Youtube Studio App क्या है और इसका Use कैसे करें ? 2022
Youtube Studio App क्या है और इसका Use कैसे करें ?
हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब लोग आपका हमारे ब्लॉग पर तहे दिल से स्वागत है आज की इस Post की सहायता से हम आप लोगों को Youtube Studio Application के बारे में जानकारी देने वाले हैं। आज की Post की सहायता से हम आपको बताएंगे कि Youtube Studio Application क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं बस इसके लिए आपको हमारी इस Post को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पूरा फॉलो कर लेना है। अगर आप हमारी इस Post को सही से फॉलो कर लेते हैं तो हम इस बात का दावा करते हैं आप Youtube Studio Application के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप भी ऐसी ही किसी Post की तलाश में लगे हुए थे जहां पर आपको Youtube Studio Application के बारे में जानकारी मिल सके। तो दोस्तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ चुके हैं हमारी Post पर आने के बाद आप स्टूडियो Application के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे।
YouTube Studio App क्या है ?
Youtube Studio Application की बात की जाए तो आप Youtube Studio Application की सहायता से अपनी Video के टाइटल, डिस्क्रिप्शन और टैग चेंज या फिर ऐड कर सकते हैं अपने विवर्स की कमेंट को रिप्लाई में बदल सकते हैं Video का मोनेटाइजेशन ऑन और ऑफ कर सकते हैं। अपने Youtube Chennal अर्निंग को देख सकते हैं Video को लाइक एंड डिसलाइक को हाइड एंड शो कर सकते हैं। और Video का थमनेल ऐड या फिर चेंज कर सकते हैं। Youtube Studio आदि चीजों को आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं शायद दोस्तों अब आप लोगों के समय में आ गया होगा भी Youtube Studio Application क्या है।
App के left side में ऊपर तीन dot पे क्लिक करे –
1) Dashboard – जब आप डैशबोर्ड पर क्लिक करते हैं तो आपके Youtube Chennal का लास्ट 28 दिनों का analytic लेटेस्ट Video परफॉर्मेंस 3 Video और 3 कमेंट को आप को दिखाया जाता है और दूसरे ऑप्शन Video पर क्लिक देते हैं तो अपने Chennal को मैनेज करने का ऑप्शन आता है।
2) अब तीसरे ऑप्शन में आपको प्ले लिस्ट दिखाई देगी जिस पर आपको क्लिक कर देना है आप यहां पर अपने प्ले लिस्ट को मैनेज कर सकते हैं और चौथे ऑप्शन में आपको कमेंट पर क्लिक कर देना है। क्लिक करके सभी Video के कमेंट को आप यहां पर देख सकते हैं और जिस भी कमेंट का आप रिप्लाई देना चाहते हैं यहां से दे सकते हैं।
3) अगले ऑप्शन में आपको Chennal का Analytics को देखने के लिए मिल जाता है।
YouTube studio download kaise karen
ऐसे में बहुत सारे लोग हैं जो अभी तक इस Application को डाउनलोड करने के बारे में जानकारी खोज रहे हैं तो हम आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे। अगर आप Youtube Studio Application को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर चले जाना है गूगल प्ले स्टोर पर पहुंचने के बाद आपको ऊपर की तरफ सर्च बॉक्स दिखाई देगा। जिसमे आपको Youtube Studio लिखकर सर्च कर देना है जब आप सर्च कर देंगे तो आपके सामने सबसे ऊपर Youtube Studio डाउनलोड करने के लिए आ जाएगा। आप को सबसे ऊपर वाले Application को डाउनलोड कर लेना है इस प्रकार से आप Youtube Studio Application को डाउनलोड कर सकते हैं।
YT Studio App Use कैसे करे ?
अब अगर आपको Youtube Studio Application Use करना नहीं आ रहा है और आप ऐसे ही किसी Post की तलाश में लगे हुए हैं जहां पर आपको Youtube Studio Application डाउनलोड करने के बारे में और इसे Use करने के बारे में जानकारी मिल सके। तो दोस्तों अब आपको कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप बिल्कुल सही जगह पर आ चुके हैं हमारी इस Post पर पहुंचने के बाद आप Youtube Studio Application का Use भी कर पाएंगे। और यह तो हमने आपको ऊपर जानकारी में बता ही दिया है कि Youtube Studio Application क्या है और इनके फीचर्स के बारे में भी हमने आपको ऊपर जानकारी दे दी है। अब हम आगे की स्टेप्स में बात करते हैं कि इस Application को Use कैसे किया जाता है।
हम आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे इस Application का Use करना काफी ज्यादा आसान है और Youtube Studio Application बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है। आप अपने मोबाइल के जरिए और इसमें अपनी जीमेल अकाउंट के जरिए लॉगइन कर सकते हैं। याद रहे आपको उसी जीमेल अकाउंट के द्वारा इसमें लॉगइन करना है जिस जीमेल अकाउंट के द्वारा आपने अपना Youtube अकाउंट क्रिएट किया था।
सबसे पहले आपको Youtube Studio Application को डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल करना है इंस्टॉल करने के बाद आपको इसे ओपन करना है और गेट स्टार्टेड वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
अब आपको राइट साइड में एक प्रोफाइल का है कम दिखाई दे रहा होगा जिस पर आपको क्लिक करना है और इसके बाद ड्रॉपडाउन वाले आइकन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है। और अपने Youtube Chennal पर क्लिक कर देना है अब आपके सामने Youtube Chennal का डैशबोर्ड आ जाता है।
अपने YouTube Channel की अर्निंग कैसे चैक करे ?
इसके लिए आपको सबसे पहले आनलाइट्रिक्स पर चले जाना है और रेवेन्यू पर क्लिक कर देना है अब आपको योर estimated रेवेन्यू पर क्लिक कर देना है। अब आपको लास्ट 28 दिनों की अर्निंग दिखाई दे जाएगी आप चाहे तो ऊपर डेट के द्वारा भी चेक कर सकते हैं। लास्ट 7 दिनों की लास्ट 90 दिनों की और लास्ट 365 दिनों की या फिर लाइफटाइम सेलेक्ट कर सकते हैं। अब आपको यहां पर सभी पेमेंट दिखाई दे जाएंगे नीचे की तरफ आपको टॉपर्लर्निंग Video का ऑप्शन भी दिखाई दे रहा होगा यहां पर आपको लास्ट 28 दिनों से भी ज्यादा अर्निंग Video की लिस्ट दिखाई देती है।
इस तरह से आप हमारी इस जानकारी को फॉलो करने के बाद Youtube Studio Application से अपने Youtube Chennal की अर्निंग कितनी हो रही है और लास्ट के दिनों में कितनी हुई है इसके बारे में चेक कर सकते हैं।
Read more – bluetooth-se-internet-kaise-share-kare
अंतिम शब्द
दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह Post पसंद आई होगी आज भी इसको इसकी सहायता से हमने आप लोगों को Youtube Studio Application के बारे में जानकारी दी है। हमने आपको बताया है कि Youtube Studio Application क्या है और आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। अगर आपको हमारी यह Post पसंद आती है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।