Types of Insurance (Insurance कितने प्रकार के होते हैं)

  • Types of Insurance (Insurance कितने प्रकार के होते हैं)

https://www.dpdil.com/2021/12/types-of-insurance-insurance.html

 • इंश्योरेंस के प्रकार कितने होते है ? जानिए पूरी जानकारी

बीमा अर्थात इंश्योरेंस वित्तीय नियोजन की एक आधारशिला होती है जिसमें लोग आपको और आपके ऊपर आश्रित तो और आपके पास जितनी भी संपत्ति है उसको भविष्य में आने वाली आगामी घटना या फिर किसी वित्तीय हानि के लिए सुरक्षित रखा जाता है। तो दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको विस्तार पूर्वक जानकारी देने जा रहे हैं इंश्योरेंस कितने प्रकार के होते हैं तो आज हम इंश्योरेंस के प्रकार पर प्रकाश डालेंगे।

लोगों के द्वारा बीमा करवाना बेहद जरूरी होता है और बीमा की अवधारणा बहुत ही सरल होती है आप भी ना करता को प्रीमियम नामक एक निश्चित धनराशि का भुगतान करते हैं जिसके एवज में एक एवरेज प्रोवाइड किया जाता है और आपके साथ जितनी भी वित्तीय हानि होगी उसके लिए पूर्व निर्धारित राशि का भुगतान करता है।

आप ही के बीमा कवर के अनुसार पर इंश्योरेंस को जीवन बीमा और सामान्य बीमा के रूप में डिवाइड किया गया है और हमारे इस लेख के माध्यम से आपको इंश्योरेंस के प्रकार के बारे में और उनके कई सारे पहलुओं से संबंधित जानकारी शेयर करने वाले हैं आशा करते हैं हमारी यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आ रही होगी। यहां पर इंश्योरेंस से जुड़े कुछ सवालों के जवाब आपको विस्तार पूर्वक इस पोस्ट के माध्यम से मिलने वाले हैं तो हमारी इस जानकारी को पढ़ते रहिए।

�जीवन बीमा क्या है ? (Life Insurance)

जीवन बीमा सबसे महत्वपूर्ण वित्तीय साधनों में से एक जरिया होता है जो आपके परिवार को वित्तीय रूप से स्वतंत्र और ऋण रूप में ली गई देनदारियों को दूर करने जीवन शैली को सुख समृद्धि में बनाए रखने और जीवन के कुछ महत्वपूर्ण लक्षण को सही चयन करने के लिए आदि में बेहद उच्च स्तर में आपकी सहायता करता है।

जीवन बीमा में जीवन पॉलिसी अवधि के अंदर पॉलिसी धारक को टाइम से पहले या फिर निधन के मामले में बीमा कंपनी नामित कंपनी उसके परिवार को बीमा की राशि को प्रदान करती है।

 • Types of Insurance( जीवन बीमा के प्रकार)

1. संपूर्ण जीवन बीमा (Whole Life Insurance)

 2. टर्म जीवन बीमा (Term Life Insurance)

3. बंदोबस्ती की योजना (Endowment Plan)

4. मनी-बैक नीति (Money-back Policy)

5. यूनिट लिंक्ड बीमा योजना (Unit linked Plans)

�1. Whole Life Insurance

https://www.dpdil.com/2021/12/types-of-insurance-insurance.html

यह एक प्रकार बीमा योजना होती है जो आपके पूरे जीवन के लिए एक सुरक्षा उपलब्ध कराती है ऐसी योजनाओं के लिए बीमा पॉलिसी का समय काल करीबन 100 वर्ष तक होती है तो ऐसी पॉलिसी का जब तक प्रीमियम का भुगतान नहीं किया जाएगा तब तक पॉलिसी के लाभ बनी रहती है यदि कोई अपनी पूरी जिंदगी भर के लिए किसी बीमा योजना को बरकरार रखना चाहता है तो संपूर्ण जीवन बीमा योजना Whole Life Insurance लेना सबसे बेस्ट विकल्प होता है।

�2. Term Life Insurance

टर्म जीवन बीमा, यह एक ऐसी सुरक्षा योजना है जो कि एक सस्ती प्रीमियम पर एक बड़ा कवरेज प्रोवाइड करती है टर्म इंश्योरेंस में बीमा पॉलिसी की समय सीमा के अंदर बीमा धारक के निधन के मामले में सुन चित्र राशि कंपनी द्वारा भुगतान की जाती है प्राप्त बीमा राशि बीमा धारक के परिवार और उनके घर खर्चा को पूरा करने और कर्जे का भुगतान करने में पूरी सहायता करती है टर्म प्लान किसी व्यक्ति की वार्षिक आय की 15 से 20 गुना राशि का बीमित राशि सिलेक्ट करने में सुविधाएं प्रदान करता है।

�3. Endowment Plan

बंदोबस्ती की योजना, किसी भी एक उत्पाद में निवेश करना और बीमा की योजना होती है जो जीवन को कवर करने के साथ-साथ कुछ जरूरी जीवन लक्ष्यों के लिए भी महत्वपूर्ण होती है इस योजना में प्रीमियम का एक निश्चित हिस्सा भी बीमित राशि के रूप में दिया जाता है जबकि बाकी हिस्से को कम जोखिम वाले रास्ते यानी किसी व्यापार में लगा दिया जाता है।

बीमा पॉलिसी का समय काल के दौरान बीमा करता के निधन के मामले में बीमा करता की नॉमिनी को बीमा की राशि प्रदान कर दी जाती है यह बंदोबस्ती योजना और बीमा में प्रवेश दोनों की आवश्यकता की पूर्ति करती है।

�4. Money-back Policy

इस मनी बैक नीति योजना में नीति पॉलिसी की अवधि के दौरान पूर्व निर्धारित अंतराल में एक तय की गई राशि का भुगतान करना पड़ता है बाकी पैसा बैक पॉलिसी बंदोबस्ती की योजना वाली बीमा के समान होता है जैसे कि यदि आप 20 साल के समय के लिए मनी बैक पॉलिसी ले रहे हैं तो बीमा पॉलिसी अवधि के पांचवी दसवीं और 15 वर्ष के अंत में एक निश्चित राशि का भुगतान आपको प्रदान कर दिया जाता है और इस बीमा की पॉलिसी को कंप्लीट होने पर संचित बोनस के साथ पूरा लाभ का हिस्सा भी दे दिया जाता है।

�5. Unit linked Plans (ULIPs)

Unit-linked Bima Yojana यह भी बंदोबस्ती योजना की तरह ही होता है प्रीमियम का एक निश्चित हिस्सा लाइफ को कवर करने में दे दिया जाता है और दूसरा हिस्सा रिटर्न कमाने के लिए मार्केट में लगा दिया जाता है इस योजना को किसी एक उत्पाद के निवेश में लगा दिया जाता है और बीमा के साथ-साथ जीवन सुरक्षा और कई प्रकार के रिस्क भरे काम वाले फंड में निवेश करके पूंजी से पूंजी कमाने का अवसर प्रदान करती है।

 • सामान्य बीमा क्या है ? (General Insurance)

दोस्तों सामान्य बीमा में जीवन बीमा के विपरीत निर्जीव संपत्ति जैसे घर, वाहन, स्वास्थ्य, बाढ़, आग लगाना, चोरी, सड़क दुर्घटना, यात्रा और मानव निर्मित आपदाओं को इस बीमा के अंतर्गत शामिल किया गया है।

1. होम बीमा (Home Insurance)
2. मोटर बीमा (Motar Insurance)
3. यात्रा बीमा (Travel Insurance)
4. स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance)

�1. Home Insurance

https://www.dpdil.com/2021/12/types-of-insurance-insurance.html

होम बीमा पॉलिसी आपके घर और आपके घर के अंदर का सामान किसी व्यक्ति और प्राकृतिक आपदा के द्वारा हुए नुकसान  की भरपाई करती है दोस्तों होम इंश्योरेंस पॉलिसी आपके नवीनीकरण के दौरान को स्थाई किराए पर खर्च करने के लिए कवरेज प्रदान करती है।

�2. Motar Insurance

जैसा कि आप उस नाम से ही जान रहे होंगे कि यह भीमा वाहनों से संबंधित होता है जो वाहनों की दुर्घटना वाहन की छाती वाहन की गई चोरी या तोड़फोड़ आदि होने पर बीमा कंपनी इसकी भरपाई करती है।

यह बीमा दो प्रकारों से होते हैं थर्ड पार्टी और व्यापक जिसमें थर्ड पार्टी मोटर बीमा आपके वाहन के द्वारा किसी के साथ दुर्घटना हो जाती है उस मामले में तीसरे पक्ष के नुकसान की देखभाल की जाती है इस बीमा के द्वारा मोटर वाहन अधिनियम 1998 के अकॉर्डिंग सड़क पर चलने वाले हर एक वाहन के लिए थर्ड पार्टी बीमा को होना अनिवार्य है।

यदि दूसरी ओर व्यापक मोटर बीमा पॉलिसी बाढ़ आग दंगा फसाद आदि की वजह से होने वाले नुकसान पर आपको तीसरे पक्ष के नुकसान को स्वयं ही झेलना पड़ेगा।

�3. Travel Insurance

यदि आप कहीं दूसरे देश में यात्रा कर रहे हैं तो एक यात्रा बीमा पॉलिसी आपको सामान के नुकसान उड़ान में हुई देरी और यात्रा रद्द होने की वजह से होने वाली हानि से बचाती है कुछ मामलों में यात्रा के दौरान यदि आप अस्पताल में भर्ती हो जाते हैं तो बीमा कंपनी आपके उपचार के लिए पैसे देगी 

�4. Health Insurance

https://www.dpdil.com/2021/12/types-of-insurance-insurance.html

 हेल्थ इंश्योरेंस किसी भी मेडिकल इमरजेंसी होने की परिस्थिति में होने वाले जीव खर्चे से आप को बचाती है एक स्वास्थ्य बीमा योजना ए क्षतिपूर्ति योजना होती है जो अस्पताल में होने वाले पेशेंट की जितनी हानि होती है और उसे से संबंधित उसके इलाज के लिए पैसे खर्च होंगे वह बीमा कंपनी आपको देगी।

इस योजना के अंतर्गत पूरे परिवार को एक साथ बीमा पॉलिसी की जाती है जिससे परिवार के किसी सदस्य का इलाज कवरेज करने में बीमा कंपनी उसकी सहायता कर सके दूसरी ओर यदि कोई गंभीर बीमारी हो जाती है तो इसे योजना से आपको बहुत ही ज्यादा लाभ मिलता है जिससे किसी खास बीमारी के इलाज के लिए एक बड़ी राशि दी जाती है।

 • Conclusion

तो आज की इस जानकारी के माध्यम से मैंने आपको बताया इंश्योरेंस कितने प्रकार के होते हैं यदि आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई है तो अन्य लोगों के साथ जरूर शेयर करें ताकि और लोग भी बीमा के प्रकारों के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सके।

52 thoughts on “Types of Insurance (Insurance कितने प्रकार के होते हैं)”

Leave a Comment