Mobile Apps Kaise Chhupaye

मोबाइल एप्स कैसे छुपाए ? 2022 

Mobile Apps Kaise Chhupaye

मोबाइल एप्स कैसे छुपाए ? 

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी पोस्ट पर स्वागत है आज की इस पोस्ट में हम आपको मोबाइल ऐप हाइड करने के बारे में तथा मोबाइल ऐप छुपाने के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं। अगर आपको अपने मोबाइल में कोई भी प्राइवेट एप्लीकेशन रखना है और आप उसे छुपाना चाहते हैं लेकिन आपको उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। फिर आप ऐसी किसी पोस्ट की तलाश में लग जाते हैं जहां पर आपको मोबाइल ऐप छुपाने के बारे में पूरी जानकारी मिल सके। अगर आपको पहले से ही ऐसी पोस्ट की तलाश थी तो आपकी तलाश यहां पर आकर खत्म होती है क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको पूरी जानकारी विस्तार से बताएंगे। ताकि आप मोबाइल एप्स छुपा सके और अपने कोई भी प्राइवेट एप्लीकेशन को सिक्योर कर सकें।

जैसा के दोस्तों आप सब लोग जानते हैं आज के समय में हमारा सारा कार्य लगभग मोबाइल के जरिए ही होता है चाहे हमें बिजली का बिल भरना हो, या फिर केवल डिस का बिल भरना हो, या फिर टिकट बुक करनी हो, और भी ऐसे कई सारे कार्य हैं जो हम अपने मोबाइल के जरिए करते हैं। ऐसे में हमारा फर्ज होता है कि हम अपने मोबाइल के एप्लीकेशन और अपने मोबाइल को सिक्योर करके रख सकें। 

क्योंकि आपका मोबाइल किसी गलत हाथों में ना पहुंच सके जिसका भुगतान आपको करना पड़े तो दोस्तों यह आपका फर्ज बनता है कि आप अपने मोबाइल को गलत लोगों से बचा कर रख सके। और इसके साथ आप अपने मोबाइल के मौजूदा डाटा को सुरक्षित रख सके। मोबाइल के डाटा को तथा मोबाइल के सभी एप्लीकेशन को सुरक्षित रखने के लिए ऐसे बहुत सारे तरीके हैं।

जिनका प्रयोग करके आप अपने एप्लीकेशन ओं को सिक्योर कर सकते हैं और उन्हीं तरीकों में से हम यहां पर कुछ तरीके लेकर आए हैं। जिनका इस्तेमाल करने के बाद आप अपने एप्स को हाइड कर सकते हैं और लोगों से छुपा सकते हैं। केवल आपको ही उन एप्स के बारे में जानकारी होगी और किसी भी व्यक्ति को इसके बारे में जानकारी नहीं हो सकती क्योंकि यह आपके मोबाइल में सिक्योर हो जाते हैं।

एंड्राइड मोबाइल में एप्स कैसे छुपाए ?

वैसे तो दोस्तों मोबाइल में ऐप्स को छुपाना बहुत ही आसान है क्योंकि सैमसंग, रेडमी, वीवो, ओप्पो जैसे प्रमुख फोनस एप्स हाइड करने का ऑप्शन पहले से ही दिया हुआ होता है। लेकिन अगर आप इनके अलावा कोई और डिवाइस इस्तेमाल करते हैं तो आपको ऐप हाइड करने के लिए प्ले स्टोर में किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का प्रयोग करना होता है और इंस्टॉल करके डाउनलोड करना होता है।

Samsung/LG फ़ोन पर Apps कैसे Hide करे ?

सैमसंग फोन में एप्स छुपाने के लिए सबसे पहले आपको अपने होम स्क्रीन पर किसी भी एक खाली जगह पर थोड़े समय के लिए होल्ड करके रखना है। जैसे ही आप होल्ड करके रखेंगे निचले दाएं कोने में होम स्क्रीन सेटिंग के बटन पर आपको क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद नीचे की तरफ स्क्रोल करना है आपके सामने हाइड एप्स का एक ऑप्शन आ जाएगा आपको उस पर क्लिक करना है। और आपको वह ऐप भी सेलेक्ट कर लेना है जिसे आप हाइड करना चाहते हैं अब इसके बाद अप्लाई पर क्लिक कर देना है इस प्रकार से आप सैमसंग फोन में एप्स को हाइड कर सकते हैं।

Xiaomi फ़ोन पर Apps कैसे Hide करे ? 

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के सेटिंग में चले जाना है सेटिंग पर पहुंचने के बाद आपको वहां पर है एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा आपको एप सेटिंग पर क्लिक कर देना है। जैसे ही आप ऐप सेटिंग पर क्लिक करेंगे आपके सामने सबसे नीचे ऐप लॉक का फिचर आ जाएगा आपको उसे ओपन करना है अब आपको दो ऑप्शन दिख रहे होंगे। ऐप लॉक और hidden एप्स आपको यहां पर hidden एप्स पर चले जाना है। एप्स को खोजना है जिन्हें आप हाइड करना चाहते हैं आप को स्विच टैप करना है इससे आपका ऐप हाइड हो जाएगा।

विवो फोन में एप्स हाइड कैसे करें ?

सबसे पहले विवो फोन की सेटिंग में जाकर मैंन्यू को खोल लेना है और फेस एंड पासवर्ड वाले सेक्शन कर चले जाना है वहां पर आपको प्राइवेसी एंड ऐप encryption settings पर जाकर क्लिक कर देना है। आपको हाइड एप्स का एक ऑप्शन दिख रहा होगा आपको उस पर क्लिक करके ऑन कर देना है उस ऐप को सेलेक्ट कर लेना है। जिसे आप अपने मोबाइल में छुपाना चाहते हैं एक बार हो जाने के बाद आपको अप्लाई पर क्लिक कर देना है इस प्रकार से आप विवो मोबाइल में अपने एप्स को हाइड कर सकते हैं।

ओप्पो मोबाइल में एप्स कैसे छुपाए ?

हर एक मोबाइल की तरह सबसे पहले आपको इस मोबाइल में भी अपनी सेटिंग पर चले जाना है आप देख सकते हैं आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन होंगे। उनमें से आपको Security > App Encryption को ओपन करना है अब इसके बाद उन एप्स को सेलेक्ट करना है जिसे आप स्क्रीन से छुपाना चाहते हैं आपको इसके लिए एक पासवर्ड भी बनाना पड़ेगा।

पासवर्ड सेट कर लेना है पासवर्ड सेट करने के बाद ऐड होम स्क्रीन वाले आइकन पर क्लिक कर देना है आपसे एक नंबर सेट करने के लिए कहा जाएगा। आपको वह नंबर # नंबर है जिससे शुरू करना है और खत्म भी करना है। और इसमें 1 से 16 वर्ड होने चाहिए एक नंबर सेट कर लेने के done पर क्लिक कर देना है आपके मोबाइल से वह एप हाइड हो जाएगा।

Read Also –  top-5-shopping-apps-download

निष्कर्ष

दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप लोगों ने सीखा है कि किस प्रकार से हर एक मोबाइल में एप्स हाइड तथा छुपा सकते हैं। वीवो, ओप्पो, सैमसंग जैसे सभी मोबाइल में एप्स को हाइड करने के बारे में हमने आपको यहां पर पूरी जानकारी विस्तार से बताई है। उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी।

Leave a Comment