Free Fire is the game of which country?

  • Free Fire is the game of which country?

https://www.dpdil.com/2021/12/free-fire-is-game-of-which-country.html

 • फ्री फायर किस देश का गेम है ? कैसे पता करें ?

दोस्तों यदि आप फ्री फायर गेम से संबंधित और अधिक जानकारी जानने में रुचि रखते हैं तो आप यह भी जानना चाहते होंगे कि फ्री फायर किस देश का गेम है। तो आज की इस पोस्ट में अपने आप को बताऊंगा फ्री फायर किस देश का गेम है क्योंकि हर एक फ्री फायर खेलने वाले व्यक्ति के मन में यही सवाल उठता है कि फ्री फायर किस देश का गेम है जिसे हम इतना अधिक पसंद करते हैं  बैटल रॉयल गेम के मामले में फ्री फायर और पब्जी गेम सबसे अधिक पॉपुलर गेम है। फ्री फायर गेम के अब तक तकरीबन 500 मिलियन से अधिक प्ले स्टोर पर डाउनलोडर हो चुके हैं इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं के फ्री फायर गेम हम लोगों के मध्य कितना आदि के पॉपुलर हो चुका है

इसी के चलते फ्री फायर गेम को 2019 में प्ले स्टोर पर बेस्ट पॉपुलर बोट गेम के लिए पुरस्कृत किया गया था और यह मोबाइल फोन के लिए सबसे बेस्ट गेम माना जाता है। क्योंकि इस गेम का साइज 710 एमबी है और एक लो स्मार्टफोन में भी आप इसे अच्छी तरह से खेल सकते हैं वहीं पब्जी के लिए आपको हाई स्पेसिफिकेशन डिवाइस की जरूरत होती है। फिलहाल अभी के लिए पब्जी बैन हो चुका है जिस वजह से पब्जी प्लेयर फ्री फायर गेम को आने लगे हैं।

फ्री फायर गेम के पूरे विश्व में 80 मिलियन से भी अधिक एक्टिव यूजर्स है तो यह आंकड़ा मई 2020 का है इसके अतिरिक्त फ्री फायर को पूरी दुनिया भर में टूर्नामेंट कराती है टूर्नामेंट में सभी गेमिंग यूट्यूब और प्रो प्लेयर्स पार्टिसिपेट करते हैं। कभी आपके मन में भी यह सवाल आया होगा कि आखिर फ्री फायर किस देश का गेम है? और फ्री फायर गेम का मालिक किस देश का है ? और कौन है ? तो ऐसे ही कुछ सवालों का जवाब लेकर हम हमेशा अपनी वेबसाइट पर जानकारी शेयर करते हैं। हम हमेशा अपने यूजर्स के लिए बिल्कुल सटीक जानकारी शेयर करते हैं ताकि उनको किसी भी तरह की परेशानी ना आए।

 • फ्री फायर किस देश का गेम है ?

तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि फ्री फायर एक सिंगापुर का गेम है और इस गेम को गरेना कंपनी द्वारा पब्लिशर किया गया है लेना भी एक सिंगापुर देश की डेवलपर और पब्लिशर कंपनी है। गरेना कंपनी 2009 में स्थापित की गई थी और यह कंपनी वीडियो गेम्स इंडस्ट्री के क्षेत्र में बहुत ही बड़ी कंपनी है।

गरिमा कंपनी के मालिक Sea Limited कंपनी है और इसकी स्थापना 2019 में की गई थी इसके साथ ही साथ Sea Limited का संस्थापक फॉरेस्ट ली है और इनकी सहायक कंपनी का नाम गरेना, shopee और SeaMoney हैं Sea लिमिटेड कंपनी के संस्थापक की अतिरिक्त गैंग यह निर्देशक के मुख्य व्यक्ति हैं फ्री फायर गेम को बीटा मोड में लांच 30 दिसंबर 2017 को  किया गया था।

 • फ्री फायर गेम का संस्थापक कौन है?

दोस्तों आपको बताना चाहेंगे कि फ्री फायर गेम का मालिक फॉरेस्ट ली है इनके द्वारा ही फ्री फायर गेम तैयार किया गया था। और उनके साथ ही साथ गरेना का मालिक भी फॉरेस्ट ली है और इनका मुख्य व्यक्ति Terry Zhao फॉरेस्ट ली का जन्म 1997 चीन में हुआ था। लेकिन forest ली है सिंगापुर के नागरिक है गरेना कंपनी के द्वारा फ्री फायर गेम को लांच किया गया था और गरेना एक पब्लिशर कंपनी है।

फ्री फायर का गेम का डेवलपर 111 Dots Studio है और 111डॉट्स स्टूडियो द्वारा फ्री फायर गेम को बनाया गया है इसके अतिरिक्त फ्री फायर को नंबर 2019 के हिसाब से पूरे संसार में एक बिलियन डॉलर से अधिक ज्यादा कमाई कर ली है।

 • फ्री फायर क्या है ? (What Is Free Fire )

दोस्तों फ्री फायर एक ऑनलाइन बैटल रॉयल गेम है यह एक साथ 50 खिलाड़ियों को एक आईलैंड पर एयरप्लेन के माध्यम से कूदना पड़ता है जो प्लेयर आखिर में सरवाइव कर लेता है वह इसलिए हम का विनर होता है। और जीत जाने पर उसके लाडी को Booyah दिया जाता है और पब्जी के विनर चिकन डिनर दिया जाता है आईसलैंड पर सक्सेसफुली लैंड करने के पश्चात आपको जल्दी से जल्दी बंदूक ढूंढनी पड़ती है।

आपके दुश्मन भी आपकी तरह ही जल्दी से जल्दी बंदूक ढूंढ कर आप को मारना चाहते हैं आपको पूरे गेम में ऐसा ही करना पड़ता है और समय-समय पर अपनी हेल्थ को भी बनाना पड़ता है ताकि आप लास्ट तक सरवाइव करते रहे और आप गेम को जीत जाते हैं। तो फ्री फायर में तीन मोड और तीन में होते हैं जो गेम खेलने से पहले प्लेयर को सिलेक्ट करने पड़ते हैं पहला मोड सोला दूसरा duo और तीसरा स्क्वायड होता है। इसमें चार खिलाड़ियों के साथ एक गेम खेला जाता है और नेट के भी 4 खिलाड़ी होते हैं।

 मैप के लिए आपको तीन ऑप्शन मिलते हैं इसमें बरमूडा, पुर्गेटरी, कालाहारी मैप मौजूद होते हैं खिलाड़ी किसी भी मैटर को सिलेक्ट करके प्ले कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त गेम में डायमंड का ऑप्शन भी मौजूद होता है जो आपको एलिट पास हासिल करने में सहायता करता है गेम में आपको स्टोर्स का भी ऑप्शन मिल जाएगा इसमें आप अपनी इच्छा अनुसार कैरेक्टर स्किन और आउटफिट खरीद सकते हैं।

 • फ्री फायर गेम में कितने व्यक्ति होते हैं ?

दोस्तों यदि आप फ्री फायर गेम को खेलते हैं तो यह आपको अवश्य मालूम होगा कि इस गेम के अंदर कितने लोग होते हैं वैसे कुछ लोगों को उसके बारे में मालूम नहीं होता है। तो उनकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि ऐसे गेम के अंदर 50 खिलाड़ी होते हैं उनके साथ हमें फाइट करनी पड़ती है लेकिन पूरे विश्व वाइट को मालूम है तो आइए चलिए दोस्तों अब यह जानने का प्रयास करते हैं कि मार्च 2021 के अनुसार फ्री फायर में मंथली एक्टिव यूजर्स 349,011,439 इसके अतिरिक्त एक में मैक्सिमम प्लेयर्स 43,055,014 फिर वही मई 2020 के आंकड़े के अनुसार 80 मिलीयन एक्टिव यूजर्स थे।

 • Final Word

दोस्तों मेरी द्वारा दी गई जानकारी के माध्यम से आपको स्पष्ट समझ में आ गया होगा कि फ्री फायर किस देश का गेम है और इस गेम का मालिक कौन है। इसके अतिरिक्त आपको और भी जानकारी दी है तो उम्मीद करते हैं। आपको हमारी आज की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। दोस्तों यदि आपको मेरी इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना है तो हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Comment