Processor क्या है और यह कैसे कार्य करता है ? 2022
Processor क्या है और यह कैसे कार्य करता है ?
नमस्कार दोस्तों आपका हमारे ब्लॉग पर तहे दिल से स्वागत है आज की इस पोस्ट में हम आपको प्रोसेसर क्या है और यह कैसे काम करता है इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं। जी हां दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते हैं कि प्रोसेसर क्या होता है और यह कैसे काम करता है तो हम आपको इस पोस्ट में पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले हैं। अगर आप को पहले से ही ऐसी किसी पोस्ट की तलाश थी जहां पर आपको प्रोसेसर के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से मिल सके। तो दोस्तों परेशान ना हो हम इस पोस्ट में आपके हर एक डाउट को क्लियर करने वाले हैं चलिए दोस्तों आगे बढ़ते हैं।
दोस्त आप लोग इतना तो जानती ही हैं आपके सभा में टेक्नोलॉजी अपने सर में स्तर पर भर्ती जा रही है आज गुजरती जब मोबाइल कंप्यूटर या फिर आप कोई अन्य डिवाइस को खरीदने जाती हैं तो आपके मन में सबसे पहले उस डिवाइस की प्रोसेसर के बारे में जानने की इच्छा जागृत होती है तभी वह डिसीजन लेने में सक्षम हो पाती हैं उसके लिए कौन सा प्रोडक्ट बेस्ट है। यदि आप भी यही जानना चाहते है कि प्रोसेसर क्या है और है कैसे काम करता है तो दोस्तों आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आ चुके हैं।
आज के इस टेक्नोलॉजी के दौर में पर पूर्ण बहुत सारी गर्ल गेट्स का प्रयोग करते हैं जिनमें हम मोबाइल और कंप्यूटर का सबसे ज्यादा प्रयोग करते हैं। और इन दोनों को हम इनके फीचर्स अर्थात खासियत को ध्यान में रखते हुए खरीदते हैं।
प्रोसेसर क्या है और यह कैसे काम करता है ?
प्रोसेसर जो किसी मोबाइल और कंप्यूटर के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इसी से डिवाइस के काम करने की क्षमता और भी ज्यादा बढ़ जाती है। आज हम इसी प्रोसेसर के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने वाले हैं कि प्रोसेसर क्या है और यह कैसे काम करता है।
दोस्तों हम आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे प्रोसेसर एक विशेष प्रकार की चिप होती है जो कंप्यूटर मोबाइल टेबलेट लैपटॉप इन सभी में लगी होती है। यह इन सभी गैजेट्स का एक प्रमुख अंग होता है यह हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच में होने वाली गतिविधियों को आपको समझाता है और प्रोसेसर हमारे और कंप्यूटर के बीच होने वाली हर गतिविधियों को भी समझ आता है। तभी यूजर द्वारा दिए गए निर्देशों को समझाया जाता है और उस पर कार्य किया जाता है। और जब तक कंप्यूटर हमारी दी गई कमांड को ही नहीं समझेगा तब तक कंप्यूटर पर हम कार्य नहीं कर पाएंगे।
प्रोसेसर कैसे काम करता है ?
अब आप मैसेज बहुत सारे लोग हैं जिनके मन में यह सवाल चल रहा है कि अगर प्रोसेसर कैसे काम करता है तो अब इससे हम आपको उदाहरण के जरिए समझाएंगे। जैसे दो व्यक्ति खड़े हुए हैं जिनमें से एक को हिंदी आती है और दूसरे व्यक्ति को जापानी आती है ऐसे में वे दोनों व्यक्ति आपस में तभी बातचीत कर सकते हैं। जब दोनों कोई एक भाषा को समझते हो पर ना वह नहीं समझ पाएंगे और ना ही सामने वाले व्यक्ति से कुछ ही कह पाएंगे और ना ही खुद सुन पाएंगे। इसीलिए दोनों व्यक्ति में से एक व्यक्ति को एक भाषा को समझना ही पड़ेगा तो इस प्रकार से दोनों व्यक्ति के बीच बातचीत करने का जरिया बनता है इंग्लिश भाषा जिसे दोनों समझ सकती हैं और जानते हैं।
इस प्रकार इंग्लिश भाषा उन दोनों व्यक्तियों के बीच बातचीत करने का एक जरिया बन जाता है उसी प्रकार प्रोसेसर हमारे और कंप्यूटर के बीच एक जरिया होता है। प्रोसेसर जो हमारे कमांड कंप्यूटर को समझाता है और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की मदद से हमारी कमांड को समझता है।और कंप्यूटर उसी कार्य को करता है जो हम उसको कीबोर्ड और माउस की सहायता से निर्देश देते हैं।
प्रोसेसर क्या है और यह कैसे काम करता है ?
इसी वजह से प्रोसीजर फॉर सीपीयू यानी कि सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट भी कहा जाता है और इसको कंप्यूटर मोबाइल का दिमाग भी कह सकते हैं। लेकिन जब भी प्रोसेसर की बात आती है तो core भी सामने आ जाता है जैसे प्रोसेसर कितने core का है।
प्रोसेसर में Core क्या होता है ?
वैसे तो दोस्तों हम आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कोर प्रोसेसर की क्षमता को दर्शाता है कि प्रोसीजर की कैपेसिटी कितनी है यदि प्रोसेसर सिंगल कोर का है। तो वह हैवी काम नहीं कर पाएगा और वह जल्द ही हैंग होने लग जाएगा इसलिए महंगी कंप्यूटर मोबाइल में दो चार या छह आदि का core डाला जाता है।
Core कितने प्रकार का होता है ?
1) Dual Core Processor दो कोर का प्रोसेसर
2) Quad Core Processor चार कोर का प्रोसेसर
3) Hexa Core Processor छह कोर का प्रोसेसर
4) Octo Core Processor आठ कोर का प्रोसेसर
5) Deca Core Processor दस कोर का प्रोसेसर
केसर की मात्रक जीएचजेड होता है जो ज्यादा कौर का प्रोसीजर होगा उसकी क्षमता भी ज्यादा ही होगी और वह उतना ही अच्छा कार्य करेगा यही वजह है कि लोग अच्छा प्रोसेसर वाला लैपटॉप कंप्यूटर या फिर मोबाइल खरीदना चाहते हैं।
Processor बनानी वाली company कौन-कौन सी है ?
Intel, AMD, Qualeomm, NVIDIA, IBM, Samsung, Motorola, Hewlett-Packard (hp) इन सभी कंपनियों में से intel और amb कंपनी की सबसे ज्यादा डिमांड होती है। क्योंकि यह दोनों कंपनी अच्छा प्रोसेसर प्रोवाइड करती हैं और अच्छा प्रोसेसर बनाती हैं और निरंतर प्रोसेसर को और बेहतर बनाने की कोशिश करती रहती हैं।
तो दोस्तों हम आपको अंतिम शब्दों में यही राय देना चाहेंगे कि आपको प्रोसीजर के माध्यम से ही मोबाइल लैपटॉप या फिर कंप्यूटर खरीदना चाहिए हम उम्मीद करते हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल प्रोसेसर क्या है और यह प्रोसेसर कैसे काम करता है इसके बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी हम अपने पाठकों को बताना चाहेंगे यह जानकारी आपके लिए बहुत ही तत्पर रहने वाली है। ताकि हमारे पाठकों को अन्यत्र कहीं दूसरी जगह पर भी जाने की आवश्यकता ना हो और उन्हें एक वैल्युएबल कंटेंट मिल सके आशा करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपके लिए काफी ज्यादा यूज़फुल और हेल्पफुल भी रहेगा।
इसे पढ़े – bank-balance-kaise-chaek-kare
निष्कर्ष
दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आता है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें इसलिए को पढ़ने के लिए आप सभी को तहे दिल से शुक्रिया अगर आपको हमारी इस पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न दिखाई देता है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके भी पूछ सकते हैं।