OTG kya hai aur OTG ka kya prayog hai

OTG kya hai aur OTG ka kya prayog hai Puri jankari. 2022

OTG kya hai aur OTG ka kya prayog hai Puri jankari. 2022

OTG kya hai aur OTG ka kya prayog hai

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर तहे दिल से स्वागत है आज की इस पोस्ट में हम आपको ओटीजी क्या है और इसका क्या प्रयोग होता है इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं। क्या दोस्तों आप भी जानना चाहते हैं कि ओटीजी क्या होता है और इसे किस लिए प्रयोग में लाया जाता है अगर आप इसी जानकारी को प्राप्त करने के उद्देश्य से हमारे इस ब्लॉग पर आए हैं। तो दोस्तों हम आपको निराश नहीं करेंगे और बहुत ही कम समय के अंदर आपको बताएंगे कि आप ओटीजी का प्रयोग कैसे कर सकते हैं और यह ओटीजी क्या होता है। बस इसके लिए आपको हमारे साथ अंत तक बने रहना है ताकि आप हमारी इस पोस्ट को सही से समझ सके।

OTG kya hai aur OTG ka kya prayog hai

तुम तो बात करें और पीजीटी तो ओटीजी एक यूएसबी केबल है जिसका पूरा नाम ऑन द गो है यह स्मार्टफोन के चार्जिंग पोर्ट से अटैच किया जाता है। और फिर इसका प्रयोग एक स्मार्टफोन को किसी अन्य हार्डवेयर जैसे कीबोर्ड माउस पेनड्राइव या फिर अन्य ओटीजी सपोर्टेड डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए किया जाता है पहली बार कोटि जी का प्रयोग 2001 में किया गया था।

क्या दोस्तों आप लोगों को पता है ओटीजी केबल लगभग आधा फिट का होता है लेकिन इसका कई रूप में बाजार में उपलब्ध है। जो कि काफी ज्यादा छोटा होता है। ओटीजी केबल काफी सस्ता होता है इसे ओटीजी कनेक्टर भी कह सकते हैं मार्केट में आपको आसानी से 20 या ₹30 में यह मिल जाता है दोस्तों आप ओटीजी का प्रयोग करके अपने मोबाइल को कंप्यूटर जैसा ऑपरेटर कर सकते हैं।

OTG ka kya prayog hota hai.

अगर आपका स्मार्टफोन ओटीजी का सपोर्ट करता है तो आप अपने मोबाइल में कई तरह के अन्य बाहरी यूएसबी डिवाइस को कनेक्ट भी कर सकते हैं। जिससे आपका काम काफी ज्यादा आसानी से हो जाता है जैसे आप पेनड्राइव का प्रयोग मोबाइल में कर सकते हैं तो चलिए जान लेते हैं कि ओटीजी का उपयोग किन किन चीजों में होता है।

1) मोबाइल में कीबोर्ड को कनेक्ट करना

अगर आप अपने स्मार्टफोन या फिर एंड्राइड मोबाइल से ज्यादा टाइपिंग का कार्य करते हैं तो आपको पता ही है कि मोबाइल में टाइप करना कितना ज्यादा मुश्किल हो जाता है। क्योंकि यह काफी छोटा होता है लेकिन आप ओटीजी का प्रयोग करके कंप्यूटर कीबोर्ड को मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं। और मोबाइल से कनेक्ट करके अच्छी टाइपिंग का अनुभव भी ले सकते हैं इसके अलावा आप टाइपिंग की प्रेक्जिस भी कर सकते हैं।

2) मोबाइल में कंप्यूटर माउस का इस्तेमाल करना

आप लोग ओटीजी की सहायता से कंप्यूटर माउस को भी अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं और अपने फोन को एक कंप्यूटर की तरह ही ऑपरेट कर सकते हैं।

3) pen drive ko mobile se connect karna

पेन ड्राइव यूएसबी डिवाइस होता है जो कि आप कंप्यूटर से ही कनेक्ट कर सकते हैं लेकिन आप ओटीजी केबल की सहायता से पेनड्राइव को मोबाइल में भी अटैच किया जा सकता है।

4) USB Fan का इस्तेमाल करें मोबाइल में

तो कभी-कभी जब आप अपना मोबाइल चलाते हैं तो मोबाइल चलाते चलाते आपको गर्मी का एहसास होने लगी तो आप यूएसबी फैन का भी प्रयोग कर सकते हैं।

5) USB Light ka prayog kijiye

वैसे तो आप लोगों ने देखा होगा इस स्मार्टफोन में पहले से ही फ्लैशलाइट उपलब्ध होती है लेकिन जरूरत पड़ने पर आप लोग ओटीजी केबल का प्रयोग करके आसानी से यूएसबी लाइट का प्रयोग कर सकते हैं।

6) External Hard disk का इस्तेमाल

अगर आप लोगों के पास एक एक्सटर्नल हार्ड डिस्क ड्राइव है तो आप उसे ही मोबाइल से अटैच करके उसका डाटा एक्सेस कर सकती हैं और उसमें कुछ भी आसानी से स्टोर करके रख सकते हैं।

7) do memory ek sath prayog Karen

लेकिन दोस्तों अगर आप कभी भी एक साथ दोनों मेरी का प्रयोग करना चाहते हैं तो आप आसानी से इसमें जो मेमोरी का प्रयोग कर सकते हैं। जब आप ओटीजी का इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि यह आपके मोबाइल में पहले से लगी होती है और एक अलग से आप लगा सकते हैं।

8) गेम पैड का उपयोग

अगर आपको गेम खेलना पसंद है और आप अपने मोबाइल में गेम खेलने के शौकीन है तो ऐसे में आप गेमपैड का भी प्रयोग कर सकते हैं और गेम का अच्छा खासा अनुभव भी प्राप्त कर सकते हैं।

9) mobile ko mobile se connect Karen

दोस्तों हम आपसे यहां पर एक सवाल पूछना चाहेंगे क्या आपने कभी किसी मोबाइल को दूसरे मोबाइल से कनेक्ट किया है। जिस प्रकार हम कंप्यूटर से मोबाइल को यूएसबी केबल के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं उसी प्रकार एक मोबाइल को दूसरे मोबाइल से भी कनेक्ट किया जा सकता है यहां पर आपको यूएसबी केबल के साथ ओटीजी केबल भी आवश्यक होता है।

10) मोबाइल से दूसरी मोबाइल को चार्ज करना

अगर आप लोगों का स्मार्टफोन या फिर एंड्राइड मोबाइल ओटीजी का सपोर्ट करता है तो आप किसी दूसरे की मोबाइल को रिचार्ज कर पाते हैं जी हां दोस्तों आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं आप ओबीसी की सपोर्ट की सहायता से किसी भी दूसरे व्यक्ति के मोबाइल को चार्जिंग नहीं कर सकते हैं। यहां पर ध्यान देने योग्य बात यह है कि जिस मोबाइल को चार्ज करना होता है। उसमें यूएसबी केबल को लगाना होता है इसलिए आपके पास यूएसबी केबल भी होना चाहिए और जिससे आप दूसरे मोबाइल को चार्जिंग कर सकें।

कैसे पता करें कि मोबाइल ओटीजी को सपोर्ट करता है या नहीं करता है ?

किसी भी स्मार्टफोन या एंड्रॉयड फोन की ओटीजी सपोर्ट को जांचने के लिए 2 तरीके होते हैं जिनके द्वारा आप आसानी से ओटीजी सपोर्ट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और यह जान सकते हैं कि आपका मोबाइल ओटीजी सपोर्ट करता है या नहीं करता है।

1) Read Device Full Specifications

अब बात कर लेते हैं स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां अपने प्रत्येक फोन के फीचर में पूरी जानकारी देती है जिसे पढ़ने के बाद आप पता कर सकते हैं। कि यह फोन ओटीजी को सपोर्ट करता है या नहीं करता है। इसके अलावा आप ऑनलाइन रिवाइव देने के बाद साइट पर पता कर सकते हैं। 

2) Check Manually

अगर आपके पास फोन है तो आप इसे खुद से ही चेक कर सकते हैं कि यह फोन ओटीजी का सपोर्ट करता है या नहीं करता आप सेटिंग में जाकर देख सकते हैं। एडिशनल सेटिंग में ओटीजी कनेक्शन के नाम से आपको ऑप्शन दिखाई देगा। लेकिन कुछ फोन में यहां पर यह नहीं दिया जाता तो इसके लिए आप प्ले स्टोर से ओटीजी चेक कर एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं। 

इसे पढ़े – Call-Kiye-Bina-Kaise-Pata-Kare-Ki-Number-Busy-Kaise-Ya-Nahi

निष्कर्ष 

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आप लोगों को सिखाया है कि ओटीजी क्या होता है और इसका प्रयोग क्या होता है तथा ओटीपी के सभी उपयोगों के बारे में हमने आपको यहां पर विस्तार से जानकारी दी है। और यह भी बताया है कि आप कैसे पता कर सकते हैं कि आपका मोबाइल ओटीजी को सपोर्ट करता है या नहीं करता है। अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आती है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।

Leave a Comment