App Hide Kaise Kare

किसी भी Android App को Hide कैसे करें? 2022 

App  Hide Kaise Kare

Android App Hide कैसे करें

नमस्कार दोस्तों हमारी आज के इस आर्टिकल में आपका बहुत-बहुत स्वागत है आज हम फिर से आपके लिए एक नई यूनिक और इंटरेस्टिंग जानकारी लेकर आए हैं जिसमें यदि आपको App छुपाने से संबंधित किसी भी प्रकार की दिक्कत होगी तो इसका हल बड़ी आसानी से मिल जाएगा  

क्योंकि आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको बताने जा रहा हूं कि किसी भी Application को Hide कैसे किया जा सकता है क्योंकि बहुत सारे लोगों के मन में इसी प्रकार के सवाल रहते हैं और वह ऐसा कोई भी तरीका जानना चाहते हैं जिससे वह अपने किसी भी पर्सनल Application को हाइड करके रख सके।

आज के समय में बहुत सारे लोगों के Mobile Phone में Application फॉर्म या फिर अन्य फाइल छुपाने की वजह से Application Hide करना पड़ता है ताकि उनकी फोटो सेंड को वहां ऐड करना चाहते हैं और जरूरतमंद डाक्यूमेंट्स या फिर अपने कुछ पर्सनल Application होते हैं जिन्हें रखना बहुत ही आवश्यक होता है इस आर्टिकल में मैं आपको आपकी किसी भी निजी वस्तुओं को सेफ रखने के लिए सहायता करना चाहती हूं।

किसी भी App को Hide कैसे किया जा सकता है? 2022

आज के समय में हम फिल्म की टिकट बुक करना कैसे को ट्रांसफर करना ऑनलाइन टिकट करना इत्यादि यह सब अपने Mobile Phone के जरिए कुछ जरूरी Application के अंदर Hide करना होता है हर Android Mobile Phone में आपको Hide करने का तरीका नहीं मिलता है।

लेकिन मैं आपको Application Hide करने की सुविधा देते हैं उनके लिए भी कई तरह के प्रोसेस होते हैं यदि आप अपने Mobile Phone में Application Hide रखना चाहते हैं। तो यह काम बहुत ही आसानी और सरल तरीके के साथ किया जा सकता है लेकिन Application को Hide करने के बाद जब हम एप को Hide करेंगे तो वह किसी भी मनुष्य को नजर नहीं आएगा।

यदि आप चाहेंगे तो Application Hide में किसी भी तरह की लॉक या पासवर्ड सेट कर सकते हैं जिससे यदि कोई भी आपके फायदे की एप्लीकेशंस फीचर को देख ना सके तो आपके Hide Application में पहुंच नहीं पाएगा बीते हुए समय में Android वर्जन में Hide एप ऑप्शंस दिया जाता था परंतु अब नए वर्जन में यह फीचर कुछ ही Mobile Phone की अंतर्गत आता है जैसे सैमसंग वनप्लस और Xiaomi आदि है।

किसी एप को Hide कैसे करें ? 2022

यदि आप कस्टम लांचर का प्रयोग करें तो यह फीचर उसमें भी मिल जाएगा जिससे आप किसी भी Application को Hide कर पाओगे यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि Android Mobile Phone में किसी भी एप्लीकेशंस को Hide कैसे करें तो यहां पर मैं आपको पूरी जानकारी देने जा रहा हूं तुझे लिए शुरू करते हैं और किसी भी एंड्रॉयड Mobile Phone में Application कैसे करें इसके बारे में जानकारी लेते हैं।

Application Hide कैसे करें?

यहां पर हम आपको ऐसे दो एप्लीकेशंस के माध्यम से बताएंगे की Application कैसे Hide किया जाता है और इन दोनों Application में जिस Application का प्रयोग करना चाहते हैं उसका प्रयोग कर सकते हैं और Application भी Hide कर सकते है Application Hide करने के तरीके स्टेप बाय स्टेप और पड़ते रहिए की Application Hide कैसे किया जाता है।

1) Nova Lonchar

किसी भी Application को Hide करने के लिए यह सबसे एक से एक बेहतरीन और शानदार तरीका इस Application में है यदि आपके पास यह नहीं है तो तुरंत इसे इंस्टॉल करने की सलाह देते हैं आप इसे अपने Mobile Phone में गूगल प्ले स्टोर से बिल्कुल मुफ्त में डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हो।

• किसी भी App को Hide करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना पड़ेगा।

• इसे डाउनलोड करने के बाद में जब यह आपको Mobile में इंस्टॉल हो जाए तो सबसे पहले इसे खोलना होगा।

• यह सब ओपन हो जाए तो बाद में यहां पर आपको नोवा सेटिंग्स डाउनलोड करना होगा फिर आप की इसकी होमपेज से App ड्रॉअर को सिलेक्ट कर सकती हैं।

• App ड्रॉअर यूज करने के बाद में लास्ट में थोड़ा स्क्रोल डाउन करें और Hide एप्स ऑप्शंस को सिलेक्ट करके उसके अंदर चुने कि आप कौन सा Application Hide करना चाहते हैं।

• उसके बाद आपकी ठीक सामने वह सभी Application आ जाएंगे जो आपकी Mobile Phone में इंस्टॉल किए जा चुके हैं आप जिसे ऐड करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करने के लिए Hide कर दीजिए।

• यदि आप यह जानना चाहती है कि जो Application हमें Hide कर उसे कैसे कर सकते हैं तो उसके लिए आपको नोवा लॉन्चर 

Application की मेनू पर जाना होगा Application ठीक सामने आपको App उसे टिक करें और सेव कर लीजिए इस प्रकार आपका Application Hide हो जाएगा।

2) Apex Launcher

दोस्तों यदि हम इस Application के बारे में बात कर रहे हैं तो किसी भी एंड्रॉयड Mobile के एप को Hide करने के लिए इसका सबसे अधिक उपयोग किया जाता है यदि आप भी अपने Mobile Phone में App Hide करने वाला Application सर्च कर रहे हैं तो यह Application इंस्टॉल करने कि हम आपको सलाह देंगे।

इसके अंदर आपको Android App Hide की सुविधा मिलती है इस सुविधा का उपयोग करके आप किसी भी एंड्रॉयड App को छुपा सकते हैं और आपको कोई भी पैसा देने की जरूरत नहीं पड़ेगी तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके App Hide करना सीख लीजिए।

App Hide कैसे करें अपेक्स लॉन्चर से

• तो दोस्तों सर्वप्रथम आपको इस Application को अपने Mobile Phone में डाउनलोड करना है डाउनलोड हो जाने के बाद इंस्टॉल कर लीजिए।

• उसके बाद आपको सबसे पहले इसे ओपन करना है जब यह Application आपके Mobile Phone में ओपन हो जाएगा तो अपेक्स की सेटिंग के अंदर एंट्री करनी है और ड्रॉअर सेटिंग पर क्लिक करना है।

• Drawer Setting के अंदर पहुंचने के बाद आपको फिर एन Application का एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसे सिलेक्ट कर लेना है यहां पर आपको आपके Mobile के सभी Application की लिस्ट दिख जाएगी।

• दोस्तों अब आप जैसे Application को हाईड करना चाहते हैं उस Application को सिलेक्ट कर सकते हैं सिलेक्ट करने के बाद हमें उसके सामने आई कैन इनेबल कर देना है इस प्रकार अपेक्स लॉन्चर Application से आपका Application Hide हो जाएगा।

Read Also – Twitter-Account-Par-Followers-Kaise-Badhaye

निष्कर्ष

तो साथियों इस आर्टिकल के द्वारा मैंने आप लोगों को जानकारी प्रदान की है तो मुझे पूरी उम्मीद है आपको यह जानकारी जरुर पसंद आई होगी, क्योंकि इसमें मैंने आपको बिल्कुल सरल और हिंदी भाषा में समझाया है कि आप किसी भी Application को Hide कैसे कर सकते है। इसके बारे में मैंने आपको विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किए और मेरे हिसाब से आप को समझाना बाकी नहीं रह गया होगा अगर फिर भी आपकी समझ में नहीं आता है। तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं हम आपकी पूरी पूरी हेल्प करेंगे इसके अतिरिक्त आपको मेरी इस पोस्ट को अन्य लोगों के साथ में जरूर शेयर करना है Application Hide करना सीख जाए।

Leave a Comment