WhatsApp Ko 2 Mobile Me Ek Number Se Kaise Chalaye

व्हाट्सएप को दो मोबाइल में एक नंबर में कैसे चलाएं ? 2022

WhatsApp Ko 2Mobile Me Ek Number Se Kaise Chalaye

व्हाट्सएप को एक नंबर से दो मोबाइल में कैसे यूज करें

व्हाट्सएप एक ऐसा प्लेटफार्म है जो कि आज के जमाने में इतना अधिक पॉपुलर हो रहा है जिसके बारे में बच्चा बच्चा जानता है तो ऐसे में यदि आपने जो एंड्राइड मोबाइल यूजर हैं और तो आपके मोबाइल में भी व्हाट्सएप एप्लीकेशन जरूर होगा और आप अधिकतर व्हाट्सएप का इस्तेमाल वीडियो कॉल चैट किसी को फोटोज वीडियोस आदि शेयर करने के लिए करते होंगे।

व्हाट्सएप हम लोगों के बीच में इतना पॉपुलर इसीलिए है क्योंकि इसके अंदर हमें कई प्रकार की अमेजिंग अमेजिंग फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जो कि इसे काफी ज्यादा शानदार और लोकप्रिय बनाते हैं लेकिन ऐसे मैं आपको एक हिंदी की जानकारी के बारे में बताऊंगी जिसके बारे में शायद आपको मुश्किल से पता होगा।

क्या दोस्तों आप यह जानते हैं कि हम एक नंबर से दो मोबाइल में व्हाट्सएप कैसे चला सकते हैं जहां तक मुझे पता है इसके बारे में शायद ही किसी भी व्यक्ति को पता होगा तो आज मैं आपको एक ऐसी ट्रिक बताने वाली है जिसके माध्यम से आप अलग-अलग मोबाइल में एक ही नंबर से व्हाट्सएप चला सकते हो।

व्हाट्सएप को दो मोबाइल में एक नंबर से कैसे चलाएं ?

इसके लिए आपको अपने दूसरे नंबर पर व्हाट्सएप के लिए रजिस्टर करने की जरूरत नहीं होती है केवल आपको पुराने वाले व्हाट्सएप को क्यूआर कोड स्कैन करना होता है फिर आप बड़ी आसानी से उसी नंबर से दूसरे मोबाइल फोन में व्हाट्सएप यूज कर सकते हो।

लेकिन इससे पहले हमें एक मोबाइल में दो व्हाट्सएप कैसे इस्तेमाल करें इसके बारे में पता होना चाहिए यदि आपको इसके बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है तो चलिए अब हम दो फोन में एक ही नंबर से व्हाट्सएप कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

सबसे पहले आपको अपनी एंड्राइड मोबाइल को ओपन करना है दूसरे मोबाइल में जिससे आप व्हाट्सएप इस्तेमाल करना चाहते हैं 

यहां पर मैं आपको एक नंबर से दो व्हाट्सएप कैसे इस्तेमाल कर सकते है इसके बारे में मैं आपको 2 तरीके बताने वाली हूं जो कि बिल्कुल ही आसान है इसी आप अपनी दूसरी मोबाइल फोन में उसी व्हाट्सएप का यूज कर सकते हो।

इसके लिए आपके पास 2 एंड्राइड मोबाइल फोन और इंटरनेट कनेक्शन होना बहुत ही जरूरी है उसके बाद सबसे पहले आप हमारे द्वारा ही कीजिए गई कुछ आसान से स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना है।

Step 1

सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल को ओपन करना है ओपन करने के बाद क्रोम ब्राउजर ओपन करें ऊपर दिखाई दे रहे थ्री मेनू पर क्लिक करना है

Step 2

अब आपको डेस्कटॉप साइड में बॉक्स पर टिक करना है जिससे आपका ब्राउज़र डेस्कटॉप वर्जन में ओपन होगा।

उसके बाद web.whatsapp.com लिखकर सर्च करना है अब व्हाट्सएप की ऑफिशियल वेबसाइट आपके सामने आ जाएगी इसलिए आपको एक qr-code मिलेगा।

Step 3

क्यूआर कोड के नीचे आपको कि अपनी साइन इन वाले बॉक्स में टिक कर देना जिससे आपको बार-बार क्यूआर कोड स्कैन करने की जरूरत नहीं होगी और आप यहां से लॉगआउट भी नहीं होंगे।

अब आगे की प्रक्रिया की जाएगी वह सारी आपके दूसरे मोबाइल में होगी जिसमें आपको व्हाट्सएप चालू करना है।

Step 4

अब आपको अपनी दूसरी मोबाइल फोन में व्हाट्सएप को ओपन करना है और राइट साइड में दिखाई दे रही है थ्री मेन्यू पर क्लिक करके उसके बाद आपको व्हाट्सएप वेब वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 5

हम आपके मोबाइल में स्केनर ओपन हो जाएगा इसमें आपको पहले वाली मोबाइल पर क्रोम ब्राउजर से क्यूआर कोड को स्कैन करना है इतना करने के बाद दूसरे मोबाइल में व्हाट्सएप ओपन हो जाएगा और सारी चैट आपके मोबाइल में दिखाई देने लगेंगी।

व्हाट्सएप एक नंबर से दो कैसे चलाएं दूसरा तरीका

दोस्तों इस दूसरी वाले तरीके में आपको दो मोबाइल फोन और इंटरनेट कनेक्शन के साथ एक की जरूरत होगी जिसमें आप व्हाट्सएप चला सकते हो यहां पर हम आपको वेब नाम के एक एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके व्हाट्सएप दूसरे मोबाइल में चलाने के तरीके के बारे में बताएंगे।

सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से वेब नामक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है और इसकी डाउनलोडर की बात की जाए तो एक करोड़ से अधिक इसके डाउनलोडर हो चुके हैं और 4 पॉइंट 4 स्टार की वेटिंग मिली है।

Step 1

सर्वप्रथम आपको मोबाइल में प्ले स्टोर से व्हाट्सएप वेब एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना है और आप चाहे तो डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक करके इसे ऐप को यहीं से इंस्टॉल कर सकते हैं।

Step 2

उसके बाद इसे ऐप को ओपन करना है और व्हाट्स वेब नाम के ऑप्शन पर क्लिक करना उसके बाद आपसे फोटोस और वीडियो फाइल को एक्सेस करने की परमिशन मांगेगा तो आपको अलाव करनी है।

Step 3

अब आपके सामने qr-code ओपन हो जाएगा उसकी बारकोड के नीचे दिखाई दे रही कि साइंड इन वाले टिक पर क्लिक करनी है। इसके बाद अगली प्रोसेस आपके उस मोबाइल में की जाएगी जिसमें आप व्हाट्सएप चालू करना चाहती है तो उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Step 4

अब आप अपनी दूसरी मोबाइल में व्हाट्सएप को ओपन करना है और जो पहले से ही चालू है या पहले रजिस्ट्रेशन किया हुआ है वहां पर आपको राइट साइड में ऊपर 3dot दिखाई दे रहे होंगे उन पर क्लिक करना है और लिंक्ड डिवाइस पर क्लिक करें।

Step 5

अब आपके मोबाइल में स्केनर ओपन होगा अब आपको मोबाइल में कैमरा को स्टेप 3 में मिले qr-code के सामने रख देना है जैसे आप व्हाट्सएप क्यूआर कोड को स्कैन करेंगे तो आपका वह व्हाट्सएप दूसरे मोबाइल में चालू हो जाएगा और आपकी सारी चैट डाटा उसमें दिखाई देगी।

Read Also – teen-patti-joy-se-paise-kaise-kamaye

निष्कर्ष 

तो दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको बताया है एक नंबर से दो मोबाइल में व्हाट्सएप कैसे चला सकते है 2022 में इसके बारे में मैंने आपको दो तरीके बताए हैं इनमें से आपको जो भी तरीका पसंद आता है उस के माध्यम से व्हाट्सएप दूसरे मोबाइल में चला सकते हो आशा करती हूं आपको मेरी यह जानकारी जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना इसके अतिरिक्त आपको मेरी इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो हम जल्द से जल्द आपके हर सवाल का जवाब देने का पूरा प्रयास करेंगे।

4 thoughts on “WhatsApp Ko 2 Mobile Me Ek Number Se Kaise Chalaye”

Leave a Comment