Bluetooth से Internet कैसे Share करें? 2022
Bluetooth से Internet Share कैसे करें?
नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में आपका तहे दिल से स्वागत करते हैं और यहां पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि हम अपने एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल या फिर कंप्यूटर में Bluetooth से Internet कैसे Share करें 2022 में उसके बारे में बताने वाली है यदि आप लोग भी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो मेरी इस पोस्ट को आखरी तक जरूर पढ़ना
आपने कभी ना कभी वाईफाई और हॉटस्पॉट के माध्यम से Internet के बारे में जरूर सुना होगा कि किस प्रकार Share किया जाता है जरूरत पड़ने पर करतेभी होंगे लेकिन क्या आप कभी यह सोच सकते हैं कि Bluetooth के द्वारा हम Internet भी Share कर सकते हैं।
यदि आपको कभी भी अपने हॉटस्पॉट के द्वारा Internet Share करने में कोई परेशानी आती है या फिर आपने किसी भी वाईफाई को कनेक्ट करके रखा है और उस वाईफाई कनेक्शन के द्वारा किसी के साथ डाटा Share करना चाहते हैं तो कैसे करेंगे आइए तो आज हम इसके बारे में जानेंगे।
Bluetooth Internet से Share कैसे करें?
दोस्तों हम आपको विस्तार से समझाएंगे की Bluetooth टैथरिंग क्या है और Bluetooth टैथरिंग के द्वारा हम एक डिवाइस इस दूसरी डिवाइस में डाटा Share किस प्रकार कर सकते हो।
दोस्तों Bluetooth एक ऐसी टेक्नोलॉजी होती है जिसके द्वारा हम किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के अंदर डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं और इसके माध्यम से मिलने वाले टैथरिंग फीचर को इनेबल कर की है एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में डाटा भी Share कर सकते हैं।
Bluetooth के द्वारा आपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल से स्पीकर जैसे डिवाइस को जरूर कनेक्ट किया होगा लेकिन आज इस पोस्ट के द्वारा मैं आपको बताऊंगी कि Internet Share कैसे करते हैं।
Bluetooth से Internet Share कैसे करें?
दोस्तों जिस तरीके से आप एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस में वाईफाई और हॉटस्पॉट से Internet Share करते हैं इसी तरीके से आज हम आपको Bluetooth के द्वारा डाटा Share कैसे करते हैं इसके बारे में बताएंगे और इस तरीके से डाटा Share करना सीख जाएंगे यह बहुत ही आसान प्रोसेस है तो चलिए अगर हम आपको पहले Bluetooth के द्वारा एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में डाटा Share करने के बारे में सिखाएंगे।
यहां पर हम दो मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले हैं इसीलिए जिस मोबाइल से डाटा Share करेंगे उसको Phone 1 नाम देंगे और जिस मोबाइल में डाटा Internet यूज करेंगे उसको Phone 2 का नाम देने वाले हैं जिससे समझने में आसानी हो जाए।
किंतु इससे पहले एक बात का विशेष ध्यान रखें जिस मोबाइल से Internet Share करना है उसमें अपना डाटा चालू रखना है यानी ऑन करें और हमारे Phone 1 में पहले से डाटा ऑन है इसके बाद आगे बताएं स्टेप्स को फॉलो करें।
Step 1
सबसे पहले आपको Phone 1 जिससे Internet Share करने वाले हैं और Phone 2 जिसमें Internet चलाना है दोनों में Bluetooth ऑन कर ले और Bluetooth के द्वारा दोनों से डिवाइस आपस में कनेक्ट करें।
Step 2
इसके बाद Phone 1 जिस मोबाइल से Internet Share करना चाहते हो उसमें सेटिंग में जाएं और पोर्टेबल हॉटस्पॉट या फिर आदर वायरलेस कनेक्शन के ऑप्शन में जाकर Bluetooth टैथरिंग ऑप्शन को इनेबल करें
Bluetooth से Internet कैसे Share करें?
Step 3
जब आप दोनों ही डिवाइस को आपस में कनेक्ट कर लेंगे उसके बाद Phone 2 जिसमें Internet चलाना है इसमें सेटिंग में जाना है और Bluetooth वाले ऑप्शन के अंदर जाने के बाद वहां पर आपको कनेक्टेड डिवाइस दिखाई दे रहा होगा यानि Phone 1 उसके नाम पर क्लिक करें।
Step 4
उसके पश्चात आपको Internet एक्सेस या फिर Internet कनेक्शन Sharing का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा इसे ऑन या इनेबल करें।
कितनी फीस कंप्लीट करने के बाद Phone 1 से Phone 2 में Internet चलने लगेगा तो दोस्तों अब आपको समझ में आ गया होगा कि बिना वाईफाई हॉटस्पॉट के Internet कैसे Share कर सकते हैं।
Bluetooth से लैपटॉप में Internet कैसे चलाएं?
तो दोस्तों मोबाइल में Bluetooth के द्वारा Internet कैसे चलाएं इसके बारे में मैंने आपको ऊपर तरीका बता दिया है लेकिन अगर आप मोबाइल से Bluetooth के द्वारा लैपटॉप में Internet यूज करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप और मोबाइल के Bluetooth के द्वारा आपस में पेयर करना है।
उसके पश्चात आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाएं फिर आपको पोर्टेबल हॉटस्पॉट या फिर आदर्श वायरलेस कनेक्शन के ऑप्शन में जाने के बाद Bluetooth टैथरिंग ऑप्शन को इनेबल करें।
बस हो गया अब आपके मोबाइल से लैपटॉप के अंदर Internet चलने लग जाएगा लेकिन ध्यान रहे कि आपके मोबाइल में पहले से ही Internet कनेक्शन और होना चाहिए।
दोस्तों यदि आप Bluetooth से कंप्यूटर में Internet चलाना चाहते हैं तो यहां पर मैं आपको यही सलाह दूंगी कि इसके लिए पहले आपको कंप्यूटर के लिए Bluetooth Adapter खरीदना होगा क्योंकि कंप्यूटर में आपको Bluetooth का ऑप्शन नहीं मिलता है।
Read Also – Battleground-mobile-Indigame-mein-free-UC-kaise-len
Conclusion
तो दोस्तों इस प्रकार अब आप जान गए होंगे कि Bluetooth से Internet कैसे Share करें या Bluetooth के द्वारा हम एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में Internet कैसे चला सकते हैं अगर फिर भी आपको Internet Share करने में कोई भी दिक्कत आती है तो नीचे कमेंट करके हमें बता सकते हैं हम आपकी हेल्प करेंगे।
यदि आपको मेरी है जानकारी अच्छी लगती है तो इसे अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर Share करना जिससे कोई भी व्यक्ति जरूरत पड़ने पर Internet Share कर सके आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे नेक्स्ट पोस्ट में।