व्हाट्सएप पर किसी ने ब्लॉक किया है कैसे पता लगाएं (How To Find Out If Someone Has Blocked You On WhatsApp)

  • व्हाट्सएप पर किसी ने ब्लॉक किया है कैसे पता लगाएं (How To Find Out If Someone Has Blocked You On WhatsApp)

https://www.dpdil.com/2021/12/how-to-find-out-if-someone-has-blocked.html

नमस्कार दोस्तों कैसे हो स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट के आज के इस नए और बिल्कुल फ्रेश आर्टिकल व्हाट्सएप पर किसी ने ब्लॉक किया है यह कैसे पता करें मैं। दोस्तों अगर आपको भी लगता है कि आपकी किसी फ्रेंड ने या फिर किसी और ने आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया है यह आपको शक है तो आप हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े और आपको ब्लॉक किया है या फिर नहीं कंफर्म कर पाओगे।

दोस्तों आप के साथ कई बार ऐसा होता है कि आपका दोस्त आपको ब्लॉक कर देता है या फिर आपकी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड है फिर तो आपके साथ बिल्कुल हुआ होगा कि आपको ब्लॉक किया होगा लेकिन आपको यह कंफर्म पता नहीं चल पाता है कि आपको ब्लॉक कर दिया है या फिर नहीं किया है। व्हाट्सएप पर किसी के नंबर को ब्लॉक करना बिल्कुल सरल है आप यह करने के लिए सबसे पहले उसकी चैट को ओपन करें राइट साइड में ऊपर दी गई 3 डॉट पर क्लिक करें और वहां पर ब्लॉक वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप उस व्यक्ति को ब्लॉक कर सकते हो।

दोस्तों व्हाट्सएप पर हमें किसी ने ब्लॉक किया है या फिर नहीं यह जानकारी लेने से पहले हम यह जान लेते हैं कि व्हाट्सएप पर किसी को ब्लॉक करने पर क्या होता है एंड इसका क्या डिफेक्ट पड़ता है।

 • व्हाट्सएप पर ब्लॉक करने से क्या होता है? (What happens if you get blocked on WhatsApp?)

दोस्तों जब आपको कोई भी व्यक्ति व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर देता है तो उससे उस व्यक्ति को कोई ना कोई फायदा या नहीं लाभ तो होता ही होगा तो चलिए सबसे पहले उन्हीं के बारे में जान लेते हैं कि अगर हम किसी को या फिर हमें कोई ब्लॉक करता है तो क्या फायदे और क्या क्या होता है।

�कोई व्यक्ति हमें ब्लॉक कर देता है तो हम उसे व्हाट्सएप चैट नहीं कर पाएंगे।

�हम उसको कोई भी मैसेज सेंड करेंगे तो वह उसके पास डिलीवर नहीं होगा।

�अनस की व्हाट्सएप डीपी दिखना बंद हो जाएगी और ऊपर कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा।

�हम उसका ऑनलाइन स्टेटस एंड लास्ट सीन बिल्कुल नहीं देख पाएंगे।

�वह तो अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर कुछ भी डालेगा तो हम उसको सीन नहीं कर पाएंगे वह हमें दिखाई नहीं देगा।

�हमारे द्वारा भेजे गए किसी भी मैसेज पर ब्लूटेक देखने को नहीं मिलेगा।

 • व्हाट्सएप पर किसी ने ब्लॉक किया है या नहीं है कैसे पता करें।

दोस्त हमने आपको बताया कि व्हाट्सएप पर ब्लॉक करने के बाद क्या-क्या अंतर आता है अब हम आपको बताएंगे कि व्हाट्सएप पर किसी ने हमें ब्लॉक किया है या फिर नहीं है कैसे पता लगाएं।

�ऑनलाइन स्टेटस और लास्ट सीन चेक करें (Check Last Seen and Online Status)

दोस्तों अगर आपको किसी भी अपने दोस्त पर शक है कि आप को उसने ब्लॉक कर दिया है तो सबसे पहले आपको उसका ऑनलाइन स्टेटस देखना है और उसका लास्ट सीन देखना है कि वह आपको दिखाई दे रहा है कि नहीं अगर दिखाई नहीं दे रहा है तो हो सकता है कि आपको उसने ब्लॉक कर दिया है। लेकिन दोस्तों यह है पूरी तरह नहीं कह सकते कि आपको ब्लॉक ही किया होगा क्योंकि उस व्यक्ति ने अगर अपनी प्राइवेसी सेटिंग से इन सब चीजों को दिखाने से बंद कर दिया है तो भी आपको वह दिखना बंद हो सकती हैं।

�मैसेज डबल टेक और ब्लूटिक चेक करे (Check Blue Tick and Double Take)

दोस्तों अगर आपको लगता है कि आपको किसी ने ब्लॉक किया है तो यह चेक करने के लिए सबसे पहले आपको उस बंदे को एक मैसेज करना है व्हाट्सएप पर अगर वह मैसेज पर डबल टेक नहीं आती है या फिर उस पर ब्लूटिक भी नहीं आती है तो दोस्तों हो सकता है कि आपके दोस्त ने आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया है। लेकिन इससे भी बिल्कुल कंफर्म नहीं होता है कि कंफर्म ही आपको ब्लॉक किया हो क्योंकि इन चीजों को भी सेटिंग्स में जाकर बंद किया जा सकता है बाकी कन्फर्मेशन के लिए आगे दिए गए स्टेप्स को भी पढ़ें।

�व्हाट्सएप की डीपी चेक करें (Check Whatsapp Dp)

अगर आपको यह पता लगाना है कि आपके दोस्त ने आपको ब्लॉक किया है या फिर नहीं तो दोस्तों उसके नंबर पर जो व्हाट्सएप की प्रोफाइल पहले लगी थी उसे चेक करें कि आप अभी भी व्हाट्सएप प्रोफाइल को देखने में समर्थ हैं या फिर नहीं। अगर आपको एकदम से व्हाट्सएप की डीपी देखना बंद हो गई है तो हो सकता है कि आपको उसने ब्लॉक कर दिया हो।

�व्हाट्सएप स्टेटस चेक करें (Check Whatsapp Status)

यहां पर दोस्तों आपको करना है यह है कि आपको अपने व्हाट्सएप स्टेटस के सेक्शन में जाना है और वहां पर देखना है कि उस बंदे ने कोई भी व्हाट्सएप स्टेटस लगाया है या नहीं अगर आप को उसके द्वारा कोई भी व्हाट्सएप स्टेटस नहीं दिखाई देता है तो फिर आपको अपने किसी और दोस्त के मोबाइल में चेक करना है कि उसने कोई व्हाट्सएप स्टेटस लगाया है कि नहीं अगर उसके मोबाइल में उस बंदे का व्हाट्सएप स्टेटस दिखाई देता है तो समझ लेना कि आपको उसने ब्लॉक कर दिया है।

�व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड करें (Add To Whatsapp Group)

यह चेक करने के लिए दोस्तों की आपको किसी ने ब्लॉक किया है या फिर नहीं तो सिंपल से आपको कुछ नहीं करना है व्हाट्सएप में चैट वाले सेक्शन पर जाने के बाद न्यू ग्रुप क्रिएट करने के लिए जाना है और आपको उस ग्रुप में उस बंदे को ऐड करना है जिस पर आपको शक है कि आपको उसने ब्लॉक कर दिया है। ग्रुप क्रिएट करते समय अगर वह बंदा आपके ग्रुप में ऐड हो जाता है तो आपको उसने ब्लॉक नहीं किया है लेकिन अगर वह ऐड नहीं होता है और आप ही केवल उस ग्रुप में रह जाते हो तो आपको उसने ब्लॉक कर दिया है।

दोस्तों हमने आपको बहुत सारे तरीके ऊपर बताएं जिनकी मदद से आप चेक कर सकते हो कि आपको किसी ने ब्लॉक किया है या फिर नहीं अगर उस व्यक्ति पर आप सारी चीजें यह चेक करते हो और अगर आपको सारी की सारी चीजें जो दिखाई नहीं दे रही हैं जैसे कि मैंने आपको ऊपर बताया तो हंड्रेड परसेंट आपको उसने ब्लॉक कर दिया है लेकिन अगर आपको ऊपर दी गई चीजों में से कोई भी चीज सही लग रही है तो उसने प्राइवेसी सेटिंग को चेंज किया है। लेकिन अगर आप किसी भी चीज को देखने में समर्थ नहीं है आपको ना ही व्हाट्सएप की डीपी दिख रही है ना ही व्हाट्सएप स्टेटस नहीं आप चैट कर पा रहे हो ना इस ग्रुप में ऐड कर पा रहे हो तो दोस्तों आपको उस व्यक्ति ने ब्लॉक कर दिया है।

• Conclusion

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि आप किस तरीके से चेक कर सकते हो कि व्हाट्सएप पर आपको किसी ने ब्लॉक किया है या फिर नहीं व्हाट्सएप पर ब्लॉक करने के क्या-क्या फायदे होते हैं और क्या-क्या डिफरेंस देखने को मिलता है। यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद है तो इसे लाइक करें अपने सभी दोस्तों के साथ व्हाट्सएप पर डायरेक्टली शेयर करें कोई भी समस्या आती है तो हमें कमेंट में पूछ सकते हो धन्यवाद।

Leave a Comment