Facebook Reels Video Download Kaise Kare

Facebook Reels Video Download कैसे करें 2022

Facebook Reels Video Download Kaise Kare

Facebook Reels Video Download कैसे करें?

जैसा कि दोस्तों आप सभी लोग जानते हैं कि आज के जमाने का बहुत ही बड़ा लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसकी आज यूजर दुनिया में सबसे अधिक है और अपने शानदार और अमेजिंग फीचर्स के लिए बहुत ही ज्यादा प्रचलित है अधिकतर Video वायरल होने की वजह Facebook भी एक कारण होता है। जहां पर अक्सर लोग अपने फोटोज वीडियोस और अपनी लाइफ से जुड़े कुछ मूवमेंट शेयर करते हैं।

बहुत सारे लोग तो Facebook पर अपनी पर्सनल फोटोज वीडियोस या न्यूज़ इंटरटेनमेंट Video जानकारी फिर फोटो शेयर करते रहते है तो कुछ लोग Facebook को अपने बिजनेस के लिए यूज करते हैं और अब तो शॉर्ट Video देखते हुए Video का फीचर लॉन्च कर दिया गया है जिसे Facebook Reels Video फीचर कहा जाता है।

Facebook से Reels Video Download कैसे करें?

Facebook App पर हमें इंस्टाग्राम Reels Video की तरह देखने को मिल जाती है यदि आप इंस्टाग्राम का यूज नहीं करते हैं तो तब भी आप इंस्टाग्राम Reels Video Facebook पर देख सकते हैं।

Facebook यूज करते समय यदि हमें कोई फोटो Video पसंद आ जाता है और हम उसे Download करना चाहते हैं लेकिन Facebook की तरफ से हमें ऐसा कोई भी टीचर नहीं मिलता है जिसके माध्यम से हम Facebook से कोई भी फोटो या Video Download कर सके केवल हम Facebook पर ही ऑनलाइन देख सकते हैं लेकिन उसे ऑफलाइन देखने का ऑप्शन नहीं मिलता है।

Facebook Reels Video Download कैसे करें 2022

इसीलिए दोस्तों हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताएंगे जिसके माध्यम से आप Facebook Reels Video Download कर सकते हैं और अपने मोबाइल की गैलरी में सेव कर सकते हैं और किसी को भी व्हाट्सApp टेलीग्राम इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं Facebook Video Download करने के लिए यहां पर मैं आपको विस्तार से जानकारी दूंगी तो आखरी तक मेरे साथ बने रहिए।

1) वेबसाइट के माध्यम से

2) थर्ड पार्टी App के माध्यम से

पहले वाले तरीके में हम आपको ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से Facebook Reels Video Download करने के बारे में बताएंगे बस आपको किसी भी ब्राउजर में सर्च करना पड़ेगा Facebook Reels Video Download और वेबसाइट में Reels Video भी Link बेस्ट करनी है।

Step 1

सबसे पहले आपको ब्राउजर में सर्च करना है Facebook Reels Video Downloading या fdown.net वेबसाइट सर्च करनी है।

Step 2

अब आप जिस Reels Video को Download करना चाहते हैं उसकी Link Copy करके fdown.net वेबसाइट के सर्च बॉक्स में Paste कर रहे हैं।

Step 3

Facebook Reels Video की Link Copy करें Link को Copy करने के बाद Facebook Video को ओपन करें और नीचे दिए गए 3dot के आइकन पर क्लिक करने के बाद उस Video को Copy करने का ऑप्शन मिल जाएगा।

Step 4

अभी तो Copy Link को fdown.net वेबसाइट में Paste करने के बाद Video आपके सामने आ जाएगी फिर आप इसे Download पर क्लिक करके अपने मोबाइल की गैलरी में सेव कर सकते हैं।

Step 5

जब आपके सामने Download करने का ऑप्शन आ जाएगा तो Video को आप जिस पार्टी में Download करना चाहते हैं उस ऑप्शन को सिलेक्ट करें नॉर्मल क्वालिटी मैया एचडी क्वालिटी में।

Facebook Reels Video Download कैसे करें?

अब यह Facebook रियल Video Download होकर आपके मोबाइल की गैलरी में सेव हो जाएगी और फाइल मैनेजर Download फोल्डर में जाकर आप इसे दिल को कभी भी ऑफलाइन देख सकते हैं साथ ही साथ अपने WhatsApp पर अपने दोस्तों के साथ WhatsApp स्टेटस इत्यादि पर शेयर कर सकते हैं।

App के द्वारा Facebook Reels Video Download कैसे करें?

दोस्तों अब हम दूसरे वाले तरीके में आपको थर्ड पार्टी App ्लीकेशन के माध्यम से Facebook Reels Video Download करने के बारे में बताएंगे तो इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और वहां जाने के बाद आपको Video Download फॉर Facebook नाम का App wnload करना होगा उसके बाद हमारे स्टेप्स फॉलो करने हैं।

Step 1

जब आप इस App को Download कर लेंगे तो सबसे पहले इसे ओपन करना है और ओपन करने के दौरान यह आपसे कुछ परमिशन मांगेगा तो आपको अलाव करनी है।

Step 2

अब इस App के दिए गए बॉक्स में उस Facebook Reels Video की Link Paste करनी है जिसे आप Download करना चाहते हैं Download करने के बारे में हमने आपको ऊपर बता दिया है।

Step 3

FB Reels Video के इस App के सर्च बॉक्स Link Paste करनी है और नीचे दिए गए Download वाले बटन पर चले करना है फिर आपके सामने कई सारे ऑप्शन आ जाएंगे जैसे HD Video Download ,SD Video Download , Audeo Download और वॉच का।

Step 4

यदि आप लोग एचडी क्वालिटी में Video Download करना चाहते हैं तो एचडी Video Download पर क्लिक करें यदि एचडी में करना चाहते है तो एचडी Video Download पर क्लिक करें इस प्रकार इस App के माध्यम से आप Facebook Reels Video Download कर लोगे।

उसके बाद यह Video आपके मोबाइल फोन की गैलरी में सेव हो जाएगी अब आप इसे फाइल मैनेजर में देख सकते हैं और कभी भी ऑफलाइन प्ले कर सकते हैं।

Read Also – crypto-treding-kya-hai

निष्कर्ष

तो दोस्तों मैं आशा करती हूं आपको मेरी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी क्योंकि यहां पर इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आप लोगों को जानकारी दी है कि Facebook Reels Video Download कैसे करें 2022 और यहां पर मैं नहीं आपको Facebook Reels Video Download करने के लिए 2 तरीके बताएं 1 तो वेबसाइट के माध्यम से एक थर्ड पार्टी App के माध्यम से अब आपको इनमें से जो भी तरीका पसंद आता है उस तरीके के माध्यम से Facebook Reels Video Download कर सकते हैं।

अगर आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आती है और आपके लिए यूजफुल साबित होती है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवश्य शेयर करें बाकी आपको मेरी पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल करना है या कुछ जवाब देना है तो नीचे कमेंट करके दे सकते हैं हम आपके हर सवाल का जवाब देने का पूरा पूरा प्रयास करेंगे धन्यवाद …

Leave a Comment