• फोटो का बैकग्राउंड चेंज कैसे करें ? (How To Change Background Of Photo?)
• फोटो का बैकग्राउंड चेंज कैसे करे (Photo Ka Background Change Kaise Kare)
नमस्कार दोस्तों कैसे हो स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट के आज के इस बिल्कुल नए और फ्रेश आर्टिकल फोटो का बैकग्राउंड किस तरीके से रिमूव करें में। यदि आप भी अपने मोबाइल से फोटो सेलेक्ट करने का शौक रखते हो या फिर आप फोटो एडिटर हो तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा अमेजिंग होने वाला है हम आज के इस आर्टिकल में आपके लिए बहुत ही यूनिैक लेकर आए हैं।
दोस्तों आजकल सारी दुनिया डिजिटल होती जा रही है सभी लोगों के पास एक स्मार्टफोन तो जरूर ही होता है। उसी स्मार्टफोन में हमें देखने को मिलता है मोबाइल का कैमरा तो आप भी कैमरे का यूज करके फोटोस तो क्लिक जरूर ही करते होंगे। मेरी गारंटी है कि आप 1 दिन में लगभग 1 फोटो तो अपने मोबाइल से जरूरी क्लिक करते होंगे चाहे वह आपकी सेल्फी हो या फिर किसी और जगह की कोई फोटो। क्योंकि सभी लोग अपनी लाइफ के मूवमेंट को अपने मोबाइल में कैप्चर करना चाहते हैं ताकि वह बाद में मेमोरीज की तौर पर उनको देख पाए।
जब भी हम कोई फोटो क्लिक करते हैं तो दोस्तों उसने कुछ अनवांटेड चीज आ जाती हैं या फिर हम उस फोटो को एडिट करना चाहते हैं वह दोस्तों उसको बैकग्राउंड को हम हटाना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको विस्तारपूर्वक बताएंगे एंड आपको एक सरल तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से अपनी Photo Ka Background Change कर पाओगे।
• फोटो का बैकग्राउंड क्या होता है फोटो बैकग्राउंड किसे कहते हैं ? (What is the background of a photo What is a photo background?)
दोस्तों जब हम अपने स्मार्टफोन के कैमरे से कोई सेल्फी पिक्चर लेते हैं या फिर कोई बैक कैमरे से फोटो लेते हैं तो उसमें कोई इंसान होता है या फिर हमारी सेल्फी में हम होते हैं उसके पीछे जो भी बैकग्राउंड में चीजें होती हैं उसे हम फोटो का बैकग्राउंड कहते हैं। आजकल बहुत सारे स्मार्ट फोन में फोटो के बैकग्राउंड को ब्लर करने का सिस्टम यानी पोट्रेट ऑप्शन देखने को मिलता है लेकिन सभी में वह ऑप्शन नहीं होता है।
• फोटो का बैकग्राउंड रिमूव कैसे करें आसान तरीका (How To Remove Background Of Photo In Easy Way)
चली दोस्तों अब हम आपको बता देते हैं कि आप अपने फोटो के बैकग्राउंड को किस तरीके से रिमूव यानी अराइज कर सकते हो बड़ी आसानी से। इसके लिए दोस्तों आपको नीचे दिए गए सारे स्टेप्स को कॉल करना है। यहां पर दोस्तो हमें एक एप्लीकेशन की भी जरूरत पड़ने वाली है तो हम उसी के बगल से आपको पूरा प्रोसेस बताएंगे।
�सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का डाटा ऑन करने के बाद गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है यदि आपके पास एंड्रॉयड मोबाइल है तो यदि आपके पास आईओएस डिवाइस है तो आप एप स्टोर को ओपन कर सकते हो।
�यहां पर आपको ऊपर एक सर्च बार देखने को मिल जाता है तो सिंपल से आपको उस सर्च बार में Remove.bg लिख कर सर्च कर देना है।
�आप यह लिख कर जैसे ही सर्च करोगे आपके सामने एक लिस्ट ओपन होकर आ जाएगी एंड सबसे पहले नंबर पर आपको एक वाइट कलर लोगो के साथ एप्लीकेशन देखने को मिलेगी।
�आप चाहो तो इस एप्लीकेशन की लिंक हम नीचे एक डाउनलोड बटन पर लगा कर दे देंगे इसके द्वारा आप डायरेक्टली क्लिक करके गूगल प्ले स्टोर से जाकर एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर पाओगे।
�एप्लीकेशन इनस्टॉल होने के बाद आपको एप्लीकेशन को ओपन करना है और वह जो भी परमिशन मांगी सारी परमिशन आपको उसे दे देनी है।
�इसके बाद आपके सामने सिंपल सा इंटरफ़ेस ओपन हो जाएगा और यहां पर आपसे फोटो को यूज करने के लिए बोला जाएगा तो आप जिस भी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करना चाहते हो उस फोटो को अपने फाइल से सेलेक्ट कर ले।
�जैसे ही फोटो को सेलेक्ट कर लोगे तो आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन के साथ एक एडिटिंग पेज ओपन हो जाएगा।
�आप नीचे देखोगे तो दोस्तों आपको वहां पर एक इरेज़ बैकग्राउंड रसायन के साथ ऑटोमेटिक का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो सिंपल से आपको उसको अपने बैकग्राउंड में लाकर रख देना है तो वह ऑटोमेटिक भी बहुत सारी चीजों को रिमूव कर देगा।
�इसके अलावा आपको यहां पर एक मैनुअली रिमूवर का भी ऑप्शन मिल जाता है तो उसको सेलेक्ट करके आप बैकग्राउंड की सारी बैकग्राउंड को वहां से हटा दें।
�यह सब करने के बाद आपको अपने फोटो को डाउनलोड कर लेना है और आपने जो भी बैकग्राउंड हटा दिया होगा वह हट कर वहां पर बिल्कुल ट्रांसपेरेंट इमेज हो गया होगा और आपका बैकग्राउंड रिमूव हो चुका होगा।
NOTE: दोस्तों अगर आप फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करने के लिए गूगल प्ले स्टोर रिया एप स्टोर से एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं करना चाहते हो और बिना किसी एप्लीकेशन के फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करना चाहते हो तो उसके लिए आपको मैं एक आसान तरीका बता देता हूं।
• फोटो का बैकग्राउंड वेबसाइट से कैसे रिमूव करें (How To Remove Photo Background From Website)
उसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र को ओपन करना है और सर्च बार मैं Remove.bg लिख कर सर्च कर देना है अब जैसे इसको सर्च करोगे आपके सामने पास नंबर पर बैठकर देखने को मिल जाएगी। उस वेबसाइट को क्लिक करें और ओपन करने के बाद वहां पर चीज फाइल पर क्लिक करें और अपना फोटो सेलेक्ट कर ले जिस फोटोशॉप बैकग्राउंड को रिमूव करना चाहते हैं।
अब जैसे ही अपने फोटो को चेंज करके नेक्स्ट पर क्लिक करोगे तो वहां पर एक प्रोसेसिंग चलेगी एंड प्रोसेसिंग खत्म होने के बाद ऑटोमेटेकली आपके फोटो से जो भी बैकग्राउंड होगा सारा का सारा बैकग्राउंड वनक्लिक के अंदर हट जाएगा। आप चाहो तो उस फोटो को भी वहां पर एडिट कर पाओगे यदि आपका फोटो से बैकग्राउंड अच्छा रंगो हुआ है तो सिंपल सही डाउनलोड बटन पर क्लिक करके उस फोटो को वहां से डाउनलोड कर सकते हो।
• Conclusion
दोस्तों आज के इस नए ब्रांडेड आर्टिकल में हमने आपको बताया कि फोटो का बैकग्राउंड क्या होता है तथा फोटो के बैकग्राउंड को किस तरीके से रिमूव कर सकते हैं यह जानकारी हिंदी भाषा में विस्तार पूर्वक आपको दी। यदि आपको हमारे इस आर्टिकल से कुछ भी सीखने को मिला तो इस आर्टिकल को लाइक करें और अपने सभी दोस्तों के साथ व्हाट्सएप फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे जरूर से जरूर शेयर करें। यदि आपके मन में कोई भी टेक्नोलॉजी से रिलेटेड सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद मिलते हैं अगली पोस्ट में।