अपनी फोटो और नाम का व्हाट्सएप स्टीकर कैसे बनाएं 2022
Apni Photo Or Nam Ka WhatsApp Sticker Kaise Banaye ?
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट के आज के इस बिल्कुल नए और फ्रेश आर्टिकल अपने नाम और अपनी फोटो का व्हाट्सएप स्टीकर कैसे बनाएं 2022 में। दोस्तों यदि आपके मोबाइल में भी व्हाट्सएप एप्लीकेशन है और आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हो तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी होने वाला है। आज हम आपके साथ एक ही यूनिक ट्रिक शेयर करने वाले हैं।
दोस्तों आज के डिजिटल जमाने में सभी के जेब में एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन तो जरूर ही होता है। सभी लोग अपने दोस्त रिश्तेदारो नए नए दोस्तों से कनेक्ट होने के लिए तथा कनेक्टेड रहने के लिए सोशल मीडिया एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं। आज के समय में सबसे ज्यादा पॉपुलर सोशल मीडिया एप्लीकेशन व्हाट्सएप ही है। मेरे अंदाजे से शायद सौ परसेंट में से दो या चार परसेंट लोग ही होंगे जिनके मोबाइल में व्हाट्सएप एप्लीकेशन नहीं होगा नहीं तो आजकल सभी लोग व्हाट्सएप का तो इस्तेमाल जरूर से जरूर ही करते हैं।
दोस्तों व्हाट्सएप एक पॉपुलर एप्लीकेशन है तो उसी के साथ साथ व्हाट्सएप अपने यूजर्स का ध्यान रखते हुए नए नए फीचर्स लांच करता रहता है। हाल फिलहाल में ही व्हाट्सएप के द्वारा लांच किया गया फीचर व्हाट्सएप स्टीकर का था जो कि एक कमाल का फीचर था लेकिन बहुत सारे लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है। आज की शादी कल में हम आपको बताएंगे कि अपने नाम और अपने फोटो का व्हाट्सएप स्टीकर कैसे बनाएं। मैं मानता हूं कि ज्यादातर लोग यह तो जानते होंगे कि व्हाट्सएप पर स्टीकर किस तरीके से भेजते हैं लेकिन यह नहीं पता होगा कि अपने फोटो को और अपने नाम का स्टीकर किस तरीके से भेजा जाता है।
अपनी फोटो का व्हाट्सएप स्टीकर कैसे बनाएं 2022
चली दोस्तों अब जान लेते हैं कि व्हाट्सएप पर अपनी फोटो का स्टीकर किस तरीके से बनाते हैं। अपनी फोटो का व्हाट्सएप स्टीकर बनाने के लिए दोस्तों बहुत सारे एप्लीकेशन उपलब्ध है दोस्तों व्हाट्सएप स्टीकर अपनी फोटो का बनाने के लिए हमें तो स्टेप्स को फॉलो करना पड़ता है। जिसमें सबसे पहले हमें अपने फोटो को पीएनजी फोटो में कन्वर्ट करना होता है यानी कि हमें बैकग्राउंड को हटाना होता है उसके बाद हमें उस पीएनजी फोटो को अपने व्हाट्सएप स्टीकर के रूप में ऐड करना होता है चलिए दोस्तों जानते हैं सारी जानकारी विस्तार पूर्वक।
अपनी फोटो का व्हाट्सएप स्टीकर कैसे बनाएं ?
दोस्तों व्हाट्सएप स्टीकर बनाने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर आपको बहुत सारी एप्लीकेशन देखने को मिल जाएंगे लेकिन हम यहां पर आपको हमेशा सबसे बेस्ट एप्लीकेशन बताते हैं आज के इस आर्टिकल में हम व्हाट्सएप स्टीकर बनाने के लिए sticker.ly एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने वाले हैं। यह बहुत ही लोकप्रिय एप्लीकेशन है इसे 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।
1) सबसे पहले दोस्तों आपको मोबाइल का डाटा ऑन करके गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और sticker.ly लिखकर सर्च करना है और इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल बटन पर क्लिक करके इंस्टॉल कर लेना है।
2) इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करना है जैसे ही आप एप्लीकेशन को ओपन करो गे इसमें आपको कंटिन्यू विद फेसबुक और कंटिन्यू विद गूगल का ऑप्शन देखने को मिलेगा आप जिससे चाहे इस को कनेक्ट कर सकते हो यदि आप चाहो तो इसे skip भी कर सकते हो क्लोज वाले बटन पर क्लिक करके।
3) दोस्तों आपके सामने इस एप्लीकेशन का महल इंटरफेस ओपन हो जाएगा आपको यहां पर बहुत सारे स्टीकर देखने को मिलेंगे अगर आप चाहते हो इनको अपने व्हाट्सएप में यूज करना तो सिंपल से ऐड बटन पर क्लिक करके ऐड कर सकते हो।
4) अपनी फोटो का व्हाट्सएप स्टीकर बनाने के लिए नीचे दिए गए प्लस वाले आइकन पर क्लिक करना है उसके बाद यह एप्लीकेशन आपसे कुछ परमिशन मांग लेगी तो सारी परमिशन आपको अलाउ कर देनी है।
5) आप जैसे ही प्लस वाले बटन पर क्लिक करोगे और परमिशन दे दोगे तो यहां पर आपको दो ऑप्शन शो होंगे animated or regular का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आपको सिम्पल से रेगुलर वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
6) इसके बाद आपके मोबाइल की गैलरी ओपन हो जाएगी और आपको यहां पर उस फोटो को सेलेक्ट कर लेना है जिस फोटो का आप व्हाट्सएप स्टीकर बनाना चाहते हो।
7) अब यहां पर आपको अपने चुने हुए फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करना होगा तो सिंपल से नीचे दिए गए ऑटो बटन पर क्लिक कर दें आपका बैकग्राउंड रिमूव हो जाएगा कि आप चाहो तो मैनुअली भी रिमूव कर सकते हो।
8) दोस्तों यदि आप चाहो तो अपनी फोटो के साथ में कोई इमोजी या फिर अपना नाम भी डाल सकते हो आपको नीचे टेक्स्ट और यह मुझे का ऑप्शन देखने को मिल जाता है।
9) इसके बाद सिंपल से आपको नेक्स्ट वाले बटन पर क्लिक करना है और आपके सामने न्यू पैक और क्रिकेटर का नाम डालने के लिए बोला जाएगा दोनों चीज डालने के बाद क्रिएट स्पीकर पर क्लिक करें।
10) दोस्तों यहां पर आपके फोटो का व्हाट्सएप स्टीकर बन चुका है और नीचे दिए गए ऐड टू व्हाट्सएप वाले बटन पर क्लिक करके इस स्पीकर को अपने व्हाट्सएप में ऐड कर लें और इसके बाद आप इसको किसी को भी भेज पाओगे व्हाट्सएप पर।
अपने नाम का व्हाट्सएप स्टीकर कैसे बनाएं ? 2022
तो चलिए दोस्तों अब हम आपको बता देते हैं कि आप अपने नाम का व्हाट्सएप स्टीकर किस तरीके से बना सकते हो हम आपको आपकी फोटो का व्हाट्सएप स्टीकर बनाना ऑलरेडी बता चुके हैं।
यहां पर अच्छी बात यह है कि आपको अपने नाम का स्टीकर बनाने के लिए कोई और एप्लीकेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी जो आपने अभी एप्लीकेशन फोटो का स्टीकर बनाने के लिए यूज़ की sticker.ly उसी का उपयोग कर पाओगे।
👉 instagram-username-change-kaise-kare
1) दोस्तों हमने आपको ऊपर फोटो से व्हाट्सएप स्टीकर बनाना सिखाया सबसे पहले उन्हीं 5 स्टेप्स को फॉलो करें। Open App>Click on + Icon> Click on Regular .
2) यहां पर दोस्तों आपके मोबाइल की गैलरी ओपन हो जाएगी नीचे देखोगे तो आपको तीसरे नंबर पर टेक्स्ट का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको सिमपल से उसी पर क्लिक कर देना है।
3) अब दोस्तों आपके सामने एप्लीकेशन के द्वारा दिए गए कुछ डिफॉल्ट स्टीकर ओपन हो जाएंगे अभी आप उन पर अपना नाम डालकर नेक्स्ट करना चाहते हो या फिर अपना खुद का मैनुअली बैकग्राउंड लेना चाहते हो वह सेलेक्ट करें।
4) यहां पर आपको ऑलरेडी से कुछ ना कुछ नाम लिखा हुआ मिलेगा सिंपल से आपको उसको हटाकर अपना नाम डाल देना है और नेक्स्ट वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
5) अब दोस्तों फिर से आपको फोटो से व्हाट्सएप बनाने वाली ऊपर बताई गई ट्रिक्स 9 से आगे के सारे स्टेप्स को फॉलो करना है। इसके बाद आप अपने नाम के स्टीकर को अपने व्हाट्सएप में ऐड करें और आप अपने नाम के व्हाट्सएप स्टीकर को किसी को भी भेज पाओगे।
निष्कर्ष :
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी व्हाट्सएप पर अपनी फोटो का स्पीकर कैसे बनाएं तथा व्हाट्सएप पर अपने नाम का स्टीकर कैसे बनाएं इत्यादि जानकारी काफी पसंद आई होगी। यदि आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो इसे लाइक करें अपने सभी दोस्तों के साथ व्हाट्सएप पर और व्हाट्सएप ग्रुप में इस आर्टिकल को जरूर से जरूर शेयर करें। यदि आपको कोई समस्या होती है तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पहुंच सकते हो हम जल्द से जल्द आपका रिप्लाई करने की कोशिश करेंगे। धन्यवाद दोस्तों मिलते हैं अगले आर्टिकल में।