व्हाट्सएप चैट का बैकअप कैसे ले ? पुरानी चैट को वापस कैसे ला सकते हैं ? 2022
पुरानी व्हाट्सएप चैट को रिस्टोर कैसे करें ?
हर किसी के साथ यही होता है तो आपके साथ भी कभी ना कभी यह अवश्य हुआ होगा कि किसी ना किसी गलती की वजह से आपसे व्हाट्सएप चैट डिलीट हो गई होगी या फिर आप ने जानबूझकर कर दी हो तो ऐसे में यह भी हो सकता है जब आप अपने मोबाइल फोन को रिसेट या फॉर्मेट कर देते हैं जिससे आपके व्हाट्सएप की सारी पुरानी चैट डिलीट हो जाती है और इसमें आपकी काफी इंपॉर्टेंट चैट होती है या फिर उन चैट्स से आपकी यादें जुड़ी रहती है इसके अतिरिक्त आपके पुराने फोटोस, वीडियोस, ऑडियो s.m.s. और अन्य फाइल भी होती है जिन्हें आप दोबारा से रिस्टोर करना चाहते हैं और अपनी पुरानी व्हाट्सएप चैट को रिकवर करना चाहते हैं।
व्हाट्सएप जैसे प्लेटफार्म से तो आप अच्छी तरह से परिचित होंगे कौन नहीं जानता व्हाट्सएप के बारे में स्मार्टफोन यूज करते हैं तो व्हाट्सएप जैसे एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना तो जाहिर सी बात है। व्हाट्सएप आज अपनी शानदार फीचर की वजह से लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। बरहाल व्हाट्सएप जैसे एप्लीकेशन का इस्तेमाल लोग न केवल मैसेज चैट के लिए करते हैं बल्कि इसके माध्यम से आप वीडियो कॉल ऑडियो कॉल व्हाट्सएप स्टेटस आदि का भी आनंद उठा सकते हैं।
WhatsApp chat ka backup kaise le
दोस्तों कुछ समय पहले व्हाट्सएप के अंदर एक और नया फीचर लॉन्च किया गया है और उसका नाम है व्हाट्सएप पेमेंट इसका अर्थ यह हुआ कि आप घर बैठे अन्य यूपी एप्लीकेशन की तरह व्हाट्सएप के माध्यम से भी पेमेंट कर सकते हैं इसके लिए आपको केवल अपने बैंक अकाउंट को व्हाट्सएप मोबाइल नंबर से लिंक करना होता है उसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
तो दोस्तों इस प्रकार यदि किसी दिन आपके बीच व्हाट्सएप एप्लीकेशन ना रहा तो कैसा लगेगा जैसे हमारी लाइफ में किसी चीज की कमी है और वह है व्हाट्सएप की भी व्हाट्सएप लोगों की एक आदत सी बन चुका है जहां देखो वहां अधिकतर आपको व्हाट्सएप जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हुए लोग दिख जाएंगे और सबसे अधिक व्हाट्सएप का इस्तेमाल डीजे कॉल करने के लिए किया जाता है यहां तक कि आप इसके माध्यम से पैसे भी कमा सकते हैं।
तो अब हमने आपको व्हाट्सएप की खासियत बता दी है अब हम अपनी मेन पॉइंट पर पहुंचते हैं तो दोस्तों हमारा टॉपिक क्या था ? हां याद आ गया व्हाट्सएप चैट रिकवर कैसे करें ?2022 तो चलिए शुरू करते हैं और आपका अधिक समय नहीं लेंगे क्योंकि आज के समय में सभी लोग काफी ज्यादा बिजी रहते हैं।
व्हाट्सएप चैट का बैकअप कैसे ले ?
तो फ्रेंड्स यहां पर हम आपको व्हाट्सएप चैट को दोबारा से प्राप्त करने के लिए 2 तरीके बताने वाले हैं तो उनको फॉलो एक एक करके आप बखूबी अपनी व्हाट्सएप चैट को दोबारा से पा सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं एक-एक करके जानने का प्रयास करते हैं।
1) गूगल ड्राइव से व्हाट्सएप चैट का बैकअप रीस्टोर करने का सरल तरीका
व्हाट्सएप चैट को रिस्टोर करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल ड्राइव पर अपनी चैट का बैकअप बना सकते हैं गूगल ड्राइव के अंदर बेवकूफ बनाने के लिए यहां पर हमें वाईफाई से कनेक्ट करने की इल्तजा दी जाती है क्योंकि बैकअप फाइल्स का साइज अलग अलग हो सकता है जिससे बैकअप अपलोड करने में आपके मोबाइल का सारा डाटा खत्म हो सकता है।
गूगल ड्राइव बैकअप बनाते समय आवश्यक बातें
मेरे प्रिय साथियों सबसे पहले आपको मोबाइल फोन के अंदर गूगल अकाउंट होना चाहिए। आपके मोबाइल में गूगल प्ले सर्विस आपकी डिवाइस में इंस्टॉल होनी चाहिए।
गूगल ड्राइव मैं व्हाट्सएप चैट और मीडिया फाइल जैसे फोटोस वीडियोस वॉइस मैसेज ऑडियो फाइल्स आदि फ्री स्पेस होनी चाहिए।
बैकअप बनाने के लिए सबसे पहले आपके मोबाइल के अंदर फ्री स्पेस जरूर हो।
गूगल ड्राइव पर व्हाट्सएप चैट रिकवर कैसे करें
• सबसे पहले आपको व्हाट्सएप ऐप को ओपन करना है और राइट साइड में दिखाई दे रहे 3 डॉट पर क्लिक करके सेटिंग के अंदर चले जाना है और वहां पर आपको चैट्स फिर चैट्स बैकअप पर क्लिक करना है।
• क्लिक करने के बाद आप मैनुअली बैकअप बना सकते हैं। यदि आप ऑटोमेटेकली बैकअप बनाना चाहते हैं तो गूगल ड्राइव पर आपको बैकअप का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक करें वहां पर आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे जो ऑटोमेटिक बैकअप के लिए होते हैं।
उदाहरण के लिए यदि आपको डेली व्हाट्सएप बैकअप बनाना हो तो इसके लिए आप और डेली ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हैं। उसके बाद आपको अकाउंट ऑप्शन देखने को मिलेगा इसमें आपको अपनी जीमेल आईडी सेलेक्ट करनी है जिस पर आप बेकअप बनाना चाहते हैं यदि आपका पहले से गूगल अकाउंट नहीं था तो आप एड अकाउंट पर जाकर नई जीमेल आईडी बना सकते हैं और उसे सिलेक्ट कर सकते हैं आप जिस गूगल अकाउंट से आप अपना बैकअप ले रहे हैं।
लेकिन उसी आपको हमेशा के लिए याद रखना पड़ेगा जाना
Purani WhatsApp chat ka backup kaise le
यदि आप पुरानी चैट को रिस्टोर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले से ही एक बात का विशेष ध्यान रखना है कि जिस मोबाइल नंबर और गूगल अकाउंट पर आपने बैकअप बनाया था वही दोनों आपके मोबाइल में होनी चाहिए इसके लिए नीचे स्टेप्स को फॉलो करें।
• सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित कर लेना है कि बैकअप के लिए इस्तेमाल किया गया गूगल अकाउंट आपके मोबाइल फोन में ऐड हो।
• व्हाट्सएप एप्लीकेशन को अनइंस्टॉल करें आपका मोबाइल नंबर चेक करने के बाद आपको गूगल ड्राइव से एक मैसेज और मीडिया को रिस्टोर करने के लिए सूचना मिल जाएगी।
• रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है और स्टार्ट होने पर आपकी चैट दिखाई देने लगेगी अपनी शर्ट रिस्टोर करने के बाद व्हाट्सएप आपकी मीडिया फाइल को रिस्टोर करना स्टार्ट कर देगा।
व्हाट्सएप बैकअप फाइल ओल्ड चैट ऑफलाइन रिकवर कैसे ?
दोस्तों यदि आप अपनी रीसेंट चैट को रिस्टोर करना है तो उसके लिए सबसे आसान और शानदार तरीका है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके कुछ ही समय के अंदर पुराने मैसेज को दोबारा से पा सकते हैं।
इसे पढ़े – Phonepe-UPI-Account-Pin-Reset-Or-Change-Kaise-Kare
First Method
अपने मोबाइल फोन में व्हाट्सएप को रिमूव कर दे और दोबारा से व्हाट्सएप को इंस्टॉल करें इसी के दौरान वह ऑप्शन आ जाएगा जिससे आपकी पुरानी चैट को रिस्टोर करने के लिए पूछा जाता है।
तो यहां पर आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है केवल उस रिस्टोर ऑप्शन पर चले जाना है और ऐसा करते ही आपकी सारी पुरानी चैट मैसेज आपके व्हाट्सएप के अंदर आ जाएंगे।
Second Method
यदि आपकी चैट रीसेंट नहीं थी थोड़ी पुरानी थी तो हम ऊपर वाले तरीके के माध्यम से दोबारा से नहीं प्राप्त कर सकते हैं लेकिन आपको चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है उसके लिए भी हमारे पास समाधान है।
• अपने मोबाइल फोन की फाइल मैनेजर को ओपन करें और अपनी व्हाट्सएप फोल्डर के अंदर चले जाना है।
• जो कुछ sdcard/WhatsApp/Databases इस तरह से आएगा यदि आपका डाटा sdcard में नहीं होता है तो आप को device storage/ internal storage ऑप्शन के अंदर चले जाना है वहीं पर आप को sdcard मिल जायेगा।
• यहां पर आपको msgstore-2016-10-05.1.db जैसा कुछ दिखाई दे रहा होगा लेकिन यह डेट है। आपको क्यों इतना करना है कि msgstore-2016-10-05.1.db आप जिस तारीख तक की अपनी चैट को दोबारा से रिस्टोर करना चाहते हैं उस फाइल को सेलेक्ट करके ऑप्शन में जाकर उसको msgstore-2016-10-05.1.db.backup रिनेम कर देना है और और सब फाइल में एंड में बैकअप लगाना है।
• अब आपको पहले वाले तरीके की तरह व्हाट्सएप को अनइंस्टॉल करने के बाद इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप अपनी पुरानी चैट को रिस्टोर कर लेंगे।
kya mai aapse contact kar sakta hoon
8826085990
6002491671
Subbakishon979@gamil.com
8670093582
9749912267
Subbakishon979@gamiil..com