Whatsapp Ka Data Band Kaise Kare

सिर्फ Whatsapp का Data बंद कैसे करें? 2022

Whatsapp Ka Data Band Kaise Kare

Whatsapp का Data बंद कैसे करें?

हेलो दोस्तों हमारी यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्यादा शानदार और अमेजिंग होने वाली है क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं केवल Whatsapp का Data बंद कैसे करें यदि आप लोग भी अपने मोबाइल फोन का Data ऑन होते हुए भी Whatsapp पर किसी भी व्यक्ति का मैसेज ना आए ऐसा चाहते हैं तो अंत तक मेरी इस पोस्ट को पढ़ते रहना है क्योंकि वह सबके फीचर्स के बारे में मुझे आपको बताने की ज्यादा आवश्यकता नहीं है क्योंकि आजकल हर व्यक्ति Whatsapp के बारे में अच्छी तरह से जानता है।

Whatsapp को एक मैसेज इन Application के अतिरिक्त वीडियो कॉलिंग वॉइस कॉलिंग और भी कई चीजों के लिए इस्तेमाल किया जाता है और यह आज बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो गया है लोगों को भी यह बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है इसके विलियंस में तो डाउनलोडर कंप्लीट हो चुके हैं तो ऐसी स्थिति में यदि आप एक एंड्राइड मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपके पास Whatsapp ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता है।

केवल Whatsapp का Data बंद कैसे करें?

क्योंकि आज के समय में Whatsapp एक ऐसा कॉमन और लाजवाब Application बन चुका है जिससे कोई भी व्यक्ति इसका इस्तेमाल भी बड़ी आसानी से कर सकता है जब भी कोई नया मोबाइल फोन कर लेता है और उसमें कोई Application डाउनलोड करता है तो सबसे पहले Whatsapp को ही लेता है।

अगर आप लोगों का नंबर ऐसे Whatsapp ग्रुप में जुड़ा हुआ है जिसमें फालतू मैसेज आते रहते हैं जिसे आप परेशान हो चुके हैं क्योंकि Whatsapp का Data ऑन रहने से Whatsapp के मैसेज आने लगते हैं इससे आपके मोबाइल की मेमोरी बढ़ जाती है खासकर पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट या फिर ऑनलाइन काम करने की वजह से आपको बहुत ज्यादा रुकावट आती है तो इससे आपका ध्यान भटकता है।

Whatsapp का Data ऑफ कैसे करें?

इस प्रकार की परेशानी को ध्यान में रखते हुए आज की यह पोस्ट में खास उन लोगों के लिए लेकर आई हूं जो Whatsapp का इंटरनेट कनेक्शन बंद करना चाहते हैं या फिर इंटरनेट कनेक्शन को डिसेबल करने के बारे में कोई ऐसी तरकीब तलाश कर रहे हैं जिससे इस परेशानी से छुटकारा पाया जा सके।

Whatsapp का Data बंद करने के लिए आपको मोबाइल में किसी भी थर्ड पार्टी Application को इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी हम आपको एक ऐसी सेटिंग के बारे में बताएंगे देखी आप बिना किसी Application बिना किसी रजिस्ट्रेशन किए हैं अपने Whatsapp के Data को बंद कर सकते हैं।

Whatsapp Data क्या है?

दोस्तों सबसे पहले हम आपको यह बताएंगे कि आखिर Whatsapp Data क्या होता है क्योंकि बहुत सारे लोगों को पता नहीं होता है कि Whatsapp Data क्या होता है सभी लोग बस अपने मोबाइल के Data के बारे में ही जानते हैं इसलिए मैं इसके बारे में भी बताऊंगी।

दोस्तों और मोबाइल Application का अपना-अपना एक Data बेस होता है इसके माध्यम से वह Application काम करता है यदि आप उस Application के Data को डिसएबल कर देंगे तो वह Application काम करना बंद कर देगा।

इन सभी Application का Data इनके App इन्फो में होता है वहीं पर जाकर आप Whatsapp Application की अतिरिक्त बाकी सभी Application के Data के बारे में जान सकते हैं और वही से उस Application के Data को डिसेबल कर सकती हैं तो अब मैं यहां पर आपको Whatsapp का Data डिसएबल करने के बारे में बताऊंगी तो चलिए शुरू करते हैं।

Whatsapp का Data डिसेबल कैसे करें?

Whatsapp का Data डिसएबल करने के लिए सबसे पहले आपको ही कीजिए स्टेप्स को सावधानीपूर्वक एक-एक करके फॉलो करना होगा ताकि आपको किसी भी तरह की दिक्कत ना आए।

Step 1

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन की सेटिंग को ओपन करना है फिर वहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे उनमें से आपको एप्स वाले ऑप्शन में जाना है आप चाहे तो इस ऑप्शन को सर्च भी कर सकते हो।

Step 2

एप्स वाले ऑप्शन के अलग-अलग ऑप्शन मिल जाएंगे जैसे मैंनेज ऐप्स के ऑप्शन पर क्लिक करना है अब आपकी मोबाइल फोन के सारे Application की लिस्ट आ जाएगी तो इनमें से आप को Whatsapp वाले Application को तलाश करना है।

Step 3

Whatsapp वाली Application को सर्च करने के बाद Whatsapp की सेटिंग को ओपन करना है यहां पर आपको थोड़ा स्क्रोल डाउन करने के बाद में नीचे रेस्ट्रिक Data यूसेज का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें।

Step 4

अब यहां पर आपको वाईफाई मोबाइल Data (SIM 1) Data सिम 2 के सामने वाले बॉक्स में ब्लू टिक दिखाई देगी इन पर आपको क्लिक करना है और अनटिक करके ओके पर क्लिक करें।

Step 5

इतनी प्रोसेस कंप्लीट करने के बाद में आपके Whatsapp का Data बंद हो जाएगा अब Whatsapp पर किसी भी व्यक्ति का मैसेज नहीं आएगा नहीं आप किसी भी व्यक्ति को मैसेज भेज सकते हो।

Whatsapp का Data बंद कैसे करें?

तो दोस्तों इस प्रकार आप बड़ी आसानी से Whatsapp के Data को बंद कर सकते हैं इससे आपको किसी भी तरह की बाधा नहीं आएगी आप बड़ी आसानी से अपने काम को कर सकते हैं इसके अतिरिक्त एक और तरीका है जिससे आप डायरेक्ट ही Whatsapp के Data को बंद कर पाओगे।

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की स्क्रीन पर Whatsapp Application को सर्च करना है और वहां पर आपको Whatsapp मिल जाएगा तो उस पर होल्ड करके रखना है फिर आपके सामने App इन्फो का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें फिर आपके सामने Data यूसेज ऑप्शन आ जाएगा फिर वहां पर आपको Whatsapp Data डिसएबल करने के लिए आई कल मिल जाएगा। 

तो दोस्तों इस प्रकार आप डायरेक्ट ही Whatsapp का गाना डिसएबल कर सकते हैं मुझे पूरी उम्मीद है आपको किसी भी तरह की समस्या नहीं आएगी अगर फिर भी आती है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

इसे पढ़े – delete-call-history-kaise-nikale

निष्कर्ष

दोस्तों इस पोस्ट के द्वारा मैंने आप लोगों को जानकारी दी है कि केवल Whatsapp का Data बंद कैसे करें 2022 यहां पर मैंने आपको सभी स्टेप्स एक-एक करके बिल्कुल सही भाषा में प्रदान किए हैं मुझे पूरी उम्मीद है आपको मेरी पोस्ट जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी जरूर शेयर करना।

Leave a Comment