Twitter Account Par Followers Kaise Badhaye

Twitter Account पर Followers कैसे बढ़ाए 2022 में नया तरीका!

Twitter Account Par Followers Kaise Badhaye

टि्वटर पर Followers कैसे Increace करें?

दोस्तों आज आप जानेंगे कि टि्वटर पर Followers कैसे बढ़ाए? 2022 में नया तरीका आज के समय में Twitter सबसे ज्यादा लोकप्रिय एवं मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है। आज दुनिया भरी के करोड़ों लोगों टि्वटर पर एक्टिव रहते हुए इसे अपनाया है। Twitter पर दिन में करोड़ों Tweet होते हैं। Twitter फेसबुक और इंस्टाग्राम के बाद ज्यादा से ज्यादा यूज किया जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। टि्वटर के संस्थापक जोक डोरसे नोआह गिलास बिज स्टोन और इवान विलियम्स है। 

फ्रेंड्स Twitter का इस्तेमाल बड़े-बड़े सेलिब्रिटी और नेता करते है और इसका इस्तेमाल यूट्यूबअर्स पर भी किया जाता है। Twitter के जरिए सेलिब्रिटी अपनी आने वाली न्यू मूवी की जानकारी अपने मित्रों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। आप में से बहुत से लोग Twitter का इस्तेमाल करते होंगे और अपनी वीडियो या फोटो शेयर करते होंगे इसका अधिकतर लोग भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप में से बहुत के Twitter Account पर ज्यादा Followers नहीं होंगे। आपने कभी ना कभी इंटरनेट के जरिए यह भी सर्च किया होगा कि टि्वटर पर Followers कैसे बढ़ाए जा सकते हैं। इसके कुछ तरीके बताएं जा रही हूं मैं जिनका इस्तेमाल करके आप बड़ी सरल और आसानी से टि्वटर पर Followers Increace कर सकते हैं। 

आइए दोस्तों जानते हैं कि टि्वटर पर Followers कैसे बढ़ाए जा सकते हैं 2022 में नया तरीका स्टेप बाय स्टेप ।

Twitter Par Followers Kaise Badhaye

दोस्तों यहां पर हम आपको टि्वटर पर Followers बढ़ाने के लिए कुछ बेहतरीन तरीके बताने जा रहे हैं जो कि रियल में काम करते हैं और आप भी इन का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि बहुत सारे लोगों ने इन तरीकों का इस्तेमाल किया है अपने Twitter Account पर Followers इंक्रीज करने के लिए तो नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें।

1) रेगुलर Tweet करें

दोस्तों सबसे पहला तरीका टि्वटर पर रेगुलर Tweet करें Followers बड़ा है इसके इसके लिए आपको Twitter Account पर रेगुलर Tweet करना होगा। जिससे लोग आपसे अधिक से अधिक लोग आप से जुड़े रहेंगे। अगर आप रेगुलर अच्छे Tweet करेंगे तो आपकी पोस्ट Account पर Followers ज्यादा से ज्यादा बढ़ जाएंगे।

2) दोस्तों इस टि्वटर प्रोफाइल को अट्रैक्टिव बनाएं

दोस्तों हम आज आपको नया तरीका बताने जा रहे हैं टि्वटर प्रोफाइल को अट्रैक्टिव बनाकर Followers कैसे बढ़ाए जा सकते हैं। इसकी इसके लिए आपको अपनी Twitter प्रोफाइल में अपनी अट्रैक्टिव फोटो लगानी होगी । इसके लिए आपको वीडियो में अपने बारे में ज्यादा से ज्यादा अच्छा लिखना होगा। इस अरे आप एक अच्छी Twitter प्रोफाइल बनाकर Twitter Account पर Followers अधिक से अधिक बढ़ा सकते हैं ।

3) HashTag सबसे सबसे बढ़िया तरीका इस्तेमाल करें

फ्रेंड्स आप अपनी इस लिंक में HashTag का प्रयोग करके टि्वटर Account (how to increase followers in twitter) पर Followers बढ़ा सकते है। इसके लिए आपको अपनी फोटो और वीडियो पर हेस्टैग का इस्तेमाल करना होगा जिससे आपको Twitter Account पर Followers सबसे बढ़िया तरीके से बढ़ा सकते हैं।

4) दोस्तों सेलिब्रिटी लोगों को फॉलो करें

सेलिब्रिटी लोगों को फॉलो करने के लिए आप अपने टि्वटर Account (how to increase the followers on twitter) पर Followers बढ़ा सकते है। दोस्तों इसके लिए आपको ऐसे सेलिब्रिटी को फॉलो करना होगा जिसके मिलियंस में Followers कोई भी सेलिब्रिटी कोई स्वीट करेगा तो आपके पास उसका Tweet आ जाए। आपको उनकी पोस्ट पर लाइक कमेंट करनी होगी जिससे दूसरे भी उनके पोस्ट पर कमेंट करें तो आपका कमेंट अधिक से अधिक दिखाई दे सके जिससे वह आपको फॉलो कर सकते हैं ।

5) क्वालिटी पोस्ट करें

दोस्तों आपको अपने Twitter Account पर क्वालिटी पोस्ट करनी होगी आपको अपनी फोटो और वीडियो की अच्छी क्वालिटी रखनी होगी ऐसा होता है तो लोग आपकी वीडियो और फोटोस को देखना अधिक पसंद करेंगे और लोग आपकी तरफ खिंचे चले जाएंगे जिससे लोगों की नजर में आपका Account आएगा इस प्रकार आप Twitter पर अपने Followers इंक्रीज कर पाओगे।

6) वेबसाइट से Followers इंक्रीज करें

दोस्तों आपकी कोई भी वेबसाइट है तो आप बड़ी आसानी से अपने Twitter Account पर Followers बढ़ा सकते हैं इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट पर Twitter Account की लिंक ऐड करनी है जिससे कोई भी यूजर आपकी वेबसाइट पर बड़ी आसानी से जा सकता है तो लिंक पर क्लिक करके आप के Twitter Account पर जाकर फॉलो करेगा इस प्रकार आप अपने टि्वटर पर Followers बढ़ा सकते हो।

7) Likes और रिट्वीट करें

आपको अन्य लोगों की पोस्ट पर कमेंट और रिट्वीट करके भी टि्वटर पर Followers बढ़ाने का सुनहरा अवसर मिलता है यह भी बहुत ही बेहतरीन तरीका है इसके लिए आपको दूसरों की पोस्ट पर कमेंट और रिट्वीट करनी होगी जिससे वह लोग आपकी पोस्ट पर कमेंट और एल रिट्वीट करेंगे इस प्रकार लोगों के मध्य आपकी पहचान बनेगी और धीरे-धीरे करके आपकी टि्वटर Account पर भी Followers बढ़ने लगेंगे।

तो दोस्तों यहां पर मैंने आपको टि्वटर पर Followers इंक्रीज करने के लिए 7 तरीके बताए हैं मुझे पूरी उम्मीद है आपको यह सातों तरीके बेहद पसंद आए होंगे अगर पसंद आते हैं तो प्लीज इन्हें जरूर अपनाएं और अपने Twitter Account पर Followers इंक्रीज करना शुरू कर दीजिए।

Read more – instagram-ka-password-kaise-change-kare

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज की पोस्ट के माध्यम से मैंने आप लोगों को बताया है टि्वटर पर Followers कैसे बढ़ाए 2022 का बेहद आसान तरीका अगर आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आती है और आपके लिए उपयोगी साबित होती है तो इसे अपने दोस्तों के अलावा अन्य लोगों के साथ और सोशल मीडिया Account व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक पेज इत्यादि पर जरूर शेयर करें बाकी आपको कोई भी सवाल है या सुझाव देना हो तो नीचे कमेंट सेक्शन के माध्यम से अपनी बात को हमारे तक पहुंचा सकते हैं।

Leave a Comment