसेंस का प्रयोग किया जाए कौन से ऐड unit अच्छे हैं। इसी वजह से आप 10 या इससे भी ज्यादा Ad Unit Create करते हैं यह भी एक ऐड सर्विंग लिमिट का ही कारण होता है। अगर आपके पास भी बहुत सारे एड यूनिट हैं तो 3 यूनिट को छोड़कर सभी को अचीव कर दीजिए ऐसा कोई ऐडसेंस का रूल नहीं है। पर मैं अपने खुद के एक्सपीरियंस के हिसाब से आपको यह जानकारी दे रहा हूं क्योंकि हमने भी ऐसी गलतियां पहले कर रखी हैं।
5) Adsense की Policy का उल्लंघन होना
ऐडसेंस की प्राइस पॉलिसी को आप को ठीक से समझना होगा यह जानने के लिए हाउ टो गूगल ऐडसेंस वर्क अगर आप समझ जाते हैं तो 90% तक आपके ब्लॉग पर ऐडसेंस की तरफ से ऐड सर्विश लिमिट नहीं आएगी। बाकि 10% व ऐडसेंस के हाथों में ही सब कुछ होता है फिर चाहे आप इसकी कोई भी पॉलिसी का उल्लंघन करते हैं या नहीं करते हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।
Read These – sponsorship-kya-hai
निष्कर्ष
दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी आज कि इस पोस्ट में हमने आप लोगों को गूगल ऐडसेंस में ऐड लिमिट क्यों आ जाती है। इसके बारे में कुछ जरूरी जानकारी बताइ है और इसके मैंन कारण बताए हैं अगर आप चाहते हैं कि आप की वेबसाइट पर ऐड लिमिट ना आए तो हमारे इन कारणों को आपको सही से पढ़ लेना है।
धन्यवाद