Gmail का Password कैसे पता करें? 2022
Gmail का Password कैसे पता करें!
नमस्कार दोस्तों कैसे हो हमारी याद किस पोस्ट में आपका तहे दिल से स्वागत करते हैं अगर आप भी अन्य लोगों की तरह Gmail Account के Password को याद रखने में परेशानी हो रही है तो ऐसी स्थिति में मेरी यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्यादा यूनिक साबित हो सकती है क्योंकि आज मैं आपको बताने जा रही हूं Gmail Account का Password कैसे पता करें क्योंकि जो कोई भी व्यक्ति एंड्राइड मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता है उसके पास एक Gmail Account होता है तभी आप एंड्राइड मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यदि आप लोग Gmail Account का Password भूल जाते हैं और उसे पता करना चाहते हैं तो यहां पर आप हमारे द्वारा बताए गए इन तरीकों को अपनाकर Gmail Account काPassword पता कर सकते हैं। क्या दोस्तों आप भी Gmail आईडी भूल चुके हैं तो यहां पर जाएं और अकाउंट ओपन करें।
Gmail Account का Password कैसे पता करें?
दोस्तों Gmail Account का Password पता करने के लिए बस शर्त यह है कि वह Gmail Account आपका होना चाहिए यह आपको वेरीफाई करना पड़ता है अपनी Gmail आईडी का Password पता करना या Gmail का Password Change करने और गूगल अकाउंट को रिकवरी के लिए आपके पास इनमें से एक चीज का होना अनिवार्य है।
लास्ट पासवर्ड रिमेंबर
लॉगइन मोबाइल
रजिस्टर्ड मोबाइल (जो मोबाइल नंबर आपने अकाउंट बनाते समय यूज किया था)
अदर एडेड जीमेल अकाउंट
महीना और साल अकाउंट बनाने की
रिकवरी ईमेल
आधार ईमेल जीमेल अकाउंट
लास्ट Password Gmail Password कैसे पता करें
1) दोस्तों यदि आप अपने लास्ट Password को याद रखते हैं तो इसकी सहायता से आप Gmail Account को ओपन कर सकते हैं फिर आप उसके अंदर लॉगिन हो जाएंगे फिर आपको अपनी Gmail आईडी डालने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
2) उसके पश्चात जो दूसरा पेज ओपन होगा उसमें Gmail Account का Password मांगा जाएगा परंतु आपको Password ना मालूम होने की वजह से फॉरवर्ड Password पर क्लिक करना है फिर आपको वह Gmail आईडी डालनी है जिससे लॉगिन किया था।
3) फिर आपके पास इंटर द लास्ट Password यू रिमेंबर का ऑप्शन आ जाएगा तो उसमें आपको वह Password डालना पड़ेगा जिसे आपने कभी ना कभी अपने गूगल अकाउंट में इस्तेमाल किया होगा यदि आपने Gmail Password कई बार Change किया होगा दोनों में से कोई भी Password आपको याद है उसे डाल सकते हैं।
4) इस प्रकार आपके पास Gmail Password Change करने के लिए एक पेज ओपन होगा इसमें आप नया Password सेट कर सकते हैं और अपनी Gmail Account का इस्तेमाल कर लीजिए यदि आपको लास्ट Password याद नहीं है तो Try Another Way पर क्लिक कर सकते हैं।
मोबाइल नंबर के बिना Gmail Password कैसे पता करें?
1) दोस्तों यदि इस तरीके के माध्यम से आपके पास Gmail Account से लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता नहीं होती है यदि आपके पास मोबाइल में वह अकाउंट पहले से ही लॉगिन है परंतु आप उसका Password भूल जाते हैं तो Password Change करना चाहते होंगे।
2) तो आप मेरे इस तरीके के माध्यम से अपने अकाउंट में लॉगिन कर पाओगे अपना Password Change कर सकते हैं इसके लिए जैसे जैसे मैं यहां पर आपको बता रही हूं उसी के अनुसार आपको सारी प्रक्रिया फॉलो करनी है जैसे कि आप अपने ऊपर बताए गए 4 पॉइंट को फॉलो किया है आखिरी में आकर आपने Try another way वाले ऑप्शन पर क्लिक किया होगा तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस ओपन होगा।
3) इसमें आपसे कहा जा रहा होगा कि क्या आपके पास आपका मोबाइल मौजूद है जिसमें पहले से ही वह गूगल अकाउंट है यदि है तो आपके पास मोबाइल में एक Notification आता है Notification में अधिकतर कोई अंक होता है जिसे आपको चूज करना पड़ता है लेकिन अब तो अधिकतर यस और नो का ऑप्शन मिलता है।
4) जैसे ही आप लोग यश वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे फिर आपके सामने एक और पेज ओपन होगा उसमें एक अंक दिया जाता है अब आपके मोबाइल में जो Notification आया है उसमें इसी अंक को सिलेक्ट करना है अन्य को सिलेक्ट करने पर आप लॉग इन नहीं कर पाओगे।
5) अब आपका sign-in अप्रूव हो जाएगा और Gmail काPassword Change करने के लिए आपको ऑप्शन मिल जाए उसमें अपना Password डाल सकते हैं और Gmail Account को इस्तेमाल कर सकते हो यदि आपके पास आपका मोबाइल फोन नहीं है तो आप दूसरे वाले मेथड के माध्यम से Try Another Way पर क्लिक करके Password Change कर सकते हैं।
मोबाइल नंबर से Gmail Password कैसे पता करें?
दोस्तों यदि आपके पास वह मोबाइल नंबर मौजूद है जिसके माध्यम से अपने Gmail Account बनाया था तो उसके द्वारा आप अपनी Gmail Account का Password Change कर सकते हैं यदि आप ऊपर दिए गए स्टेप्स के अनुसार नहीं कर पाते हैं तो नीचे ड्राई अनदर वे पर क्लिक करने के बाद आपके पास एक ऑप्शन आता है इसमें सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर कंफर्म करना होता है उसके बाद आपके पास इसी नंबर से एक ओटीपी आता है।
केवल आपको उस ओटीपी को उस पेज में सबमिट करना होता है फिर आपके सामने Gmail Password Change करने का ऑप्शन आ जाएगा परंतु आपको यह समस्या जरूर आएगी कि – google can’t verify my account या आपके पास में मोबाइल नंबर नहीं है तो आई डोंट हैव माय फोन पर क्लिक करके दूसरे मेथड का इस्तेमाल कर सकते हो।
Read Also – how-to-stop-incoming-calls-on-jio-sim
इस पोस्ट में क्या सीखा
तो दोस्तों में उम्मीद करती हूं अब आप हो कि समझ में पूरी तरह से आ गया होगा कि किस प्रकार हम अपने Gmail Account का Password भूल जाने पर पता कर सकते हैं यहां पर मैंने आपको दो तरीके बताएं इनमें से आपको जो भी तरीका पसंद आता है और जो भी चीज आपके पास मौजूद है उस के माध्यम से अपने Gmail Account काPassword पता कर सकते हैं और मुझे पूरी आशा है आपको मेरी यह पोस्ट जरूर अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगती है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर करना आपको मेरी इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सूचना हो या फिर कोई भी सुझाव देना हो तो नीचे कमेंट सेक्शन में दे सकते हैं हम आपकी बात को अवश्य सुनेंगे।