WordPress Website ki Loading Speed Increase Kaise Kare

वर्डप्रेस वेबसाइट की लोडिंग स्पीड इंक्रीज कैसे करें ? (2022 Increase To WordPress Website Speed)

WordPress Website ki Loading Speed Increase Kaise Kare

वर्डप्रेस वेबसाइट की स्पीड कैसे बढ़ाएं ?

दोस्तों यदि आप ब्लॉग या वेबसाइट के नए यूजर हैं तो आपको वेबसाइट की स्पीड को लेकर अधिक समस्याएं आती होगी। तो आज हमारा यही टॉपिक होने वाला है आज हम आपको बताएंगे वर्डप्रेस वेबसाइट की स्पीड लोडिंग इनक्रीस कैसे करें ?

आप कोई भी ब्लॉग बनाएं, तो पहले आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होता है जैसे कि Hosting, Theme हमारी ब्लॉग या वेबसाइट के लिए मायने रखती है कि आपके ब्लॉग और वेबसाइट लोडिंग स्पीड कैसी है 

इसके लिए आप ने इंटरनेट पर जानकारी अवश्य तलाश की होगी लेकिन आपको अलग-अलग वेबसाइट पर अलग-अलग तरीके बताए जाते हैं तो आज मैं आपको कुछ तरीके और plugins की सहायता से आप अपनी वेबसाइट स्पीड इंक्रीज कैसे कर सकते हैं।

तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक

वेबसाइट की स्पीड बढ़ाना क्यों आवश्यक है ? WordPress Website Ki Speed Kaise Badhaye ?

दोस्तों सबसे अधिक हो हमें अपनी वेबसाइट की स्पीड पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि, गूगल द्वारा यह सूचना दी गई है कि जिस वेबसाइट की लोडिंग स्पीड अच्छी होगी उसी को हम को रैंकिंग देंगे।

यदि आपके ब्लॉग और वेबसाइट की स्पीड अच्छी होती है तो गूगल द्वारा आपकी वेबसाइट को रैंकिंग दी जाएगी और आपकी वेबसाइट पर अधिक से अधिक ऑर्गेनिक ट्रैफिक आएगा।

वेबसाइट की स्पीड को ऑप्टिमाइज करने से हमारी वेबसाइट का बाउंस रेट भी लो हो जाता है इसे गूगल के पास एक अच्छा सिग्नल पाता है जिससे गूगल को यह बताया जाता है कि आपकी वेबसाइट एक Athority वेबसाइट है और आपका कंटेंट भी काफी ज्यादा बेहतरीन है और गूगल इस प्रकार आपकी वेबसाइट सबसे बेस्ट रैंकिंग पर रखेगा।

वेबसाइट की स्पीड कितनी होनी चाहिए ?

दोस्तों यह जानकारी हमें एक सर्वे के द्वारा मिली थी यदि आप की वेबसाइट कम से कम 3 सेकेंड के अंदर में वह बंद हो जाती है तो आपको अच्छा खासा ट्रैफिक मिलेगा यदि आप की वेबसाइट 5 से 10 सेकंड का समय लेती है ओपन होने में तो आप अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक खो देंगे आपकी वेबसाइट पर आने वाला ट्रैफिक किसी अन्य वेबसाइट पर चला जाएगा।

वर्डप्रेस वेबसाइट लोडिंग स्पीड इनक्रीस कैसे करें ? WordPress Speed Optimization Tips in Hindi

Step 1

जैसा कि मैं आपको शुरुआत में ही बता चुकी हूं कोई भी ब्लॉग बनाने से पहले आपको एक अच्छी कंपनी से होस्टिंग खरीदनी है क्योंकि यदि आप गलती से कोई गलत है होस्टिंग खरीद लेते हैं तो आप चाहकर भी अपनी वेबसाइट की स्पीड इंक्रीज नहीं कर सकते हैं।

Step 2

दूसरी सबसे महत्वपूर्ण चीज आपको एक लाइटवेट टीम का यूज करना है जो मोबाइल फ्रेंडली हो और फास्ट लोडिंग होना आवश्यक है।

Step 3

यदि आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में इमेज का यूज कर रहे हैं तो आपको एक बात पर विशेष ध्यान देना है जब आप कोई भी इमेज अपनी पोस्ट में डाल रहे हैं तो उसको Compress कर लेना चाहिए इससे आपकी वेबसाइट जल्दी से लोड होने लगती है।

वेबसाइट की लोडिंग स्पीड कैसे बढ़ाएं ?

इमेज को compress करना बहुत ही आवश्यक होता है तो इसके लिए मैं आपको एक Tool Recommend करूंगी आप उसका “Compress Jpeg” उपयोग कर सकते हैं। मेरे द्वारा बताए गए इस टूल का इस्तेमाल करने से किसी भी तरह की इमेज को बड़ी आसानी से compress कर देता है।

दोस्तों यदि आप अपने 3-step को अच्छी तरह से फॉलो करेंगे तो आप बड़ी आसानी से वेबसाइट के अंदर स्पीड इंक्रीज कर सकते हैं इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी बस इन 3 Steps को फॉलो करना है।

वर्डप्रेस वेबसाइट की स्पीड कैसे बढ़ाएं ?WordPress Website Ki Speed Kaise Badhaye? वर्डप्रेस प्लगइन की सहायता से स्पीड इंक्रीज करें

दोस्त यदि आप अपनी वेबसाइट की स्पीड को और अधिक ऑप्टिमाइज करना चाहते हैं या आप यह चाहते है कि मेरी वेबसाइट लोडिंग स्पीड सुपरफास्ट हो जाए तो आप मेरे द्वारा रेकमेंडेड किए गए इन चार प्लगइन का यूज कर सकते हैं।

1) W3 Total Cache (1+ Million Active Installations)

ये प्लगइन आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को कम करने का कार्य करता है जिससे आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड काफी कम हो जाती है और बहुत ही कम समय के अंदर ओपन हो जाती है 

2) Autoptimize (1+ Million Active Installations)

Autoptimize आपकी वेबसाइट के अंदर जितने भी स्क्रिप्ट्स यूज किए जाते हैं Css, Html, java, इसके अतिरिक्त जितने भी एलिमेंट्स होते हैं जैसे Google Fonts, emoji इन सभी को ऑप्टिमाइज करने का कार्य करता है।

3) WP-Optimize (900,000+ Active Installations)

ये प्लगइन की जितनी भी Cashe फाइल होती हैं उनको क्लीन करने का कार्य करता है आपकी वेबसाइट पर जितने भी स्पैम्मी कमेंट होती है डिलीट फाइल को क्लीन करता है।

4) Smush (1+ Million Active Installations)

यह प्लगइन आपकी वेबसाइट के अंदर जितनी भी इमेज होती है उनको resize और compress इसके द्वारा किया जाता है। जिससे आपकी वेबसाइट की स्पीड कुछ ही समय के अंदर बूस्ट हो जाती है।

Read Also  – how-to-hide-whatsapp-app-in-mobile

वेबसाइट की स्पीड चेक कैसे करें ?

दोस्तों यहां पर मैं आपको वेबसाइट की स्पीड चेक करने के लिए 2 टूल्स बताऊंगी जो भी आपके लिए सबसे बेस्ट रहेंगे और accurate results देंगे जैसे ही आप अपनी वेबसाइट का यूआरएल डालेंगे तो रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।

1) PageSpeed Insights

2) GTmetrix

निष्कर्ष

तो दोस्तों मेरे द्वारा शेयर की गई टिप्स का उपयोग करके जरूर देखें के टिप्स आपके लिए यूज होती है और आपकी वेबसाइट पहले से ज्यादा फास्ट लोड होती है तो मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताएं

मैंने खुद इन तरीकों का उपयोग करके देखा है तब में आपको बता रही हूं क्योंकि मेरी वेबसाइट की स्पीड भी पहले से काफी ज्यादा फास्ट लोड हो गई थी। यह स्पीड बढ़ाने का फ्री मैथड है 

तो दोस्तों उम्मीद करती हूं मेरे द्वारा प्रदान की गई यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी क्योंकि आज मैंने आपको वेबसाइट की स्पीड कैसे बढ़ाएं इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment