व्हाट्सएप पर स्टाइल में कैसे लिखें? (2022 बिना किसी ऐप के)
व्हाट्सएप में स्टाइलिश मैसेज कैसे करें ?
जी हां दोस्तों आज हम बात कर रहे हैं व्हाट्सएप पर स्टाइल में कैसे लिखें (WhatsApp Me Stylish Kaise Likhe) व्हाट्सएप पर स्टाइलिश कैसे मैसेज सेंड करें ?
जैसा कि अक्सर आप देखते होंगे कि हर किसी की मोबाइल फोन में व्हाट्सएप जैसा एप्लीकेशन पहले से ही इंस्टॉल मिल जाता है और सभी लोग वही पुराने वाले तरीके से ही व्हाट्सएप पर हर किसी से चैट करते हैं लेकिन उनको यह तरीका पता नहीं होता है कि हम व्हाट्सएप पर भी स्टाइल में लिख सकते हैं लेकिन हमारे होते हुए आपको ऐसी किसी परिस्थिति का सामना करने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
दोस्तों जब आप एक ही वस्तु को बार बार इस्तेमाल करने से बोर हो जाते हैं तो आपको लगता है अब कुछ नया होना चाहिए तो ऐसे में आप हर रोज व्हाट्सएप जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं तो आपको भी कभी ना कभी यह अवश्य लगा होगा कि हमें व्हाट्सएप के अंदर ऐसी कोई अमेजिंग ट्रिक अपनानी चाहिए इसके माध्यम से लोगों को कुछ नया लगे।
व्हाट्सएप पर स्टाइलिश मैसेज कैसे करें ?
मुझे आपको व्हाट्सएप के बारे में अधिक जानकारी देने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि व्हाट्सएप मुझे से प्लेटफार्म से आज हर व्यक्ति अच्छी तरह से वाकिफ है और हर कोई व्हाट्सएप जैसे एप्लीकेशन का इस्तेमाल मैसेज वीडियो कॉल, ऑडियो कॉल, वीडियो, फोटोस के लिए इस्तेमाल करते हैं इसके अतिरिक्त इसके अंदर हमें और भी कई प्रकार की अमेजिंग फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जो कि व्हाट्सएप को और ज्यादा अट्रैक्टिव बनाते हैं।
इतना ही नहीं व्हाट्सएप के अंदर एक नया फीचर आया है जिसके माध्यम से आप व्हाट्सएप पर किसी भी व्यक्ति को पैसे भेज सकते हैं तथा प्राप्त भी कर सकते हैं और उस फीचर का नाम है व्हाट्सएप पेमेंट! यदि व्हाट्सएप के यूजर की बात की जाए तो हमारे भारत में ही नहीं बल्कि कई सारे देशों में इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जाता है और हर जगह पर इसीलिए एक अपनी अलग पहचान बनाई है।
व्हाट्सएप पर स्टाइलिश मैसेज कैसे सेंड करें ?
तो दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगी व्हाट्सएप पर स्टाइलिश मैसेज कैसे कर सकते हैं व्हाट्सएप () में Italic और Strikethrough में बोल्ड लिखने का बिल्कुल सरल और आसान तरीका है लेकिन आज के जमाने में हमसे अधिकतर लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं लेकिन उनको यह पता नहीं होता है कि व्हाट्सएप पर स्टाइलिश मैसेज कैसे भेज सकते हैं।
यहां पर मैं आपको बिना किसी एप्लीकेशन के व्हाट्सएप स्टाइल में लिखने के तरीके के बारे में बताने जा रही हूं तो चलिए शुरू करते हैं और उन तीनों तरीके के बारे में जानने का प्रयास करते हैं जिसके माध्यम से हम व्हाट्सएप पर स्टाइलिश मैसेज सेंड कर सकते हैं जिससे लोग इंप्रेस हो जाए।
व्हाट्सएप पर स्टाइलिश मैसेज कैसे भेजें ?
इनमें से पहला तरीका बोल्ड (Bold Text की तरह दिखाई देगा) दूसरे तरीके में इटैलिक (Italic Text की तरह दिखेगा तीसरे तरीके में Strikethrough (Strikethrough Text इस लैंग्वेज का दिखाई देगा)।
1) बोल्ड टेक्स्ट इन व्हाट्सएप (Mobile or Desktop)
बोल्ड टेक्स्ट अन्य टेक्स्ट की अपेक्षा काफी ज्यादा डार्क यानी गहरी दिखाई देते हैं और इसका यूज आप किसी भी वाक्य है या फिर शब्द में इंपॉर्टेंस दिखाने के लिए कर सकते हैं एग्जांपल के लिए मैंने यहां पर किसी व्यक्ति से पूछा कि WhatsApp Ko Hide Kaise Kare ? तो यहां पर मुझे हाइड पर दिखाना है तो ऐसे ही में मुझे WhatsApp Ko Hide Kaise Kare ? पूछना चाहिए।
व्हाट्सएप में बोल्ड कैसे लिखें ?
दोस्तों व्हाट्सएप के अंदर किसी भी व्यक्ति को बोल्ड मैसेज भेजना काफी ज्यादा सरल और आसान होता है इससे वह व्यक्ति काफी इंप्रेस हो सकता है यदि आप भी व्हाट्सएप में बोल्ड फोंट लिखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको केवल एक स्पेशल करैक्टर को याद रखने की आवश्यकता पड़ेगी और यह स्पेशल करैक्टर है Asterisk (*) बस इस शब्द से आप किसी भी शब्द या फिर वाक्य को बोल्ड कर सकते हैं और यह उस शब्द या वाक्य के दोनों तरफ लगा देना है उसके बाद वह पूरा बोल्ड हो जाएगा।
2) इटैलिक टेक्स्ट इन व्हाट्सएप (Mobile or Desktop)
तो दोस्तों दूसरा टेक्स्ट है हमारा इटैलिक टेस्ट यह सामान्य फोंट की अपेक्षा तिरछे नजर आते हैं। व्हाट्सएप पर इटैलिक लिखना काफी ज्यादा आसान होता है बस जिस प्रकार आप अपनी बोल्ड फोंट में लिखने के लिए Asterisk ( * ) का यूज़ किया था ठीक उसी प्रकार आपको इसके अंदर Underscores ( _ ) प्रयोग करना है। उसके बाद आप बड़ी आसानी से किसी भी शब्द या वाक्य को इंटेलिक जैसी भाषा में कर सकते हैं।
3) स्ट्रीकेथर टेक्स्ट इन व्हाट्सएप (Mobile or Desktop)
यदि इस फोन के बारे में बात की जाए तो यह इतना ज्यादा जरूरी नहीं होता है फिर भी यदि आप स्ट्रीकेथर फोंट के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बता देते हैं
व्हाट्सएप स्टाइलिश कैसे लिखें ?
इस फॉन्ट का इस्तेमाल करने आपको Tilde Symbol ( ~ ) का इस्तेमाल करना होता है यह आपके कीबोर्ड में मिल जाएगा उसके बाद आप बड़ी आसानी से इसके माध्यम से कर सकते हैं।
Read Also – paytm-business-app-kya-hai
Conclusion
व्हाट्सएप पर स्टाइलिश मैसेज कैसे करें यह आर्टिकल आपको कैसा लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ और रिश्तेदारों के अतिरिक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करें यदि आपको मेरी इस पोस्ट से जुड़ा कोई क्वेश्चन पूछना हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके हर एक क्वेश्चन का आंसर जरूर देंगे।
Kay hua ji
Ji