Crypto Treding Kya Hai

Crypto Treding क्या है? Top 5 Apps for Crypto Trading in India

Top 5 Apps for Crypto Trading in India

नमस्कार दोस्तों पिछले कुछ वर्षों से भारत में बहुत सारे लोग Crypto Currency में Invaste करना चाहते हैं क्योंकि Crypto Currency ने अपने निवेशकों को और बेहतर रिटर्न दिया है Bit Coin की सफलता के बाद कई सारे Crypto Currency शुरू हो गई हैं और उन्होंने अपने निवेशकों को रात और रात तक अच्छा खासा रिटर्न दिया है जिससे उन्हें इसके अंदर निवेश करने में काफी ज्यादा लाभ मिल रहा है।

हालांकि भारत में ऐसी बहुत सारी लोग हैं जो Crypto Currency में निवेश करना चाहते है लेकिन उन्हें इसके बारे में अच्छी खासी जानकारी ना होने की वजह से निवेश नहीं कर पाती है इसीलिए आज की इस पोस्ट के माध्यम से खासकर में उन लोगों को बताने जा रही हूं कि Crypto Treding क्या होता है और इसे कैसे करें इसके साथ ही साथ हम आपको यह भी बताएंगे कि भारत में Crypto Treding करने के लिए कौन से बेस्ट एप्लीकेशन रहेंगे।

Crypto Treding क्या होता है?

दोस्तों यदि आप लोग Stok Market में निवेश करते होंगे तो आपको स्टॉक Trading के बारे में अच्छे से जानकारी भी होनी चाहिए किसी भी प्रकार से Crypto Currency में निवेश करना है Crypto Treding कहा जाता है Crypto Treding करने के लिए भारत में आपको बहुत सारे प्लेटफार्म मिल जाएंगे जो नए नए लांच किए गए हैं जिसमें Crypto एक्सचेंज भी दी गई है यहां पर आपको अलग-अलग प्रकार से Crypto Currency में निवेश करने की सुविधा मिलती हैं।

हर अलग-अलग प्लेटफार्म पर न्यूनतम निवेश की सीमा तय की जाती है Crypto Treding Platform की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि जहां पर आप एक ही यूनिट की कीमत की वजह से भी निवेश कर सकते हैं इसमें यह आवश्यक नहीं है कि आपको एक यूनिट खरीदने की बाध्यता हो क्योंकि कई सारे Crypto Currency के एक यूनिट की कीमत लाखों रुपए में होती है।

Crypto Treding कैसे करें?

यदि आप लोग Crypto Treding करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी एक Crypto Treding Platform को सेलेक्ट करना होगा Crypto एक्सचेंज Platform आपको Crypto Treding करने की सुविधाएं प्रोवाइड कराते हैं इस प्लेटफार्म पर आपको अलग-अलग प्रकार के Crypto Currency की जानकारी मिलती है और इसके अतिरिक्त उनमें निवेश करने की सुविधा भी दी जाती है इतना ही नहीं यहां पर आपको हर Crypto Currency की वर्तमान कीमत और पिछली कीमत के साथ साथ उतार-चढ़ाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाती है।।

बहुत सारे Crypto Treding Platform अपने निवेशकों के लिए विशेषज्ञों द्वारा सबसे बेहतरीन Crypto Currency में निवेश करने की जानकारी प्रोवाइड करते हैं और इसके अतिरिक्त उनमें निवेश करने की पूरी प्रक्रिया भी बताई जाती है यहां पर आप Crypto Currency से संबंधित सभी प्रकार का डाटा हासिल कर सकती है ताकि आपको निवेश करने में किसी भी तरह की दिक्कत ना हो 

Crypto एक्सचेंज में Trading करने के लिए आपको सबसे पहले किसी एप्लीकेशन को सिलेक्ट करो उसमें अपना अकाउंट रजिस्टर करना है रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रोसेस के दौरान आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी के साथ अगर बैंक डीटेल्स जानकारी भी देनी है इन सभी जानकारी देने के बाद आपकी केवाईसी प्रोसेस पूरी हो गई और उसके बाद आप किसी भी Crypto करंसी में निवेश कर सकते हैं या Crypto Treding स्टार्ट कर सकते हैं।

इंडिया में Crypto Treding करने के लिए 5 बेस्ट ऐप

हमारे भारत के अंदर Crypto Treding करने के लिए पैसा रि Platform लांच किए गए हैं जिस प्रकार से आप को बड़ी आसानी से स्टॉक Trading कर सकते हैं ठीक उसी प्रकार से Crypto Treding भी की जा सकती है नीचे हम आपको कुछ भारत के बेस्ट रिपोर्ट राइटिंग एप्लीकेशन के बारे में बता रहे हैं।

1) CoinDCX

इंडिया में Crypto Coin के लिए Coin DCX बहुत ही बेहतरीन और लाजवाब प्लेटफार्म है यहां पर आप बड़ी ही आसानी से 200 से अधिक Crypto Coin में निवेश करने की सुविधा मिलती है इस एप्लीकेशन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां पर कोई भी नौसिखिया व्यक्ति बड़ी आसानी से किसी भी Crypto Coin को खरीद सकता है और उसे बेच भी सकता है इस एप्लीकेशन में पैसे जमा कराने के लिए कई सारी पेमेंट स्कीम दी गई है जिनमें से क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग यूपीआई इत्यादि शामिल किए हैं।

पहले यूपीआई के माध्यम से ही भुगतान कर Crypto खरीदा जा रहा था लेकिन अब नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा सभी भारतीय Crypto एक्सचेंज में यूपीआई से लेनदेन पर पूर्णता रोक लगा दी गई है इसका अर्थ यह है कि यूपीआई की सर्विस किसी भी निवेशक को अब Crypto खरीदने के लिए अनुमति नहीं देती है।

2) WazirX

WazirX इंडिया में काफी ज्यादा पॉपुलर और Trading एप्लीकेशन जो कि भारतीय रुपए यूएस डॉलर Bitcoin इत्यादि का प्रयोग करके किसी भी Crypto Currency में निवेश करने की सुविधा प्रदान कराता है यदि आप चाहें तो इस एप्लीकेशन का खुद इस्तेमाल करके देख सकते हैं और Crypto Coin में निवेश कर सकते हैं इसमें निवेश करने के लिए आप एक भारतीय रुपए का भी उपयोग कर सकते हैं क्योंकि यह भारतीयों के निवेशकों के लिए पूरी तरह से लीगल है। 

सुरक्षा के नजरिए से इस एप्लीकेशन में कई सारी सिक्योरिटी मिलती है और यहां पर आप सभी प्रकार के लेनदेन एसएसएल सिक्योरिटी के साथ सुरक्षित किए गए हैं और इसके अतिरिक्त तो इसमें बैंक लेवल की सिक्योरिटी भी प्रदान की जाती है इस एप्लीकेशन में लेनदेन के मामले में मोदी जा सुरक्षित है क्योंकि इसमें पासकोड का इस्तेमाल करना होता है WazirX टेकर और अंबेडकर पास लेता है NEFT, IMPS और RTGS पर ₹5.9 का शुल्क देना होता है जबकि यूपीआई के द्वारा बिना शुल्क के ही पेमेंट की जा सकती है।

3) UnoCoin

यूनोCoin का इंटरफेस बहुत ही ज्यादा सिंपल है इस एप्लीकेशन द्वारा Crypto Treding करने के लिए आपको अकाउंट और केवाईसी पूरी करनी होती है इसमें फोटो सेल का फीचर दिया गया है इस फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने Coin को बेचने के लिए एक निश्चित समय भी सेट कर सकती हैं और तिथि के अनुसार आपका कोई अपने आप बाकी जाएगा।

आप की कीमत भी आपको आपके अकाउंट में मिल जाएगी इसके अतिरिक्त इसमें आप को अधिकतम कीमत को सेट करने की सुविधाएं मिलती हैं। इसमें यूजर 0.7% का चार्ज लिया जाता है हालांकि आपको शुरुआती 60 दिनों में 0.07 % चार्ज देना पड़ेगा और 60 दिनों के बाद घटकर जीरो पॉइंट 5 प्रतिशत देना होगा।

4) ZebPay

ZebPay एक बेहतरीन प्लेटफार्म बना जाता है Crypto Treding करने के लिए आपको इसमें मात्र ₹100 से Trading करने की सुविधा मिलती है यदि आप यूपीआई के माध्यम से इस एप्लीकेशन में पैसे जमा करना चाहते हैं तो इसकी न्यूनतम सीमा ₹100 निर्धारित की गई है लेकिन अब NPCI के द्वारा रोक लगाने पर इस सर्विस का लाभ नहीं उठाया जा सकता है हालांकि यदि आप यूपी के अतिरिक्त किसी अन्य से भुगतान करते हैं तो इस पर न्यूनतम सीमा ₹1000 तय की गई है।

5) CoinSwitch Kuber

CoinSwitch Kuber भी इंडिया का सबसे नंबर वन और पॉपुलर Crypto Treding Platform है जिसमें आप सो रुपए से अधिक Crypto Treding से निवेश कर सकते हैं यह एप्लीकेशन अपनी शुरुआती 100000 कस्टमर को अधिकतम 100 दिनों तक कोई भी Trading फीस नहीं लेता है इस एप्लीकेशन के द्वारा आपक Crypto Treding करने के लिए अकाउंट बनाना है केवाईसी प्रोसेस कंप्लीट करनी है और नेट बैंकिंग के साथ पैसा जमा कर सकते हैं अपने अकाउंट को सिक्योर रखने के लिए 4 अंकों का पेन भी क्रिएट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – youtube-se-paise-kaise-kamaye

निष्कर्ष

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको पता है Crypto Treding क्या होती है? और इसे कैसे करें यहां पर मैंने आपको Crypto Treding करने के लिए 5 बेस्ट एप्लीकेशन के बारे में बताया है अगर आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आती है और आपके लिए उपयोगी साबित होती है तो उसे सोशल मीडिया फोरम पर जरूर शेयर करें।

Leave a Comment