Bank Me Account Kaise Khole

Bank में Account कैसे खोलें? 2022 

Bank Me Account Kaise Khole

Bank में Account कैसे खोलें?

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपका बहुत-बहुत स्वागत करते हैं जैसा कि हर व्यक्ति के पास एक न एक Bank Account होता है क्योंकि जब हम पैसों को जमा करते हैं तो उसकी सेविंग हम अपने Bank खाते में रखते हैं क्योंकि Bank हमारे पैसों को सुरक्षित रखते है और उन पैसों के बदले में हमें ब्याज भी देती है इस प्रकार हर व्यक्ति अपनी सेविंग को Bank Account में रखता है हालांकि पहले के मुकाबले आज के जमाने में सभी लोगों के पास एक से अधिक Bank Account पाए जाते हैं।

क्योंकि अलग-अलग बैंकों द्वारा कई प्रकार की सुविधाएं मिलती हैं जिससे व्यक्ति अपनी आवश्यकता के अनुसार कभी भी इस सुविधा का लाभ उठा सकता है अगर आप लोग भी Bank में Account खोलना चाहते हैं तो मेरी यह पोस्ट आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकती है।

Bank में Account कैसे खोलें? 2022 

दोस्तों यहां पर हम आपको Bank में Account खोलने से संबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे Account खोलने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट एप्लीकेशन फॉर्म से संबंधित पूरी प्रोसेस इस पोस्ट में आपको डिटेल में बताएंगे यदि आपने अभी तक अपना Account नहीं खुलवाया है तो इसलिए के द्वारा आप बड़ी आसानी से अपना Account खुलवा सकते हैं यह पोस्ट आपकी पूरी तरह से सहायता करेगी।

दोस्तों आज के डिजिटल जमाने में सभी लोगों के पास Bank Account होना बेहद आवश्यक होता है क्योंकि उसके बहुत सारे लाभ मिलते हैं Bank Account होगा तो आप अपने मिलने वाली सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं इसके अतिरिक्त Bank में Account खुलवा कर आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन ऑनलाइन रिचार्ज और बिना Bank एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं।

Bank में Account कैसे खोलें? 2022 

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि बैक Account खुलवाने के लिए ऑफलाइन बैक Account भी खुलवा सकते हैं इसके अतिरिक्त ऑनलाइन तरीका भी अब हर Bank प्रदान करती है इसके लिए आपको यह डिसाइड करना पड़ेगा कि आप किस प्रकार Bank में Account खुलवाना चाहते हैं वैसे आज के समय में सभी बैंकों की Bank Account खुलवाने की पूरी प्रोसेस एक जैसी हो गई है इसीलिए इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप Bank में Account कैसे खोलें यह जान जाएंगे सबसे पहले हम यह जानेंगे कि Account कितने प्रकार के होते हैं।

Bank Account के प्रकार

दोस्तों यदि हम Bank Account के प्रकारों की बात की जाए तो मुख्य कितने प्रकार के होते है जो कि इस प्रकार है

बचत Account (Saving Account)

चालू Account (Current Account)

ऋण Account (Credit Account)

1) बचत खाता

Bank Account यानी कि सेविंग Account वह Account होता है जिसमें हम अपने निजी कार्यों की बचत की गई पूंजी को Bank Account में सुरक्षित जमा करके रख सकते हैं इसके अतिरिक्त जमा राशि की ब्याज भी मिलती है इसमें पैसे जमा करा सकते और जरूरत पड़ने पर पैसे भी निकाल सकते हैं।

2) चालू खाता

करंटAccount यानी कि चालू Account अधिकतर इस्तेमाल व्यापारियों और बड़े-बड़े लोगों द्वारा किया जाता है यदि आप एक व्यापारी हैं और प्रतिदिन हजारों लाखों का लेनदेन करते हैं तो करंट Account होना बेहद आवश्यक है इस में लेनदेन की कोई भी लिमिट नहीं होती है परंतु इसमें जमा राशि पर किसी भी प्रकार की ब्याज नहीं मिलती यदि आपकी अधिक ट्रांजैक्शन होती है तो चालू Account खुलवा सकते हो।

करंट Account से संबंधित एक और महत्वपूर्ण बात की जाए तो इसमें Bank द्वारा निर्धारित सीमा से अधिक पैसे रखने पड़ते हैं यह बचत खाते से कई गुना अधिक होती है यदि आपका Bank बैलेंस तय की गई सीमा से कम रहता है तो आपके Bank Account पर पेलेंटी लगा सकती है।

3) ऋण खाता

ऋण Account के अंतर्गत कोई भी व्यापारी किसान Bank Account से लोन ले सकता है जिसके बदले में खाताधारकों बहुत ही कम ब्याज दर देनी पड़ती है इस के लिए सिक्योरिटी पर्पस के लिए कुछ प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है।

Bank काAccount खुलवाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

दोस्तों अब हम आपको यह बताएंगे कि Bank Account खुलवाने के लिए आपको कौन-कौन से आवश्यक डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि जब भी हम Account खुलवाते हैं तो हमारे कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट मांगे जाते हैं तो यहां पर मैं आपको सभी डॉक्यूमेंट की लिस्ट दे रही हूं।

आईडी प्रूफ – आधार कार्ड वोटर कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस

ऐड्रेस प्रूफ – बिजली बिल या राशन कार्ड

तीन पासपोर्ट साइज फोटो

पैन कार्ड करंट Account के लिए

ऊपर बताई गई सभी डॉक्यूमेंट लेने के बाद आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी Bank में अपना Account खुलवा सकते हैं।

Bank Account कैसे खोलें

Bank Account खोलने के लिए आपको नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को एक-एक करके फॉलो करना है उसके बाद आप बड़ी आसानी से सीख जाएंगे कि किसी भी Bank में Account कैसे खोल सकते हैं स्टेप बाय स्टेप।

Step 1

सबसे पहले आपको नजदीकी किसी Bank के ब्रांच में जाकर Bank का Account खुलवाने के लिए फॉर्म लेना है और जो कि आपको बिल्कुल फ्री में मिल जाता है इसके लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ता है।

Step 2

अब इस फोरम में आपको सभी बेसिक जानकारी डालनी पड़ेगी जैसे कि आपका नाम पिता का नाम इसका एड्रेस जन्म दिनांक मोबाइल नंबर नामांकित व्यक्ति का नाम और Bank Account का प्रकार इत्यादि से आपको नीले पेन से भरना है।

Note : दोस्तों यदि आप Bank पासबुक के साथ एटीएम कार्ड चेक बुक लेना चाहते हैं तो साथ ही आवेदन कर सकते हैं इसके लिए फॉर्म में दिए गए सभी ऑप्शन को टिक करें।

Step 3

फोरम को तीन चार बार अच्छी तरह से चेक करने के बाद स्थान पर सिग्नेचर करने हैं उसके बाद फोरम में अपनी फोटो लगानी है और साथ में सभी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी एक-एक करके सेंड कर दें।

Step 4

इस फोरम को अच्छी तरह से भर दे उसके बाद Bank कर्मचारी के पास जमा करा दें इस प्रकार आपके Bank में Account खुल जाएगा और यह प्रोसेस पूरी तरह से ऑफलाइन है और 1 हफ्ते के अंदर आपकी Bank की पासबुक आपके घर पर पहुंच जाएगी।

यह तरीका ऑनलाइन था Bank में Account खुलवाने के लिए आप ऑनलाइन ही Account खुलवा सकते हैं।

Read more – jio-phone-me-hotspot-on-kaise-kare

पोस्ट में क्या सीखा

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको बताया है Bank में Account कैसे खोलें? 2022 इसकी जानकारी मैंने आपको स्टेप बाय स्टेप बिल्कुल सरल और हिंदी भाषा में बताइ है तो मुझे पूरी उम्मीद है आपको मेरी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आती है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी जरूर शेयर करें

Leave a Comment