Affiliate Marketing Kaise Kare

बिना Website के Affiliat Marketing कैसे करें? 2022

Affiliate Marketing Kaise Kare

नमस्कार दोस्तों आज के समय में पैसे कमाना बहुत ज्यादा मुश्किल हो गया है और कोई भी नौकरी पाने के लिए हमें बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है फिर भी नौकरी की कोई उम्मीद नहीं होती है कि नौकरी 100% लग जाएगी इसीलिए आज के समय में आप नौकरी के मुकाबले ऑनलाइन काम करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो आज आपको इंटरनेट पर एक नहीं हजारों की संख्या में ऑनलाइन काम मिल जाएंगे जिनसे आप घर बैठे बैठे लाखों पैसे कमा सकते हो आज मैं आपको उन्हीं में से एक तरीका बताऊंगी जिससे आप घर बैठे ही पैसे कमा सकते हो।

जी हां दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं Affiliat Marketing के बारे में आज ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका बन चुका है और Affiliat Marketing कर के बहुत सारे लोग महीने के लाखों कैसे घर बैठे कमा रहे हैं और ऐसी लेख Marketing करने के लिए सबसे बेहतरीन तरीका Website होता है।

बिना Website की Affiliate Marketing कैसे करें?

परंतु बहुत सारे लोगों के पास Website नहीं होती है और Website रेगुलर बेसिस पर कंटेंट लिखना होता है तो वह सारे लोग Website नहीं बनाना चाहते हैं और Affiliat Marketing भी करना चाहते हैं तो ऐसे में सभी लोगों के मन में प्रश्न आता है कि हम बिना Website के Affiliat Marketing कैसे कर सकते हैं अगर कर सकते हैं तो कैसे?

सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि बिना Website के भी आप Affiliat Marketing कर सकते हैं और घर में भी अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं तो चलिए जान लेते हैं कि बिना Website की हैसियत Marketing कैसे कर सकते है और कौन-कौन से तरीके हैं Website किया तेरे प्यार की रेट मार्केट करने के लिए तो आज मैं आपको यहां पर ऐसे 5 तरीके बताने जा रही हूं जिनसे आप बिना Website के वीआईपी रेट Marketing कर पाओगे और अच्छा पैसा पैसा कमा पाओगे।

Affiliat Marketing क्या है

दोस्तों यहां पर मैं आपको ऐसे 5 तरीकों के बारे में बताऊंगी जिनसे आप बिना Website के बी एफ बी लेट Marketing कर सकते हो।

1) Affiliat Marketing फ्रॉम यूट्यूब

दोस्तों आज के समय में सबसे बेहतरीन तरीका यूट्यूब को माना जाता है Affiliat Marketing करने के लिए आज अनेक उन लोग यूट्यूब के माध्यम से अपनी एक Marketing करके महीने के लाखों पैसे कमा रहे हैं यूट्यूब के माध्यम से बस आपको किसी प्रोडक्ट के बारे में बताना होता है और जिस प्रोडक्ट का आप Affiliat Marketing करना चाहते हैं यदि आपके पास Website नहीं है तो आपके लिए Affiliate Marketing करने के लिए यूट्यूब बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

आपने बहुत बार देखा होगा कई सारे यूट्यूब पर से किसी प्रोडक्ट के बारे में बताते हैं और फिर कहते हैं कि लिंक डिस्क्रिप्शन में दी गई है आप उस पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीद सकते हैं तो बिना Website बनाए हुए Affiliat Marketing करने का बेहतरीन तरीका यूट्यूब को माना जाता है जहां से आप Affiliate Link डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दे सकते हैं और यूट्यूब वीडियो के माध्यम से Affiliat Marketing कर सकते।

2) Quora: Quora के द्वारा Affiliat Marketing करें

दोस्तों इस Website को सवाल-जवाब वाली Website के नाम से जाना जाता है जिन पर बहुत सारे लोग अपना प्रश्न रखते हैं और कई प्रोफेशनल और Expert Quora Website पर होते हैं और उन सवालों के जवाब देते हैं इस प्रोसेस में बहुत सारे लोगों के द्वारा पूछे जा रहे सवालों का उत्तर देकर उसी उत्तर में प्रोडक्ट की ऐसी डिटेल इनकी भी दे देते हैं और जो भी आपका आंसर पढ़ने के लिए आएंगे वह सकता है कि वह Affiliate Link के माध्यम से उस प्रोडक्ट को खरीद ले Quora का एक एप्लीकेशन भी जारी किया गया है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Quora के द्वारा Affiliat Marketing करने के दौरान आपको केवल यह देखना होगा कि आप के Question के अनुसार कौन-कौन से सवाल हैं जिनका उत्तर देकर आप प्रोडक्ट की Affiliate Link भी दे सकते हैं इस Website पर रोजाना लाखों लोग आते हैं और इनका ट्रैफिक बहुत ज्यादा मिलता है और अच्छा होता है तो आपको Quora Website की Affiliat Marketing करके घर बैठे लाखों पैसे कमा सकते हो।

3) ईमेल मार्केटिंग

आज के समय में अनेकों लोग ईमेल Marketing करते हैं और ईमेल भेजकर Marketing करते हैं और इसे ईमेल Marketing कहा जाता है आपने अक्सर देखा होगा कि जब भी कोई प्रोडक्ट अमेजन ने फिलिप कार्ड के द्वारा खरीदते हैं तो वह समय-समय पर अच्छा सा ईमेल भेजते हैं और ऑफर इत्यादि के बारे में बताते हैं उसी प्रकार आपने यह भी देखा हुआ कि बहुत सारे लोग ईमेल करते हैं जिनमें पीडीएफ या कुछ खरीदने के लिए ईमेल आते हैं तो आप भी अपने Affiliat Marketing प्रोडक्ट को Affiliate Link ईमेल के माध्यम से उन लोगों के साथ भेज सकते हैं।

इस प्रकार आप Affiliat Marketing कर सकती है लेकिन इसमें आपको बहुत सारे लोगों को ईमेल एड्रेस की जरूरत पड़ती है जो आप खरीद सकते हो ऑनलाइन हो सारे ईमेल प्रोवाइडर्स ईमेल bulk में सेल करते हैं Affiliat Marketing करने के लिए।

 4) सोशल मीडिया के द्वारा Affiliat Marketing करें

दोस्तों आज के समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं और Affiliat Marketing करने के लिए सबसे बेहतर तरीका माना जाता है जिनसे आप घर बैठे लाखों कमा सकते हैं Affiliat Marketing कर के बहुत सारे लोग पैसे कमा रहे हैं शायद आपको पता होगा कि आज सबसे अधिक लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं यदि आपका भी कोई सोशल मीडिया अकाउंट या पेज है जैसी फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम पेज टेलीग्राम ग्रुप तो आप के पास बहुत सारे फॉलोअर्स हैं आप भी बड़ी आसानी से Affiliat Marketing कर सकते हो।

Affiliat Marketing सोशल मीडिया के द्वारा कर सकते हो और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो आप को केवल इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पेज बनाना होता है और वहां पर आप प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं और एफिलिएट्स Marketing करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

5) Blog ऑनलाइन पब्लिकेशन Website के द्वारा Affiliat Marketing करें 

दोस्तों आज के समय में ऐसी बहुत सारी Website है जो ब्लॉक ऑनलाइन पब्लिकेशन Website करती है जहां पर आप अपना कंटेंट लिख सकते हो और अपना एस रिलेटेड लिंक भी दे सकते हैं ऐसे Website के द्वारा आप अपने प्रोडक्ट की Affiliat Marketing कर पाओगे।

यदि आपके पास खुद की Website नहीं है और आप Affiliat Marketing करना चाहते हैं तो ऐसे में Website जो आपको Blog लिखने का मौका देती है जैसे Website में जाकर प्रोडक्ट के बारे में लिखकर प्रोडक्ट की Affiliate Link शेयर कर सकते हैं यह Affiliat Marketing करने के लिए Website है Medium.com जिस पर आप अपना कंटेंट लिखकर Affiliate Link दे सकते हो।

तो दोस्तों यहां पर मैंने आपको बिना Website के Affiliat Marketing करने के लिए से 5 तरीके बताए हैं इनमें से जो भी तरीका पसंद आता है आप उस तरीके से माध्यम से Affiliat Marketing कर सकते हो।

Read these – information-technology-kya-hai

इस पोस्ट में क्या सीखा

तो दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है अब आपकी समझ में पूरी तरह से आ गया होगा कि बिना Website के भी हम Affiliat Marketing कर सकते हैं और Affiliat Marketing करने के लिए यहां पर मैंने आपको ऐसे पांच तरीके बताए हैं जो कि रियल में काम करते हैं अगर आपको मेरे यह तरीके पसंद आते हैं तो प्लीज आप भी इन तरीकों का इस्तेमाल करके जरूर देखें ताकि आप लोग भी घर बैठे Affiliat Marketing कर के पैसे कमाए।

तो प्लीज इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जरूर शेयर करें ताकि अन्य लोगों को भी पता चल सके कि हम बिना Website के लिए Affiliat Marketing कर सकते हैं अगर आपको मेरी इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी प्रश्न पूछना हो तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन के माध्यम से पहुंचा सकते हैं।

Leave a Comment