Top 5 Short Video Apps For Online Earning

Top 5 Short Video Apps For Online Earning 2022

Top 5 Short Video Apps For Online Earning 2022

शॉर्ट वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमाए?

नमस्कार दोस्तों कैसे हो हमारी पोस्ट में तहे दिल से आपका स्वागत है कि आपको भी वीडियो बनाना पसंद है तो यहां पर हम आपको वीडियो बनाकर पैसे कमाने वाले एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं आज के जमाने में सभी लोग वीडियो बनाकर इंटरनेट पर अलग-अलग वेबसाइट या एप्लीकेशन के द्वारा शेयर करते हैं और यह हम सभी के लिए मोबाइल एप्लीकेशन मनोरंजन का एक साधन बन चुका है और इसके अतिरिक्त इन्हीं वीडियो बनाने वाले एप्लीकेशन के माध्यम से हम पैसे भी कमा सकते हैं तो चलिए यहां पर हम आपको ऐसे पांच बेहतरीन वीडियो बनाकर पैसे कमाने वाले एप्लीकेशन के बारे में बताएं जिंदगी जरिए आप पैसे कमा सकते हो।

Panch best short video banakar paise kamane wala apps

1) snack video

2) Roposo

3) Trell

4) Moj डफ

5) MX Taka Tak

1) रोपोसो एप से पैसे कैसे कमाए ? वीडियो बनाकर पैसे कमाने वाला बेस्ट एप्लीकेशन।

रोपोसो एप्लीकेशन भी टिक टॉक की तरह ही भरोसेमंद और भारत का एक पसंदीदा शार्ट वीडियो शेयरिंग एप्लीकेशन एप्लीकेशन अलग-अलग भाषाओं के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे की हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगू, गुजराती, पंजाबी, मराठी इत्यादि।

इसे एप्लीकेशन को सभी लोग एक फोटो और वीडियो शेयरिंग एप के रूप में जानते हैं इस तरह के एप्लीकेशन बिगो वीडियो और kwai App आपको प्ले स्टोर पर बड़ी आसानी से मिल जाएंगे। इन एप्लीकेशन से आप बड़ी आसानी से ₹2000 तक कमा सकते हो यह आपको पार्टी के रूप में 5000 से 6000 पैसे देते हैं इसमें 10000 पॉइंट के आपको ₹100 मिलते हैं जब आपके अकाउंट में 700 पॉइंट हो जाएंगे तो आप उनको पेटीएम में ट्रांसफर कर सकते हो।

रोपोसो एप से पैसे कमाने की प्रोसेस

• सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाकर रोपोसो एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है।

• एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद में ओपन करें और अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से इसके अंदर अकाउंट बनाएं।

• अपनी प्रोफाइल को मांगी गई जानकारी अच्छी तरह से भरनी है।

• अब इस एप्लीकेशन के अंदर आपको कुछ वीडियो दिखाए जाएंगे जिनको देखकर आप coin कमा सकते हो।

• और भी कई सारे तरीके हैं जिनसे आप coin कमा सकते हो जैसे 

सेटिंग वाली आइकन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने प्ले एंड अर्न का ऑप्शन आ जाएगा जिस पर क्लिक करना है फिर आपको coin कमाने का अवसर मिलता है और अपने दोस्तों को रोपोसो एप्लीकेशन के अंदर इनवाइट करने से भी पैसे कमा सकते हैं जब आपके अकाउंट में 5000 कॉइन इकट्ठे हो जाएंगे तो आप उन्हें अपने पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

2) Snack Video से पैसे कैसे कमाए?

स्नेक वीडियो एप्लीकेशन को भी शार्ट वीडियो एप्लीकेशन की लिस्ट में शामिल किया है इसमें कुछ अलग फीचर्स हमें इस्तेमाल के लिए मिलते हैं जो कि इसे अन्य एप्लीकेशन से थोड़ा अलग बनाते हैं इस एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से स्नेक वीडियो एप लिखकर सर्च करके डाउनलोड कर सकते हो।

स्नेक वीडियो से आप डायरेक्ट इनडायरेक्ट दोनों ही तरीके से पैसे कमा सकते हैं इस एप्लीकेशन में आपको पैसे और गिफ्ट दोनों मिल लेते हैं यदि आपकी फॉलोअर्स बहुत ज्यादा हो जाते हैं तो आपको और भी कई सारे तरीके मिलते हैं पैसे कमाने के लिए लेकिन इस पर आपको अच्छी से अच्छी वीडियो बनाकर शेयर करनी होगी जिससे आपके फॉलोअर्स बढ़ सके और अधिक कमाई कर सकें।

स्नेक वीडियो से पैसे कमाने के लिए और भी बहुत सारे तरीके हैं :

• एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा स्नेक वीडियो से पैसे कमाए

• फ्रेंड को इनवाइट कर के पैसे कमाए

• स्नेक वीडियो एप्लीकेशन में स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाए

• कंटेंट्स से पैसे कमाए

• प्रोडक्ट सेलिंग से पैसे कमाऐं

• रेफर एंड अर्न कर के पैसे कम है

• sophify Store 

3) trell एप से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों इस एप्लीकेशन को भी बाकी शॉर्ट वीडियो क्रिएटिंग एप्लीकेशन के रूप में जाना जाता है और इसके अंदर हमें कई प्रकार के अमेजिंग फीचर्स मिल जाते हैं जिसकी सहायता से हम 15 सेकंड की वीडियो क्रिएट कर सकते हैं यह एक चाइनीस एप्लीकेशन होने के बावजूद भी बहुत ही कम समय में लोकप्रियता प्राप्त की है।

Trell app को भी बाकी एप्लीकेशन की तरह ही आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो और अपना मोबाइल नंबर डालकर इसके अंदर लॉगिन कर सकते हैं इसके बाद इस एप्लीकेशन में वीडियो देख भी सकते हैं और बना भी सकते हैं।

इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप पैसे कमाने के लिए कई सारे तरीके हैं जो कि नीचे बताए गए हैं

• Trell ऐप कॉन्टेस्ट वीडियो में पार्टिसिपेट करके

• प्रोडक्ट प्रमोशन करके

• एफिलिएट मार्केटिंग Trell App से पैसे कमाऐं

4) Moj App से पैसे कैसे कमाए?

यह एक भारतीय एप्लीकेशन है और इस पर शॉर्ट वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं यह एक शॉट वीडियो प्लेटफार्म के रूप में जाना जाता है। मौज एप्लीकेशन भारत का सबसे बेहतरीन और भरोसेमंद शार्ट वीडियो प्लेटफार्म है और अन्य शार्ट वीडियो एप्लीकेशन की तरह ही आप इसके माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं पैसे कमाने के लिए कई सारे तरीके हैं जो कि नीचे दिए गए हैं :

मौज एप से पैसे कमाने के तरीके

• ब्रांड प्रमोशन करके

• स्पॉन्सरशिप से पैसे

• एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा कमाए

• कोलैबोरेशन करके पैसे कमाए

5) एमएक्स टकाटक से पैसे कैसे कमाए

हमारे भारत के अंदर बहुत सारी शार्ट वीडियो बनाने वाली एप्लीकेशन फेमस हुई है और उन्हीं में से एक है MX टकाटक इस एप्लीकेशन को एम एक्स प्लेयर कंपनी के द्वारा बनाया गया है और किस एप्लीकेशन के माध्यम से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हो।

इस एप्लीकेशन पर वीडियो बनाते हैं तो सबसे पहला एम एक्स टकाटक एप्लीकेशन से पैसे कमाने का तरीका स्वयं ही के द्वारा क्रिएटर प्लान के लिए टकाटक पर वीडियो बनाने के लिए इनवाइट किया गया है जिसमें आप लोग भी पार्टिसिपेट कर सकते हैं।

इसके लिए आपको creators@mxtakatak.com पर ईमेल करना है जिसके अंदर आप अपनी द्वारा बनाई गई वीडियो के बारे में बता सकते हैं यदि एमएक्स वालों को आपकी वीडियो पसंद आती है तो आपसे कांटेक्ट करेंगे और आपको पैसे कमाने का चांस देंगे और भी बहुत सारे तरीके हैं जिससे आप इस एप्लीकेशन के सहारे पैसे कमा सकते हो।

Read Also – Ladki-Se-Video-Call-Par-Baat-Karne-Wala-Best-App

निष्कर्ष

दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको बताया है Top 5 Short Video Apps For Online Earning 2022 और यहां पर मैंने आपको ऐसी पांच तरीके बताए हैं जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते हैं और यदि आपको मेरे तरीके पसंद आते हैं तो इसे बाकी लोगों के साथ में जरूर शेयर करना इसके अतिरिक्त आपको कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करके बता सकते हैं हम आपकी पूरी मदद करेंगे।

Leave a Comment