KYC क्या है और KYC के लिए कौन से Document जरूरी है ? 2022
KYC क्या है KYC के लिए कौन से Document जरूरी हैं ?
नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है आज की इस पोस्ट में हम आप लोगों को बताने वाले हैं KYC के बारे में जी हां दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप लोग जानेंगे KYC क्या होती है और अगर आप KYC कराना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको कौन से Document की जरूरत पड़ेगी यह सब जानकारी हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं अगर आपको भी ऐसी किसी पोस्ट की तलाश थी जहां पर आपको KYC के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल सके। तो दोस्तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ चुके हैं हमारी इस पोस्ट पर आने के बाद आप KYC के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ज्यादातर वित्तीय संस्थानों में KYC की आवश्यकता होती है जैसे कि अगर आप अपना खाता किसी बैंक में खुलवाने जाते हैं तो वहां पर भी आपको KYC की आवश्यकता होती है। आपको अपने एड्रेस प्रूफ और नाम के कुछ दस्तावेजों को भी वहां पर जमा करवाना पड़ता है यह वहां से कोई आदमी आकर आपके घर पर आकर वेरिफिकेशन कर लेता है।
इसके लिए तमाम ओरिजिनल Document उसे आपको देने पड़ते हैं लेकिन अब सारे काम ऑनलाइन हो चुके हैं अगर आप घर पर बैठ कर ही अपना अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आप बेशक खुलवा सकते हैं। वहां बैंक में एक आदमी वेरिफिकेशन के लिए आ जाता है जो आपकी तमाम दस्तावेजों की फोटोकॉपी लेता है और इसी को KYC कहा जाता है इस पोस्ट की सहायता से KYC से संबंधित आपके हर एक प्रश्न का जवाब हम आपको देने वाले हैं।
KYC क्या है?
अब हम आप लोगों को बताना चाहेंगे KYC की फुल फॉर्म के बारे में तो दोस्तों KYC की फुल फॉर्म होती है “नो योर कस्टमर” जिसका हिंदी में सीधा सा मतलब यह होता है। कस्टमर को पहचानना आज के जमाने में वित्तीय संस्थान KYC का प्रयोग बहुत ज्यादा हो रहा है क्योंकि उन्हें अपने ग्राहकों के पहचान के लिए वेरीफाई करना होता है।
इसमें बैंक बीमा कंपनी प्राइवेट सेक्टर के ऐसी बहुत सारी कंपनियां होती हैं जो आपको लोन प्रोवाइड कराती हैं या सोना रखकर उसके बदले में आपको पैसे देती हैं। तो यह सारी प्रक्रियाएं KYC के अंतर्गत आती हैं और यह KYC के द्वारा ही पूर्ण की जाती है। इससे अपने ग्राहक के नाम तथा पता और मोबाइल नंबर एड्रेस प्रूफ सभी चीजों को सत्यापित किया जाता है।
KYC की process के द्वारा यह देखा जाता है कि कहीं यह व्यक्ति किसी दूसरे के नाम पर अपना खाता तो नहीं चला रहा है किसी और के नाम पर लोन तो प्राप्त नहीं कर रहा है क्योंकि आजकल धोखाधड़ी का सबसे ज्यादा डर रहता है इसलिए KYC की प्रक्रिया को आज के समय में शुरू कर दिया गया है इसके अलावा जब हम सिम कार्ड को खरीदने जाते हैं तो वहां पर अपनी पहचान के रूप में आधार कार्ड वेरीफाई करवाना पड़ता है इस प्रक्रिया को भी KYC ही कहा जाता है।
इस process के द्वारा यह पता लगाया जाता है कि कहीं यह व्यक्ति किसी और के नाम पर तो अपना एकाउंट नहीं चला रहा या किसी और के नाम पर loan तो नहीं ले रहा है। क्योंकि आजकल धोखाधड़ी बहुत हो रही है इसीलिए KYC की प्रक्रिया को शुरू किया गया। इसके अलावा जब हम सिम कार्ड खरीदने जाते हैं तो वहां पर अपनी पहचान के रूप में आधार कार्ड वेरीफाई करानी पड़ती है इस process को ही KYC कहते हैं।
KYC की आवश्यकता क्यो पड़ती है ?
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं वित्तीय संस्थान के लिए KYC को बहुत ज्यादा अहमियत दी गई है क्योंकि KYC के माध्यम से ही किसी भी बैंक अकाउंट या लोन के लिए आवेदन करने वाले की पहचान के लिए जरूरी दस्तावेज की मांग की जाती है।
आज के समाचार धोखाधड़ी की इतनी वारदातें होती रहती हैं इसीलिए बैंक और वित्तीय संस्थान सेवाएं इस बात से सुनिश्चित होना चाहती हैं। कि किसी भी ग्राहक का अकाउंट धोखाधड़ी के वारदात में ना आ जाए यह वही है या किसी और ने इसके नाम पर अकाउंट खुलवा रखा है कोई भी व्यक्ति अकाउंट का दुरुपयोग न कर सके इसके लिए KYC को महत्वपूर्ण कर दिया गया है।
KYC को लेकर हमें यह नहीं समझना चाहिए थी यह बैंक अपने लिए कर रही है यह मुख्य रूप से ग्राहक की सुरक्षा के लिए बनाई गई है। KYC process ऐसा process होता है जिसके अंतर्गत ग्राहक की पहचान और उसका एड्रेस प्रूफ साबित हो जाता है इससे धोखाधड़ी के चांस नहीं रहते हैं।
आज के इस युग में धोखाधड़ी के मामले ज्यादातर आते रहते हैं इन मामलों और बैंक अकाउंट हैकिंग के मामले बहुत सामने आए हैं। इसलिए यह प्रक्रिया और भी ज्यादा महत्वपूर्ण कर दी गई है और अपनी पहचान को सुरक्षित रखे।
और जब आपकी KYC कंप्लीट करा लेते हैं तो टाइम टाइम पर आपको अपने बैंक में अपनी KYC की प्रक्रिया को अपडेट कर आते रहना चाहिए ताकि अकाउंट का कोई भी गलत दुरुपयोग ना करें।
KYC के लिए जरूरी Document कौन से हैं ?
अब हम आपकी जानकारी के लिए KYC के जरूरी Document बताना चाहेंगे सबसे पहले तो आप के पास आधार कार्ड होना चाहिए। और वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, बिजली का बिल, और ई KYC और वर्तमान पासपोर्ट साइज फोटो भी आपके पास होना चाहिए। और ई KYC का तात्पर्य इलेक्ट्रॉनिक किसी से होता है यह तो आप लोग जानते ही होंगे यह केवल उन लोगों के लिए ही संभव है जिनके पास आधार संख्या होती है। ई KYC सेवा का प्रयोग करते समय आपको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण को स्पष्ट सहमति से बैंक शाखाओं को बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से अपनी पहचान अधिकृत करनी होगी।
प्राधिकरण हासिल कर लेने के बाद यूआईडीएआई आपके डाटा के आपके नाम, आयु, जेंडर और फोटोग्राफ के साहित्य इलेक्ट्रॉनिक रूप से बैंक में स्थानांतरित कर लेता है। ईKYC प्रक्रिया के द्वारा प्रदान की गई जानकारी को दस्तावेज के रूप में पीएमएल नियमों के तहत व्यवहार की अनुमति प्रोवाइड की जाती है और KYC सत्यापन के लिए एक प्रक्रिया के रूप में काम करती है।
Read more – rbi-kya-hai
अंतिम शब्द
दोस्तों आज की इस पोस्ट की सहायता से हमने आप लोगों को KYC के बारे में जानकारी दि हैं हमने आपको बताया है कि KYC क्या होती है। तथा अगर आप KYC करवाते हैं तो इसके लिए आपको कौन कौन से Document की आवश्यकता पड़ती है और हमारे लिए KYC क्यों जरूरी है। इन सब चीजों के बारे में हमने आपको जानकारी दी है अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आती है तो आप हमारी इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें।