Android App Ka Data Clear Kaise Kare

किसी भी Android App का Data Clear कैसे करें? 2022 

Android App Ka Data Clear Kaise Kare

Mobile की किसी भी Android App का Data Clear कैसे करें?

नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं कि किसी भी एंड्रॉयड Application का Data Clear कैसे कर सकते हैं क्योंकि आज के समय में हर घर में एक ना एक देखने को मिल जाता है और यह हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है और हमारे कई सारे काम और अधिक आसान हो जाते है तो ऐसी स्थिति में Mobile के बिना लाइफ बोर होने लगती है और कुछ भी काम करने का दिल नहीं करता है क्योंकि Mobile एक प्रकार से आदत बन जाता है।

आज Mobile फोन जिस Feature के साथ लॉन्च किए जा रहे हैं वह लोगों को अपनी तरफ काफी ज्यादा अट्रैक्टिव कर रहे हैं लेकिन Mobile कितना भी महंगा या इनपेंसिव क्यों ना हो लेकिन हर Mobile फोन का इस्तेमाल अच्छी तरह से करने के लिए उसके स्टोरेज का विशेष ध्यान रखना पड़ता है क्योंकि जब आपके Mobile फोन का स्टोरेज भर जाता है तो Mobile अच्छी तरह से काम करना बंद कर देता है।

किसी भी Android App का Data Clear कैसे करें? 2022

जो भी व्यक्ति एंड्राइड Mobile फोन को यूज करता है तो सबसे पहले उसके पास में एक फ्रेंड लिस्ट होती है बाकी सब कुछ बाद में देखता है इसीलिए सभी अपने अंडर Mobile फोन में कवर स्क्रीन कार्ड आदि लगाकर उसे सुरक्षित रखते हैं परंतु Mobile के इंटरनल सिस्टम को सुरक्षित रखने पर कोई विशेष ध्यान नहीं देता है इस वजह से अच्छी सी अच्छा Mobile फोन भी हैंग और गर्म होने लगता है।

यदि देखा जाए तो Mobile फोन हैंग और गर्म होने की सबसे मुख्य दो कारण बताए जाते हैं जो कि सबसे अधिक डिपेंड करते हैं कि आपके Mobile फोन की रैम और दूसरी यह कि आपकी Mobile फोन का स्टोरेज कितना है जितना अधिक रैम और फोन का स्टोरेज को फ्री रखेंगे उतना ही कम आपका Mobile फोन हैंग होगा।

रोज तो इन सबको फ्री रखने के लिए आपको अपने Mobile में केवल एंडॉयड Application होते हैं और जिन्हें आप रोजाना इस्तेमाल करते हैं बाकी फालतू के Application को आप डिलीट मार देते हैं यदि आप अपने Mobile के स्टोरेज से अधिक Application इनस्टॉल करते हैं तो आपका स्टोरेज भर जाता है इसीलिए जो काम की Application है उनको ही डाउनलोड करना चाहिए बाकियों को नहीं।

किसी भी Android App का Data Clear कैसे करें? 2022

एप्स से अधिक एप्स अपने Mobile फोन में इंस्टॉल ना करें और जितने भी एप्स इंस्टॉल किए हैं वह एसडी कार्ड में करें इसके साथ ही साथ अपने Mobile फोन के स्टोरेज को कम से कम 40% तक खाली रखें फिर आपका Mobile फोन बिल्कुल भी हैंग नहीं होगा।

अपने Data को Clear रखने के लिए मैं यहां पर एक ऐसी ट्रिक बताने जा रही हूं जिसके माध्यम से आप अपने स्टोरेज को खाली रख सकते हो क्योंकि बहुत सारे लोगों को पता ही नहीं होता है कि अपने Mobile के स्टोरेज को कम कैसे किया जाता है इसीलिए मेरी यह पोस्ट आपकी बहुत ही काम की हो सकते हैं यदि आप इसे पढ़ना चाहेंगे तो।

एंड्राइड एप्स का Data Clear कैसे करें?

किसी भी Mobile की Application की हिस्ट्री और Data Clear करने के बाद में आपकी Mobile की स्पीड तेज हो जाती है इसके अतिरिक्त आपको और भी कई सारे फायदे मिलते हैं जैसे आप का Mobile कम गर्म होता है और हैंग नहीं होता है इसीलिए 5 या 10 दिनों के बाद आपको अपने Mobile के Application का Data Clear करते रहना चाहिए।

दोस्तों जब भी आप किसी भी Application की हिस्ट्री को Clear करने के लिए जाते हैं तो Application में जो अकाउंट टाटा और कुकीज़ होती है वह सारी डिलीट हो जाती है अकाउंट डिलीट होने का आते यह है कि आपका अकाउंट Application से लॉगआउट हो जाता है उसके बाद आपको दोबारा से उस अकाउंट में लॉग इन करना पड़ता है तो इस प्रकार आपको कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है यह समझ लो आपने उसे दोबारा से इंस्टॉल किया है और दुबारा से अकाउंट बनाना होता है।

कल्पना कीजिए कि आप ने किसी Application से लॉग आउट कर दिया है और आप उसमें लॉग इन नहीं हो पा रहे हैं तो स्त्री का इस्तेमाल करके आप अपनी उसी वाले अकाउंट से लॉगइन कर सकते हैं।

Note : Application की हिस्ट्री Data Clear करने के लिए आपको केवल उन Application से लॉगआउट होगा जिन Application को डाउनलोड करने के बाद आप अपने Mobile में इंस्टॉल किया है जो एप्स Mobile में पहले से इंस्टॉल थे जैसे प्ले स्टोर जीमेल ईमेल इत्यादि इनमें से आप नहीं होंगे।

किसी भी Android App का Data Clear कैसे करें? 2022

किसी भी Application का Data Clear करने के लिए मैं यहां पर कुछ स्टेप्स माध्यम से आपको बता रही हूं कि आपको क्या-क्या करना पड़ेगा ताकि आप बड़ी आसानी से अपने Application का Data Clear कर सके क्योंकि बहुत सारे लोग वैसे ही बता देते हैं और आपकी समझ में कुछ भी नहीं आता है और कई कई बार आपसे गलत करवा देती हैं जिससे आपके Mobile फोन को हानि पहुंचती है।

Step 1

तो दोस्तों इस के लिए सर्वप्रथम आपको अपने Mobile फोन को ओपन करना है और Data ऑन करने के बाद में सेटिंगAndroid App को ओपन करना है।

Step 2

सेटिंग के अंदर जाने के बाद में आपको वहां पर ऐप्स या एप्स मैनेजर का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें।

Step 3

एक बार जब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा उसमें आपके Mobile फोन में जितने भी Application होंगे वहां पर दिखाई देने लगेंगे अब आपको जिस Application का Data या हिस्ट्री Clear करनी है उस पर क्लिक करें।

Step 4

एप पर क्लिक करने के बाद में आपकी Mobile फोन में एक और प्लीज ओपन होगा उसमें एक Clear Data का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसे सिलेक्ट करें।

Step 5

क्लियर Data वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात Mobile में एक वार्निंग शो दिखाई देगी वहां पर आपको कैंसिल और ओके दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे तो इनमें से आपको ओके पर क्लिक करना है।

इस प्रकार आपके Application की हिस्ट्री Clear हो जाएगी आपका Mobile बिल्कुल उसी तरह से हो जाएगा जैसा आपने फर्स्ट टाइम यूज़ किया था और उस Application मैं आपको दोबारा से लॉगिन करना पड़ेगा।

Read more – video-dekhkar-paise-kaise-kamaye

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस प्रकार आप किसी भी Application के Data को Clear कर सकते हैं यहां पर मैंने आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी दी है और Mobile की Application का Data Clear करने के कारण भी बताए हैं इसीलिए मुझे पूरी उम्मीद है आपको मेरी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आती है और आपके लिए सहायक रहती है तो इसे अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करना।

Leave a Comment