Delete Call History कैसे निकाले? 2022
Delete हुई Call History कैसे निकाले?
दोस्तों यह हम नहीं सभी लोगों के साथ होता है कि कभी-कभी हमें अपनी Delete की हुई Call History निकालने की जरूरत पड़ जाती है लेकिन हमारे पास अपनी Call Log की History नहीं होती है इस वजह से हम बहुत ज्यादा परेशान हो जाती है क्योंकि हमारे मोबाइल फोन से Call History Delete हो गई है यदि आपके हाथों से कोई गलती से Call स्ट्रीट Delete हो जाती है तो आप टेंशन में पड़ जाते होंगे इसीलिए आज हम आपकी समस्या का हल लेकर आए हैं जिसके माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस प्रकार आप Delete की गई Call History निकाल सकते हैं।
कई बार ऐसा भी होता है कि हमारा परिवार का कोई सदस्य या फिर दोस्तों हमारे मोबाइल फोन से किसी व्यक्ति से चुपके से बात करता है और वह छुपाने के लिए उसको ऑल History को Delete कर देता है ताकि किसी को भी यह पता ना चले कि इस नंबर पर मैंने Call किया है और इस बात से हम अनजान रहते हैं कि आखिर इतने इतने समय तक किसी से बात की थी।
Delete Call History कैसे निकाले?
दोस्तों जमाना पूरी तरह से बदल चुका है और तकनीकी दुनिया में आपकी हर एक समस्या का समाधान कुछ ही समय के अंदर निकाला जा सकता है लेकिन जरूरत होती है सही जानकारी की तो ऐसी स्थिति में अगर आप लोग जानना चाहते हैं कि Delete की हुई Call History निकालना भी आसान है तो दोस्तों इसका जवाब हां है हां आप लोग अपने मोबाइल की Delete की हुई Call History निकाल सकते हैं।
यहां पर मैं आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रही हूं जिसको अपना कर आप को बड़ी आसानी से Delete Call History निकाल सकते हैं अगर आप लोग मेरी इस बात पर विश्वास कर रहे हैं तो आखरी तक मेरी इस पोस्ट को पढ़ना पड़ेगा नहीं तो आपकी समझ में नहीं आ पाएगा और ना ही आप अपने काम को पूरा कर पाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं और जानेंगे कि किस प्रकार हम Delete Call History निकाल सकते हैं।
Delete Call History कैसे निकाले?
दोस्तों अब आप बड़ी आसानी से पता लगा पाएंगे Delete Call History निकालने के लिए यहां पर मैं आपको एक ऐसी Application के बारे में बताने जा रही है जिसके माध्यम से आप Delete Call History निकाल सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं कि मैं कौन-कौन से ऐप हैं।
Step 1
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के Call Log History And Backup App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है उसके बाद आपको ओपन करना पड़ेगा।
Step 2
जब आप इस Application को ओपन करें नहीं तो आपको सभी term एंड कंडीशन को एग्री करना है फिर आपको ओके वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 3
जैसे ही आप होगी करेंगे तो आपके सामने कुछ हो उतना आ जाएंगे जैसे कॉन्टैक्ट्स, Call लॉग, शेयर इत्यादि सभी ऑप्शन वहां पर आपको देखने को मिल जाएंगे।
Step 4
उन सभी ऑप्शंस में ऐसी आपको Call Log ऑप्शन को सिलेक्ट करना है और उस पर क्लिक कर सकते हैं और उसे परमिशन भी देनी है।
Step 5
परमिशन देने के बाद आपके सामने कुछ और ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे कि बैकअप रिस्टोर इन सभी जैसे और भी ऑप्शन होंगे तो इनमें से आपको बैकअप वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 6
फिर आपके सभी Call Log का बेकअप हो जाएगा उसके बाद आपके मोबाइल में जितने भी Call लोग Delete हो गए हैं उन सब का बैकअप आ जाएगा।
दोस्तों जब आप मोबाइल फोन से Call History कोई भी नंबर Delete हो जाता है या फिर आपकी पूरी Call Log ही Delete हो जाती है तो ऐसी स्थिति में आप अभी बैकअप उस पर क्लिक करके अपनी सभी Call History को निकाल सकते हैं।
Delete की हुई Call History कैसे निकाले?
यदि आप Call Log की पीडीएफ फाइल की जरूरत है तो आप Call Log to.pdf वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उसकी पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं इसकी प्रोसेस बहुत ही आसान है।
कॉल History क्या होती है?
आज के जमाने में हमें ऐसे भी बहुत सारे लोग देखने को मिल जाती है जो केवल यह जानते हैं कि Call History होती है लेकिन सही मायने में उनको इसका अर्थ नहीं मालूम होता है कि हमारी Delete Call History क्या होती है और नंबर जब Delete हो जाते हैं तो हम उन्हे कैसे वापस ला सकते हैं।
अगर आप लोगों को यह नहीं पता है कि Call History क्या होती है तो आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि आपने बहुत ही बार किसी अननोन नंबर से बात की होंगी चाहे वह आपके देश का हो या किसी अन्य देश का तब आपको कोई भी व्यक्ति Call करता है और जब वह नंबर आपके Call History में सेव हो जाता है तो वह Call History बन जाती है।
आप किसके नंबर पर Call कर रहे हैं और आप के पास किसी व्यक्ति के नंबर से Call आया है उसकी लिस्ट Call History में चली जाती है Call History द्वारा आप जान सकते हैं कि किस नंबर पर बात की गई थी और कितने समय तक बात की गई थी और कितने बजे बात की गई थी।
Read more – android-app-ka-data-clear-kaise-kare
इस पोस्ट में क्या सीखा
तो दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आप लोगों को बताया है कि Delete की Call History कैसे निकाले 2022 और यहां पर मैंने आपको संपूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप सरल और हिंदी भाषा में प्रदान की है यदि आपको इसमें किसी भी तरह की दिक्कत आती है तो आपके मन में और भी कोई भी सवाल होता है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन के जरिए पहुंचा सकते हैं हम जल्द ही रिप्लाई करेंगे।
Delete की Call History निकालने के लिए सभी मोबाइल यूजर के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी पोस्ट है यदि आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तों के साथ था सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ग्रुप इतनी अभी तो जरूर शेयर करना हम इसी तरह आपके लिए नई-नई पोस्ट लेकर आते रहेंगे।