Snapdeal क्या है और इससे कमाई कैसे करें? 2022
Snapdeal क्या है
हेलो फ्रेंड्स, कैसे हो आज के हमारी पोस्ट में आपको बहुत कुछ जानने को मिलेगा अगर आप नहीं नहीं जानकारियों से रूबरू होना चाहते हैं तो आपको हमेशा हमारी पोस्ट पसंद आती होगी क्योंकि हम हमेशा लोगों को नया सिखाने का प्रयास करते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं Snapdeal क्या है और Snapdeal से कमाई कैसे करें 2022 अगर आप भी जाना चाहते हैं तो मेरी इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
आज के समय में हर व्यक्ति बाजार से सामान खरीदने की वजह ऑनलाइन Shopping करना अधिक सुविधाजनक मानता है और इसके बहुत सारे कारण हो सकते हैं जैसे समय की बचत करना पैसों की बचत और अपने मनपसंद का सामान खरीदना आज हमें Internet पर ऑनलाइन Shopping करने के लिए बहुत सारी ई-कॉमर्स Website मिल जाएगी जैसे फ्लिपकार्ट अमेजॉन और आज हम जिस प्लेटफार्म के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम Snapdeal है।
Snapdeal क्या है और इससे कमाई कैसे करें? 2022
क्या आपको यह मालूम है कि Snapdeal क्या है या Snapdeal से कमाई कैसे कर सकते हैं यदि नहीं तो मेरी यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है यहां पर हम आपको Snapdeal पर अकाउंट बनाने से लेकर कमाई करने तक के सफर को और अधिक आसान बनाने का प्रयास करेंगे इसीलिए कहीं पर भी पोस्ट मिस नहीं करनी है।
Snapdeal क्या है?
Snapdeal के बारे में बात की जाए तो यह भी एक फ्लिपकार्ट की तरह ही भारतीय ई-कॉमर्स Website है जिस की सहायता से आप घर बैठे ही ऑनलाइन किसी भी प्रकार का प्रोडक्ट मंगा सकती है और अपनी पसंद की कोई भी वस्तु ऑर्डर कर सकते हो Snapdeal पर आपको कई प्रकार की अलग-अलग वस्तुएं मिल जाती हैं।
यदि हम Snapdeal की शुरुआत के बारे में बात करें तो इसकी शुरुआत फरवरी 2010 में कुनाल बहल और रोहित बंसल के द्वारा की गई थी और 27 अप्रैल 2012 में Snapdeal एप्लीकेशन को जारी किया गया था और वर्तमान समय में Snapdeal Website और एप्लीकेशन दोनों तरीकों से उपयोग में ला सकते हो।
प्ले स्टोर पर Snapdeal एप्लीकेशन के 10 करोड़ से अधिक यूजर हो चुके हैं और ऐसे 4 पॉइंट 2 की स्टार रेटिंग मिली है इन सभी आंकड़ों के अनुसार आप अंदाजा लगा सकते हैं कि Snapdeal एक लोकप्रिय एप्लीकेशन और Website है।
Snapdeal क्या है और इससे कमाई कैसे करें? 2022
Snapdeal पर Shopping करने के लिए आपको प्ले स्टोर से Snapdeal एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा या फिर Website पर विजिट करके आप वहां पर अपना अकाउंट बना सकते है और ऑनलाइन Shopping करना स्टार्ट कर सकते हो।
यदि हम Snapdeal किस देश का है इस बारे में बात करें तो कहा गया है कि यह एक कंपनी है और यह एक भारतीय कॉमर्स Website है जिसे 2 भारतीयों द्वारा मिलकर बनाया गया है जिनका नाम ऊपर बता चुके हैं कुनाल बहल और रोहित बंसल।
तो चलिए अब हम यह जानेंगे कि Snapdeal के माध्यम से पैसे कैसे कमा सकते हैं क्योंकि Snapdeal से पैसे कमाने के लिए आपको पहले Seller अकाउंट बनाना होता है तो पहले हम Seller अकाउंट बनाना भी सीख लेते हैं।
Snapdeal पर Seller अकाउंट कैसे बनाएं?
Snapdeal पर Seller अकाउंट बनाने की प्रोसेस बहुत ही आसान है आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके Snapdeal सेलर अकाउंट बना सकते हो।
Step 1
सबसे पहले आपको Snapdeal की ऑफिशियल Website snapdeal.com पर विजिट करना है।
Step 2
उसके बाद आपको सेलर ऑन Snapdeal का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसे दबाए। उसके बाद आपको अपना जीएसटी नंबर डालना है और आगे बढ़ जाना है।
Step 3
फिर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और ईमेल आईडी जाने अपना एक अच्छा सा स्ट्रांग पासवर्ड डालें जिसे आप हमेशा याद रख सकें।
Step 4
फिर आपको रजिस्टर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आएगा इसमें आपको अपने Businessया व्यापार से संबंधित कुछ डिटेल्स देनी है।
Company Name/Business Name
PAN Number
Email & Mobile Number
TIN/VAT Number
Pick up Pin Code
Step 5
अब आपको Sell नाउ पर क्लिक करना है उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है उसे दर्ज करें ईमेल वेरीफिकेशन प्रोसेस को कंप्लीट करें अब आपको प्रोडक्ट कैटेगरी सिलेक्ट करनी है और आर्डर पिकअप एड्रेस डालना है।
Step 6
उसके बाद आपको अपनी बैंक डिटेल्स ऐड करनी है और सबमिट करें।
Note : Snapdeal सेलर अकाउंट का रजिस्टर करते समय आप से कुछ डॉक्यूमेंट मांगे जाते हैं तो आपको अपलोड करने होते हैं जैसे पैन कार्ड टेक्स इत्यादि जिन्हें आप ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं।
इन सभी स्टेप्स को कंप्लीट करके Snapdeal पर आपका सेलर अकाउंट बन जाएगा और Snapdeal से अपने प्रोडक्ट लिस्ट कर सकते हो और उसके साथ अपना Business स्टार्ट कर सकते हो।
Snapdeal से कमाई कैसे करें?
अभी हम बात करें Snapdeal से Business करके पैसे कमाने के बारे में तो आप बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हो।
जब आप Snapdeal पर अपना अकाउंट बना लेंगे उसके बाद अपने प्रोडक्ट को लिस्ट कर सकते हैं यानी कि Snapdeal Website में ऐड कर सकते हो उसके बाद धीरे-धीरे आपके प्रोडक्ट कस्टमर के पास दिखने लगेंगे फिर वह धीरे-धीरे Snapdeal Website में शो होने जाएंगे।
उसके बाद जब आपके प्रोडक्ट Snapdeal Website पर दिखने लगेंगे तो आपको आर्डर मिलना शुरू हो जाएंगे आपके प्रोडक्ट की सेलिंग होना स्टार्ट हो जाएगी इस प्रकार आप Snapdeal के साथ Business करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आफ Snapdeal रेफर एंड अर्न प्रोग्राम की सहायता से भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं जिसमें आपको अपने दोस्तों के साथ Snapdeal एप्लीकेशन को रेफर करना होता है और रेफरल प्रोग्राम से पैसे कमा सकते हो।
Snapdeal के साथ Business करके कितने पैसे कमा सकते हैं?
यदि हम बात करेंगे Snapdeal के साथ Business करके हम कितना पैसा कमा सकते हैं तो यह आप खुद ही डिसाइड कर सकते हैं कि हम कितना पैसा कमा सकते यदि आपके प्रोडक्ट अच्छे हैं और लोगों को पसंद आते हैं तो वह आपके सामान को ऑर्डर करेंगे और इस प्रकार आप अधिक मुनाफा कमा सकते हो।
Snapdeal से आप लगभग हर महीने पर 50 हजार रूपए से 60 हजार रूपए कमा सकते हैं।
Snapdeal Affiliate Program से पैसे कमाए
Snapdeal से कमाई करने के लिए दूसरा तरीका एफिलिएट मार्केटिंग यानी कि आप Snapdeal पर Affiliate Program को ज्वाइन करके पैसे कमा सकते हो। Snapdeal Affiliate Program जॉइन करने के लिए आपको Snapdeal पर जाकर Affiliate Program को ज्वाइन करना होगा उसके बाद इस Website के प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक क्रिएट करनी है फिर आप उस लिंक को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।
शेयर करने के बाद जब भी कोई व्यक्ति उस लिंक के माध्यम से कोई भी सामान परचेज करता है तो Snapdeal Affiliate Program द्वारा कुछ कमीशन दिया जाता है इस प्रकार आप Affiliate Program के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।
Read Also – how-to-earn-money-by-playing-games
निष्कर्ष
तो दोस्तों इस पोस्ट के द्वारा मैंने आपको बताया है Snapdeal क्या है और इससे कमाई कैसे करें? 2022 तो मुझे पूरी उम्मीद है आपको मेरी यह जानकारी जरुर पसंद आई होगी और आपके लिए उपयोगी साबित हो रही होगी तो इसे सोशल मीडिया फोरम पर और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें अगर आपको कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।