Call Kiye Bina Kaise Pata Kare Ki Number Busy Kaise Ya Nahi

Call किए बिना कैसे पता करें कि Number Busy है या नहीं 

Call Kiye Bina Kaise Pata Kare Ki Number Busy Kaise Ya Nahi

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपका तहे दिल से स्वागत करते हैं आज हम फिर आपके लिए एक नई जानकारी लेकर आए हैं जिसमें हम आपको बताने जा रहे हैं इंटरेस्टिंग टॉफी के बारे में जिसके बारे में शायद ही आपको मालूम होगा आपने जब कभी भी किसी व्यक्ति के पास Call किया होगा और सामने वाला व्यक्ति दूसरी Call पर भी नहीं होता है तो इसका मतलब यह है कि वह किसी अन्य व्यक्ति से बात कर रहा है यानी हमारी Call Waiting में चली जाती है या फिर Busy बताता है तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनसे आप यह पता लगा सकते हो कि Number Busy है या नहीं।

कई बार हमें यह डाउट होता है कि आपका प्रेमी साथी प्रेम का गर्लफ्रेंड या कोई अन्य व्यक्ति जिससे आप बात करते हैं और ऐसी में वह आपको धोखा खाने से बचाने के लिए यह जानना चाहते हैं कि क्या रियल में वह व्यक्ति किसी आने लगती से घंटों बात करके Busy रहता है तो ऐसे ही में हम पता लगा सकते हैं कि वह किससे बात कर रहा है परंतु यह तो पता लगाया जा सकता है कि उसका Number Busy है या नहीं।

Call किए बिना कैसे पता करें कि Number Busy है या नहीं

यदि आप जानना चाहते हैं कोई आप और मैं आपको ऐसे 3 तरीके बताने जा रही हैं जिनमें से आप एक-एक करके तीनों तरीकों को इस्तेमाल कर सकते हैं और पता कर सकते हैं कि वह व्यक्ति जिस पर आप शक कर रहे हैं कि वह कहीं किसी दूसरे व्यक्ति से बात तो नहीं कर रहा है।

1) व्हाट्सएप से पता करें Number Busy है या नहीं

यदि आपको यह शक हो रहा है कि आपका दोस्त, गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड इस समय किसी दूसरे व्यक्ति से बात कर रहा है तो ऐसी स्थिति में आप अब व्हाट्सएप से पता लगा सकते हैं कि वह Busy है या नहीं व्हाट्सएप के अंदर एक ऐसा फीचर आता है जिससे यदि कोई व्यक्ति Call पर बात कर रहा होता है तो ऐसे में हम व्हाट्सएप Call करते ही Call ऑन होल्ड लिखा हुआ दिखाई देता है तो वैसे ही जब भी आपको लगे कि वह किस व्यक्ति से Call पर बात कर रहा है तो आप व्हाट्सएप पर Call करके देख सकते हैं क्यों वह रियल में Busy है तो Call ऑन होल्ड दिखाई देगा और आप जान जाएंगे कि वह अन्य Number पर व्यस्त है।

व्हाट्सएप पर Call करने से आपको यह भी नुकसान होगा कि यदि आप बार-बार Call करेंगे तो सामने वाले व्यक्ति को थोड़ा अजीब महसूस होगा और अधिक बार Call करनी है उसको शक हो जाएगा कि आप उसकी जासूसी कर रहे हैं।

दूसरा नुकसान है यह भी है कि यदि सामने वाले का इंटरनेट बंद होगा और वह दूसरे व्यक्ति से Call कर रहा होगा तो आपको Call ऑन होल्ड दिखाई नहीं देगा ऐसे में आप नीचे बताए गए स्टेप्स को अपना सकते हैं।

2) ट्रूकॉलर से पता करें Number Busy है या नहीं

दोस्त बहुत सारे लोग यह जानना चाहते हैं कि Call किए बिना Number Busy है या नहीं कैसे पता कर सकते हैं यदि आप भी जाना चाहते हैं तो नीचे भी जाने वाली जानकारी को पढ़ सकते हैं आज के जमाने में हर किसी के मोबाइल फोन में ट्रूकॉलर एप्लीकेशन पहले से इंस्टॉल मिल जाता है ट्रूकॉलर से आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि उनका मोबाइल फोन किसी अन्य Number पर Busy चल रहा है या नहीं।

• सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के अंदर ट्रूकॉलर एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना है।

• उसके बाद मैं आपको अपने मोबाइल Number से उसके अंदर रजिस्टर करना होगा।

• फिर आपके Number के पास ओटीपी आता है उसे डालने के बाद आपका ट्रूकॉलर के अंदर अकाउंट बन जाएगा।

• फिर आपको जो Number आपके पास सेव है उनकी लिस्ट देख सकते हैं।

• जो भी Number Busy होगा उस Number पर ओन ए होल्ड लिखा हुआ दिखाई दे जाएगा।

ऑन ए Call का मतलब होता है कि वह अभी भी किसी अन्य Number पर व्यस्त चल रहा है।

3) बिना ट्रूकॉलर के कैसे चेक करेंNumber Busy है या नहीं

यदि आपको ऊपर दिए जाने वाले दोनों तरीके पसंद नहीं आती है या फिर आपके लिए सुविधाजनक नहीं है तो यहां पर हम आपको एक और तरीका बताएंगे जिसे आप 100% तक जान सकते हैं कि Number Busy है या नहीं इस तरीके के माध्यम से आपको नीचे एक ऐसा एप्लीकेशन दिया हुआ है जिससे आप फ्री Call कर सकते हैं Call करने से आपका रियल Number नहीं दिखाया जाएगा बल्कि एक नया Number होता है जिससे आपको पता चल जाएगा।

Step 1

सबसे पहले आपको दी गई इस लिंक के माध्यम से इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन के अंदर इंस्टॉल करना है https://play.google.com/store/apps/details?id=me.freecall.callglobal

Step 2

इंस्टॉल करने के बाद जैसे ही आप इसे ओपन करेंगे तो आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे जिनसे क्रेडिट ऑन कर सकते हैं क्रेडिट के द्वारा ही Call कर पाओगे।

Step 3

नीचे की साइड में आपको Call करने का ऑप्शन मिल जाता है उस पर क्लिक करें कि आपको इंडिया सेलेक्ट करनी है और Number लिखना है जिस पर आप Call करना चाहते हो।

Step 4

Call करने परNumber Busy होगा तो आपको व्यस्त बताएगा।

तो दोस्तों इस प्रकार का पता लगा सकते हैं कि बिना Call किए हुए सामने वाला Number जिस पर हम Call करना चाहते हैं वह Busy है या नहीं।

Ise Padhe – google-se-online-paise-kaise-kamaye

इस पोस्ट में क्या सीखा

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आप लोगों को जानकारी दी है कि बिना Call किए हुए Number Busy है या नहीं यह कैसे पता कर सकते हैं यहां पर मैंने आपको विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की है मुझे पूरी उम्मीद है आपको मेरी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी अगर आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आती है और आपके लिए यूजफुल साबित होती है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी जरूर शेयर करना बाकी आपको मेरी इस पोस्ट से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल का जवाब करना हो तो नीचे कमेंट सेक्शन के माध्यम से कर सकते हैं हम आपकी हर एक सवाल का जवाब देने का पूरा पूरा प्रयास करेंगे आपके लिए बताएं फिर मुलाकात में धन्यवाद।

Leave a Comment