बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम में फ्री यूसी कैसे ले 2022
Battleground Mobile India me free UC Kaise Le ?
नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट के आज के इस बिल्कुल नए फ्रेश आर्टिकल बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम में फ्री यूसी कैसे ले 2022 में। यदि आपके मोबाइल में बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया एप्लीकेशन इंस्टॉलड है और आप बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम खेलना बहुत ज्यादा पसंद करते हो तो आज का यह आर्टिकल स्पेशल आपके लिए है और यह आपके लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी होने वाला है।
जैसा कि आपको पता ही होगा आज कल सभी लोग ऑनलाइन गेम खेलना पसंद करते हैं इन सभी गेम में सबसे पॉपुलर गेम बैटल ब्रांड मोबाइल इंडिया गेम है। इससे पहले सभी लोग पब्जी खेलते थे लेकिन कुछ कारणों की वजह से भारत सरकार ने पब्जी गेम को बैन कर दिया और उसके बाद पब्जी गेम ने ही केवल भारत के लिए बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया नाम से एप्लीकेशन को लॉन्च किया। और आज के समय में बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया बहुत ज्यादा पॉपुलर गेम बन चुका है और सभी लोग इसे अपने मोबाइल में खेलना पसंद करते हैं।
दोस्तों यदि आप अपनी बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम में यूसी प्राप्त करना चाहते हो वह भी बिल्कुल फ्री तो आज का यह आर्टिकल स्पेशल आपके लिए है। आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम में बिल्कुल फ्री में आप यूसी किस तरीके से प्राप्त कर सकते हो या पर हम आपको एक या दो तरीके नहीं बताएंगे बल्कि बहुत सारे तरीके बताएंगे।
battleground mobile India game में uc क्या होती हैं ?
बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में uc एक पैसे की तरह होती है। जिस तरीके से हमें नॉर्मल लाइफ में कोई भी सामान या फिर कोई भी चीज खरीदने के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है उसी सेंड तरीके से बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम में gun skin, कॉस्ट्यूम और भी बहुत सारी चीज को खरीदने के लिए यूसी की जरूरत पड़ती है।
battleground mobile India game mein UC Kaise le 2022
तो चलिए दोस्तों अब हम आपको बता देते हैं कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम में आप फ्री में यूसी कैसे ले सकते हैं यहां पर हम आपको एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरे 4 तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप यूसी ले पाओगे बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम में।
1) यूट्यूब पर यूसी गिवअवे में पार्टिसिपेट करके
दोस्तों यहां पर सबसे पहले तरीका हम आपको बता देते हैं बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम में फ्री में यूसी लेने के लिए वह है यूट्यूब पर यू सी के बारे में पार्टिसिपेट कर के। दोस्तों बहुत सारे ऐसे यूट्यूब पर होते हैं जो अपने सब्सक्राइबर्स के लिए बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम की यूसी और रॉयल पास के गिवअवे करते रहते हैं तो आपको यूट्यूब पर ऐसे चैनल्स को ढूंढना है और कम से कम आठ दस गिवअवे में पार्टिसिपेट करना है। चैनल फाइंड करने के लिए यूट्यूब सर्च बार में फ्री यूसी गिवअवे लिखकर अपलोड फिल्टर टुडे का लगा कर सर्च करें आपको गिवअवे की लेटेस्ट वीडियो मिल जाएंगे। यदि आपका लक अच्छा रहता है तो आपको फ्री में यूसी मिल जाएंगे।
2) पेटीएम अर्निंग एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके फ्री में यूसी कैसे लें ?
फ्रेंड्स ऐसी बहुत सारी एप्लीकेशन हैं जिनकी मदद से आप काफी अच्छा खासा पेटीएम कैश अर्न कर सकते हैं और उसके बाद आप उस पेटीएम केस की मदद से फ्री में यूसी ले सकते हैं। उदाहरण के तौर पर विंजो गोल्ड, गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स, टेस्टमेड और बहुत सारी यूसी अर्निंग एप्लीकेशन भी मौजूद हैं। ऐसी एप्लीकेशन में आपको फ्री पेटीएम कैश मिलता है तथा बहुत सारी एप्लीकेशन में डायरेक्ट यूसी भी मिल जाती हैं। आपको इन एप्लीकेशन को किसी के रेफर कोड से इंस्टॉल करना है तथा अपने दोस्तों के साथ रेफर एंड अर्न कर के बहुत सारा फ्री पेटीएम कैश अर्न करना है और फ्री में यूसी ले लेना है।
3) बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में रीडम कोड से फ्री यूसी कैसे लें ?
मैं आपको बताना चाहूंगा कि ऐसी बहुत सारी वेबसाइट हैं तथा कई सारी यूट्यूब चैनल है जो बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम reedom कोड प्रोवाइड करते हैं। इसमें आपको एक चीज का ख्याल रखना होगा कि आप ही की तरह बहुत सारे लोग फ्री रिडीम कोड लेने के लिए तैयार रहते हैं तो जो सबसे पहले रिडीम कोड का उपयोग करता है उसी को फ्री यूसी मिलती हैं। इसके लिए आपको यूट्यूब और गूगल पर बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया टुडे रीडम कोड लिखकर सर्च करना होता है। वहां पर दिए गए रिडीम कोड को आपको कॉपी करना है और उसको रिडीम कर लेना है। यदि रिडीम कोड ऑलरेडी यूज़ बता रहा है तो आपको और दूसरा रिडीम कोड ढूंढना होगा।
👉 Apni-Photo-Or-Nam-Ka-WhatsApp-Sticker-Kaise-Banaye
4) बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम में टूर्नामेंट खेलकर यूसी कैसे लें 2022
दोस्तों हम आपको बता दें कि आज के समय में ऐसी बहुत सारी एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं जिनमें आप ऑनलाइन टूर्नामेंट खेलकर बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम के लिए फ्री यूसी ले सकते हो। फ्री यूसी ही नहीं ऑफिस में अच्छा-खासा अमाउंट भी कमा सकते हो बस आप एक अच्छे प्लेयर होना जरूरी है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें और सर्च बार में battleground mobile India tournament app लिखकर सर्च करें। इसके बाद ही सा एप्लीकेशन के डाउनलोड अच्छी खासी हो और उसकी रेटिंग अच्छी हो और रिव्यूज बगैरा पढ़ने के बाद उस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें और उसमें ऑनलाइन टूर्नामेंट खेले।
निष्कर्ष :
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया यूसी क्या होती हैं बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम में फ्री में यूसी किस तरीके से ले सकते हैं इसके लिए हमने आपको पूरे 4 तरीके बताएं। हम आशा करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो इसे लाइक करें अपने सभी दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जो लोग बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम में फ्री में यूसी लेना चाहते हैं। धन्यवाद दोस्तों मिलते हैं अगले आर्टिकल में।