एयरटेल को Vi में पोर्ट कैसे करें ?( Port To Airtel VI)
Airtel Ko VI Me Port Kaise Kare ?
दोस्तों आज के समय में ऐसी कई सारी टेलीकॉम कंपनियां है जो अपने-अपने अलग-अलग रिचार्ज प्लान में कीमत घटाती और बढ़ाती रहती है तो ऐसी स्थिति में आपके पास एयरटेल का सिम कार्ड है और आप उसे Vi में पोर्ट कराना चाहते हैं तो आज की हमारी पोस्ट आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकती है, क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि एयरटेल को वीआई में पोर्ट कैसे कर सकते हैं तो संपूर्ण जानकारी जानने के लिए मेरी इस पोस्ट को पढ़ते रहिए।
यदि आपके मोबाइल फोन में पहले से ही बैलेंस होता है तो आप एस एम एस के माध्यम से कोड ले लेते थे लेकिन आज के समय में तो अधिकतर सभी लोग अपनी सिम कार्ड की अनलिमिटेड रिचार्ज प्लान रखते हैं तो ऐसे में आप बड़ी आसानी से एसएमएस के जरिए यूपीआई कोड मंगा सकते हैं।
एयरटेल को वीआई में पोर्ट कैसे करें ?
दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं कि एयरटेल से वी आई पोर्ट कैसे करें? तो सबसे पहले आपके पास एक एयरटेल का सिम कार्ड होना बेहद जरूरी है और उसमें अनलिमिटेड रिचार्ज प्लान होना चाहिए जिससे आप मैसेज सेंड कर सके तभी आपका सिम कार्ड पोर्ट हो पाएगा तो सबसे सस्ता प्लान अनलिमिटेड 155 का है जिसमें आपको 300 एसएमएस फ्री मिलते हैं यदि आपके एयरटेल नंबर पर 155 या उससे अधिक का रिचार्ज प्लान होगा तभी आप अपनी एयरटेल सिम कार्ड को पोर्ट करने के लिए मैसेज भेज सकते हैं।
तो आपने रिचार्ज प्लांस ले लिया है तो आपको एसएमएस कैपिटल लेटर में लिखकर पोर्ट कराने के लिए भेजना होगा जिससे यूपीसी कोड आता है और उस यूपीसी कोड के माध्यम से आप अपने एयरटेल को वीआई में चेंज कर सकते हैं।
एयरटेल को वीआई में पोर्ट कैसे करें ?
तो सबसे पहले आपको किसी नजदीकी मार्केट में सिम कार्ड स्टोर पर जाना है और यूपीसी कोड को दिखाना है उसके बाद आपको एक वीआई का सिम कार्ड मिल जाएगा फिर आपका एयरटेल सिम पुराना वाला 10 दिन तक चालू रहेगा जैसे ही वह बंद होता है आपका वीआई सिम कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा परंतु उसके लिए आपको वेरीफाई करना पड़ेगा वीआई में 59059 पर कॉल करके आप नंबर को वेरीफाई कर सकते हैं।
एयरटेल को वीआई में पोर्ट आवश्यक बातें
सबसे पहले आपका नंबर कम से कम 3 महीने या फिर उससे पुरानी होनी चाहिए तभी बीएसएनल में पोर्ट कर पाओगे आपके एयरटेल नंबर पर फ्री रिचार्ज प्लान का होना बेहद जरूरी है जिससे एसएमएस भेजा जा सके।
एयरटेल नंबर पोर्ट करने के लिए आपके पास कुछ आईडी प्रूफ एयरटेल नंबर पर लगे हुए होनी चाहिए वही आपको बीएसएनल में भी पोर्ट कराने के लिए लगाने पड़ेंगे।
कुछ ऑफर के अनुसार पोर्ट कराने की प्रोसेस यानी कि वी आई में यदि कोई ऑफर चल रहा हो तो पोर्ट कराने की प्रक्रिया बिल्कुल फ्री हो सकती है नहीं तो इसके लिए आपको चार्ज देना पड़ेगा।
एयरटेल को वीआई में पोर्ट करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
दोस्तों यदि आप अपने एयरटेल सिम कार्ड को बी आई में पोस्ट कर रहे हैं तो जो आईडी प्रूफ आपने एयरटेल सिम कार्ड को खरीदते समय लगाए थे वही आईडी प्रूफ आपको वीआई में पोर्ट कराते समय लगाने पड़ेंगे जैसे आपका आधार कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस, पहचान पत्र या पासपोर्ट के आधार पर ले सकते हैं।
एयरटेल को वीआई में पोर्ट कैसे करें ?
एयरटेल को वीआई में पोर्ट कराने से पहले आपके पास एसएमएस वाला फ्री रिचार्ज होना चाहिए एयरटेल में कम से कम s.m.s. रिचार्ज प्लान 155 यदि आपके पास रिचार्ज नहीं है तो कोई बात नहीं जल्द से जल्द करवा सकते हैं।
तो सबसे पहले आपको मैसेज एप्लीकेशन में जाना है और कैपिटल लेटर में पोर्ट लिखकर थोड़ी स्पेस देनी है और मोबाइल नंबर डालना है (PORT <your mobile number) इस मैसेज को आप को 1900 पर सेंड करना है मैसेज सक्सेसफुल सेंड हो जाने के बाद कुछ समय बाद आपके मोबाइल नंबर पर यू पी सी कोड एस एम एस के द्वारा आएगा।
यही यू पी सी कोड आपका पोर्ट नंबर है इसी कोड को लेकर आपको एयरटेल सिम कि किसी कंपनी बीएसएनएल वी आई और जिओ में पोर्ट करा सकते हैं।
अब यही पोर्ट नंबर लेकर आपको नजदीकी किसी वीआई सर्विस सेंटर पर जाना है जहां पर आप को वीआई की सिम मिल जाएगी लेकिन अपने डॉक्यूमेंट ओरिजिनल लेकर जाने हैं।
Vi स्टोर में आपको यूपीसी कोड देना है और वहीं पर आपके आधार कार्ड का वेरिफिकेशन किया जाएगा उसके बाद वीआई द्वारा सिम दे दिया जाएगा।
अब आखरी स्टेप में सिम वेरीफाई करने के लिए जब भी आपका बीएसएनल एक्टिवेट करने के लिए वेरीफाई करना होता है वीआई नंबर में नेटवर्क आ जाए तो आपको 59059 पर कॉल करके अपने नंबर को टैलीवेरीफाई कराना पड़ेगा। वेरीफाई कराने के बाद आपको अपनी सारी डिटेल्स बतानी होगी जो डिटेल्स आपकी आधार कार्ड में लिखी हुई है वही आपसे पूछे जाएंगे पूछने पर अपनी सारी डिटेल्स बतानी है और आपका सिम एक्टिवेट हो जाएगा।
एयरटेल को वीआई में पोर्ट कराने के बाद क्या करें ?
दोस्तों जब आप अपने एयरटेल सिम कार्ड को वीआई में पोर्ट करा लेते हैं तो आपको अपना नंबर एक्टिवेट करना होता है एक्टिवेट करने के बाद आपको 59059 पर कॉल करके टैली वेरीफाई करके एक्टिवेट कर लेना है।
आप किसी भी सिम कार्ड को पोर्ट कराना चाहते हैं तो उसके लिए चार्ज लगता है तो इसी प्रकार एयरटेल कोरियाई में पोर्ट कराने के लिए भी पैसे देने पड़ते हैं लेकिन कितने पैसे लगते हैं इसके बारे में आपको नहीं पता है तो आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहती हूं कि यदि कोई ऑफर चल रहा हो तो आपको पैसे नहीं देने पड़ेंगे लेकिन बिना ऑफर की आप एयरटेल को पोर्ट कराना चाहते हैं तो आपको ₹20 से ₹100 देने पड़ सकते हैं।
यूपीसी कोड एक्सपायर हो जाने के बाद क्या करें ?
दोस्तों यदि आपका यू पी सी कोड जो कि आपने मैसेज के द्वारा प्राप्त किया था वह पार हो जाता है तो आपको दोबारा गई उसी नंबर पर मैसेज भेज कर UPC code को मगना होगा।
UPC Code कितने दिनों में एक्सपायर होता है
सिम पोर्ट यूपीसी कोड लगाने के बाद यदि आप उसे 10 दिनों के अंदर यूज नहीं करते हैं तो उसके बाद वह एक्सपायर हो जाता है।
⭐ Aadhar-enrollment-number-kaise-pata-Karen
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैंने आपको जानकारी दी है कि एयरटेल को वीआई में पोर्ट कैसे करें ? तो उम्मीद करते हैं आपको हमारी आज की जानकारी पसंद आई होगी अगर अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना ना भूले।