CIBIL/CREDIT SCORE क्या है? 2022 CIBIL SCORE कितना जरूरी होता है?
CIBIL SCORE कितना होना चाहिए?
नमस्कार दोस्तों आज किस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं क्रेडिट स्कोर क्या होता है और इसे CREDIT SCORE को CIBIL SCORE भी कहा जा सकता है भले ही इसे अलग अलग नाम से पुकारते हैं लेकिन इन दोनों का काम एक ही होता है यदि आप जाना चाहते हो कि सिविल स्कोर क्या होता है तो हमारी आज की यह जानकारी आपके लिए बहुत ही ज्यादा यूज़फुल और अमेजिंग होने वाली है इसीलिए ध्यानपूर्वक मेरी इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ना है।
यदि आप मेरी इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहेंगे तो आपको सिविल स्कोर के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी। क्योंकि आज की यह जानकारी आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण साबित हो सकती है क्योंकि बहुत सारे लोगों के मन में इस प्रकार के सवाल आती है कि आखिर हम अपना सिविल स्कोर किस प्रकार जान सकते हैं और हमारा CIBIL SCORE कितना होना चाहिए।
CIBIL/CREDIT SCORE क्या है? 2022 CIBIL SCORE कितना जरूरी होता है?
यदि हम आपको उदाहरण देकर समझाएं तो मान लीजिए आपने ईएमआई पर कोई मोबाइल फोन खरीदा है या फिर आप कोई लोन लेना चाहते हैं इसके अतिरिक्त आपने बजाज फाइनेंस कार्ड बनवा रखा है तो आप की जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि आगे सिविल स्कोर किसे कहते हैं हम जल्द ही इस पोस्ट को अपने मुख्य मुद्दे की तरफ ले चलेंगे और आपको सिविल स्कोर के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी।
सिबिल /क्रेडिट स्कोर क्या है? क्योंकि ऐसे बहुत सारे लोग अभी भी हम और आप लोगों के साथ में रहते हैं जो अभी तक नहीं जानते हैं कि आखिर सिविल स्कोर क्या होता है खासकर उन्हीं लोगों के लिए हम यह पोस्ट लेकर आए हैं और इस पोस्ट में आपको जानने को मिलेगा कि आखिर सिविल स्कोर क्या है? और CIBIL SCORE कितना जरूरी है? और हमारा सिविल स्कोर कितना होना चाहिए? इत्यादि विषयों के बारे में आपको विस्तार से जानकारी मिलेगी।
सिबिल/ क्रेडिट स्कोर क्या? 2022 CIBIL SCORE कितना जरूरी होता है?
CIBIL की फुल फॉर्म – credit information bureau India limited
यह एक कंपनी है और इस कंपनी के पास भारत के प्रत्येक नागरिक और संगठनों के क्रेडिट से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी का रिकॉर्ड सुरक्षित रहता है सिविल स्कोर 300 से लेकर 900 के मध्य होता है जिसका सिविल स्कोर बेहतर होता है उसे बैंक द्वारा जल्द से जल्द लोन मिल जाता है और जिसका सिविल स्कोर खराब होता है उसे बैंक द्वारा लोन नहीं मिल पाता है।
यदि आपको किस्तों पर कोई मोबाइल फोन खरीदना है या फिर बैंक से किसी भी प्रकार का लोन लेना चाहते हैं जिसकी आप पूरी पेमेंट नहीं कर सकते हो तो आप से आते हैं कि में प्रत्येक महीने पर उस प्रोडक्ट की भरपाई किस्तों के द्वारा करूं तो उस सामान को किस्तों पर खरीदने के लिए आपके CIBIL SCORE को चेक किया जाता है तभी आपको वह सामान मिल पाएगा जब आप लोन के लिए आवेदन करेंगे तो आपका लोन हो तभी अप्रूव होगा जब आपका सिविल स्कोर अच्छा होगा।
सिबिल/ क्रेडिट स्कोर क्या? 2022 CIBIL SCORE कितना जरूरी होता है?
आगे बढ़ने से पहले आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहती हूं कि CIBIL SCORE एक 3 अंकों का स्कोर होता है जोकि बैंक को आपके बारे में जानकारी देता है क्या आप लोन लेने के लिए योग्य है या नहीं और आप किस्तों को समय पर भर सकते हैं या नहीं सबसे कम CIBIL SCORE 300 होता है और सबसे अधिक सिविल स्कोर 900 होता है।
आपकी समझ में अच्छी तरह से आ जाए इसीलिए मैं आपको थोड़ा विस्तार से समझाने का प्रयास कर रही हूं कि सिविल स्कोर 300 से 900 के मध्य होता है जिसका सिविल स्कोर 300 होगा उसका मतलब यह है कि आप किसी भी प्रकार का लोन नहीं ले सकते हो नहीं आप किसी भी प्रकार का बड़ी राशि में लेनदेन कर सकते हो और बैंक को आप पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं होता है कि आप लोन समय पर चुका देंगे या नहीं।
सिबिल/ क्रेडिट स्कोर क्या? 2022 CIBIL SCORE कितना जरूरी होता है?
हमें ऐसे बहुत सारे लोग देखने को मिल जाते हैं जिनका सिविल स्कोर अच्छा नहीं होता है परंतु हम कोई भी लोन ले लेते हैं और उसकी किस्त हम समय पर नहीं भर पाते हैं तो ऐसी स्थिति में हमारा सिविल स्कोर और अधिक डाउन चला जाता है जैसे मान लीजिए कि आपने जिस समय पर लोन लिया था उस समय आप का क्रेडिट स्कोर 800 था आपने लोन की चार किस्तों को समय पर नहीं भरा है तो आपका सिविल इसको 800 से घटकर 300 हो जाएगा।
इसके अतिरिक्त यदि आप लोन की किस्तों को समय पर भर देते है या फिर आप लेट भरते हैं तो तब भी आपका सिविल स्कोर डाउन ही रहेगा।
सिबिल क्रेडिट स्कोर के प्रकार
जैसा कि दोस्तों मैं आपको पहले ही जानकारी दे चुकी होगी क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के मध्य होता है तो क्रेडिट स्कोर के प्रकार नहीं होते है।
जैसा कि उदाहरण के तौर पर हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि आपने किसी समय लोन लिया था और आप बैंक के द्वारा डिफॉल्टर घोषित कर दिए गए हैं तो आप का क्रेडिट स्कोर 300 पर ही टिका रहेगा।
यदि आप लोन लेने के बाद उसकी किस्तों आपको समय पर भर देते हैं तो आप का क्रेडिट स्कोर 300 से बढ़ाकर 400 कर दिया जाएगा। यदि आप दूसरी बार लोन लेते हैं और उसकी किस्तों को आप समय पर भर देंगे तो कुछ समय बाद आपका सिविल स्कोर 400 से बढ़ाकर 650 कर दिया जाएगा।
CIBIL SCORE कितना होना चाहिए?
यदि आप किसी भी प्रकार का लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए यदि आपका सिविल इसको अच्छा होगा तो आप हर प्रकार का लोन बहुत ही कम ब्याज दर पर पा सकते हो तो उसके लिए हमें हमारा सिविल स्कोर को मेंटेन रखना होगा यदि आपका सिविल स्कोर अच्छा रहता है तो आप आगे चलकर भविष्य में किसी भी बैंक से लोन ले सकते हो।
सामान्य क्रेडिट स्कोर 300 होता है
400 से 650 के मध्य का क्रेडिट इस को सबसे अधिक जोखिम भरा हुआ होता है और असामान्य क्रेडिट स्कोर 650 से लेकर 699 के मध्य होता है और उसे आप संतोषजनक क्रेडिट इसको 700 से लेकर 750 के बीच में होता है सबसे बेहतरीन क्रेडिट स्कोर के बारे में बात करें तो 750 से लेकर 799 का होता है।
सबसे बेहतर क्रेडिट स्कोर की चर्चा करें तो 800 से अधिक होता है एक्सपीरियंस और इक्विफैक्स यह दो क्रेडिट रेटिंग एजेंसी होती हैं एक्सपीरियंस क्रेडिट स्कोर को 300 से 900 के मध्य मापा जाता है और इक्विफैक्स स्कोर को एक से लेकर 999 के मध्य मापा जाता है जिसका स्कोर एक होता है वह सबसे बेकार स्कोर होता है और जिसका स्कोर 999 होता है वह सबसे बेहतर स्कोर होता है।
Read Also – top-10-insurance-company-in-india
Conclusion
तो दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको बताया है कि सिविल क्रेडिट स्कोर क्या होता है और हमारा CIBIL SCORE कितना होना चाहिए यहां पर मैंने आपको सिविल स्कोर से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की है तो आशा करती हूं आपको मेरी यह जानकारी जरुर पसंद आई होगी और आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी यदि आप लोन की तैयारी कर रहे हैं तो मेरी इस पोस्ट को जरुर पढ़ें ताकि आपका सिविल स्कोर मेंटेन हो सके अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगती है तो इसे अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अवश्य शेयर करें।