Gaming Id क्या होती है? और इसे कैसे बेचे? 2022
Gaming Id क्या है?
नमस्कार दोस्तों हम और आप जैसे लोगों में से बहुत सारे लोग Gaming के शौकीन होते हैं कोई Game खेल कर अपना समय व्यतीत करता है तो कोई किसी अन्य चीज में तो आपने अक्सर देखा होगा कि फेसबुक, यूट्यूब इत्यादि प्लेटफार्म पर हमेशा Game लाइव स्ट्रीम होते रहते हैं और आपने यह भी देखा होगा कि बहुत सारे लोग जो Gaming Account होते हैं उनको बेच देते हैं शायद आपको यह विश्वास नहीं हो रहा हो कि Game की id भी बेचते हैं लेकिन कैसे?
तो दोस्तों यह बात बिल्कुल सच है यदि आपको नहीं पता है कि Gaming Account या id का अर्थ क्या होता है और हम Game की id कैसे बेच सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं तो फिर मेरी यह पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ना क्योंकि यहां पर मैं आपको पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप सरल और हिंदी भाषा में बताऊंगी ताकि यदि आपको भी कोई पब्जी, फ्री फायर इत्यादि किसी भी Game को खेलते हैं और आपके पास एक id है तो आप उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं हां यह तो जानते हैं कि आखिर Gaming Account क्या होता है।
Gaming Id क्या है?
किसी भी Game में हर एक User का अपना एक Account होता है उसकी एक पहचान id होती है जिससे Game या एप्लीकेशन में उसके सभी डाटा को स्टोर किया जाता है कि एक Gaming Account के बारे में बहुत सारे विनिंग कार्ड्स, कॉइन, Ranking, Score इत्यादि हो सकते हैं जो कि Gaming User को खेलने के बाद मिलते।
यदि हम Gaming Account का अर्थ समझाएं तो आसान से शब्दों में आपके बैंक Account की तरह ही कार्य करता है जिससे आपकी पर्सनल डिटेल्स जैसे कि आपका नाम एड्रेस Account नंबर पैसे इत्यादि होते हैं ठीक उसी प्रकार से किसी भी Game में अलग-अलग Games का एक id होती है आपके Account नंबर की तरह ही जिसमें कॉइन, Score, Ranking इत्यादि होती हैं।
आपने यह तो जरूर सुना होगा कि Gaming Id लोग बेचते भी है क्योंकि यह वैल्यूबल होती है और इसी लिए मूल्यवान भी हो सकती है क्योंकि किसी भी पार्टीकूलर Game में किसी Games की इतनी अच्छी Ranking नहीं होती है हर एक Account में विनिंग कार्ड्स कॉइन इत्यादि नहीं होते हैं जिस वजह से लोग Gaming Account को भी खरीदते हैं।
Gaming Account क्यों खरीदते हैं?
अब आप ऊपर के पैराग्राफ में Gaming Account का अर्थ समझ गए हैं तो अब आपकी मन में यह सवाल तो निकल कर जरूर आया होगा कि आखिर लोग Gaming Id क्यों करी देते हैं जो लोग इस Account को खरीदते हैं उनको क्या फायदा मिलता है तो दोस्तों देखिए यूट्यूब से शुरू इंस्टाग्राम इत्यादि बहुत सारी पॉपुलर प्लेटफार्म आज के समय में लोगों द्वारा काफी जगह पसंद किए जाते हैं और उन पर लाइवस्ट्रीम करते हैं जिसके द्वारा वह पैसे कमाते हैं।
अब वो लोग प्रोफेशनल होते हैं तो प्रोफेशनल दिखने के लिए प्रोफेशनल id भी होनी चाहिए जिससे बहुत ज्यादा Ranking भी मिलती है यदि आप पब्जी, फ्री फायर, लूडो, कैरम इत्यादि कोई भी Game खेलते हैं तो आपने अक्सर देखा होगा कि Game खेलने की वजह से कॉइन मिलते हैं आपके इस को बढ़ते हैं Ranking मिलती है जिसकी वजह से Gaming Account प्रोफेशनल बन जाता है।
अब आप लोग यह सोच रहे होंगे कि कोई नए Gameर्स नए Gaming Account से लाइव स्ट्रीम करता है तो उसे देखना कोई पसंद करेगा नहीं भी वहीं पर जो व्यक्ति प्रोफेशनल id से लाइव स्ट्रीमिंग करता है जिसकी Ranking काफी अच्छी होती है सब लोग उसी को देखते हैं जिस कारण से लोग अधिक से अधिक पैसे कमाते हैं।
Gaming Id क्या होती है? और इसे कैसे बेचे? 2022
परंतु एक प्रोफेशनल Gaming Account इतनी आसानी से नहीं बन पाते हैं उसके लिए हमें मेहनत करनी पड़ती है हर दिन हम Game खेलने पड़ते हैं तब जाकर id की Ranking इंप्रूव होती है तो ऐसे में जो बड़ी-बड़ी Gameर्स होते हैं वह अपना टाइम Score को बढ़ाने ममें नहीं लगाते यही वजह है कि लोग Gaming Account खरीदते हैं।
खुद की Gaming Id बनाकर कैसे बेचे?
दोस्तों यदि आप लोगों को भी Game खेलना पसंद है और Gaming Id भेज कर आप लोग भी पैसे कमाना चाहते हैं तो यह भी आपके लिए पैसे कमाने का एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है इसके लिए आपको Gaming Account बनाना होगा और उसमें अच्छी Ranking पानी होगी जब आप अच्छा Score प्राप्त कर लेते है तो उसके बाद आप बड़ी आसानी से अपनी Gaming Id ऑनलाइन बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
सबसे पहले वाला तरीका है आप जो भी Game खेलते हैं उसमें कुछ ना कुछ कीमत तो मिलती ही है जैसे पब्जी के बारे में बात की जाए तो उसमें जब आप अधिक से अधिक खेलते हैं तो WP बढ़ता है इसके अतिरिक्त शर्ट, पैंट, कार, बंदूक इत्यादि बहुत रिवॉर्ड के तौर पर मिलता है आप चाहे तो पब्जी Game की id भी बेच सकते हैं।
Gaming Id क्या होती है? और इसे कैसे बेचे? 2022
दूसरे तरीके के बारे में बात की जाए तो आप फेसबुक के किसी भी Gaming ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं वहां पर आप Gameर्स से जैसे-जैसे मिलते हैं उनसे बात करेंगे तो वह खुद आपको कांटेक्ट करेंगे वैसे तो कोई तरीका नहीं है जहां आप इसे बेच सकते हैं आप लोगों को खुद ही कांटेक्ट करने पड़ेंगे ऐसा लोग केवल आपको Gaming कम्युनिटी जैसे टेप्टेप, फेसबुक Gaming ग्रुप इत्यादि में मिलते हैं।
लेकिन एक बात का हमेशा ध्यान में रखना है कि जब आप अपनी Game id को बेचे तो उसमें अपना मोबाइल नंबर पर्सनल डिटेल्स को रिमूव कर दें ताकि आपकी प्राइवेसी को कोई भी खतरा ना हो तो दोस्तों यह तरीका था हमारा Gaming Account बेचकर पैसे कमाने का मुझे पूरी उम्मीद है आपको यह तरीका जरूर पसंद आया होगा।
Read more – youtube-studeo-app-kya-hai
निष्कर्ष
तो दोस्तों इस पोस्ट के द्वारा मैंने आपको बताया है Gaming Account क्या है और इसे बेच कर पैसे कैसे कमाए 2022 और इसके बारे में मैंने आपको संपूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान की है और किसी भी Game में एक User id होती है जिसके अंदर बहुत सारा डाटा रहता है जिसके द्वारा आप पैसे कमा सकते हैं।
तो मुझे पूरी उम्मीद है आपको मेरी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी यह मेरा Account क्या है अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगती है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया Account पर शेयर करें और आपको कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपकी पूरी हेल्प करेंगे।