Free Fire Me Head shot kaise mare

फ्री फायर गेम में हेडशॉट कैसे मारे ? 2022 

Free Fire Me Head shot kaise mare

फ्री फायर गेम में हेडशॉट कैसे मारे ?

हेलो दोस्तो आपका हमारे ब्लॉग पर तहे दिल से स्वागत है आज की इस पोस्ट में हम आपको फ्री फायर से संबंधित कुछ जानकारी बताने वाले हैं और इसके साथ साथ हम आज की इस पोस्ट में यह भी बताएंगे। कि आप फ्री फायर गेम में हेडशॉट कैसे मार सकते हैं दोस्तों इतना तो आप सब लोग जानते ही होंगे। कि फ्री फायर गेम में हेड शॉट मारना कितना ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि हेडशॉट मारने से सामने वाले बंदे पर ज्यादा से ज्यादा डैमेज पड़ता है। 

जिसकी वजह से सामने वाला व्यक्ति जल्द ही मर जाता है और इससे हमारे किल बढ़ते चले जाते हैं जिसकी वजह से किसी ना किसी दिन हम प्रो प्लेयर बन जाते हैं। और प्रो प्लेयर बनने के बाद हम पैसे भी कमा सकते हैं फ्री फायर एक ऐसा गेम है जहां से आप लोग अपनी गेमिंग भी कर सकते हैं। तथा इसके साथ-साथ आप फ्री फायर गेम से पैसे भी कमा सकते हैं बस इसके लिए आपके पास थोड़ा बहुत टैलेंट होना चाहिए। अगर आपके पास थोड़ा सा टैलेंट होता है। आपको फ्री फायर से संबंधित थोड़ी बहुत जानकारी होती है फिर भी आप फ्री फायर से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। 

दोस्तों आप लोगों को इतना तो पता ही होगा अगर हम फ्री फायर में कोई भी वस्तु खरीदते हैं तो इसके लिए हमें डायमंड की जरूरत पड़ती है। और इसी प्रकार अगर हम हेडशॉट मारने की वजह से ज्यादा से ज्यादा अच्छा खेलते हैं तो इसकी वजह से हमें फ्री में डायमंड प्राप्त होंगे। और हम चाहें तो उन डायमंड से फ्री फायर गेम में वस्तु आसानी से खरीद लें। जैसे कि गन स्किन, इमोट्स, एलिट पास, जैसी बहुत सारी चीजों को हम फ्री फायर गेम में खेल सकते हैं। 

और अपने गेम को और ज्यादा थ्रिलिंग और रोमांचक बना सकते हैं जिससे हमारा गेम खेलने में और ज्यादा से ज्यादा मन लगेगा। अगर आपको फ्री फायर गेम में पैसे कमाने हैं तो भी आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं क्योंकि अगर आपको हेड शॉट मारने की वजह से ज्यादा से ज्यादा खिलाएंगे। तो आपको मुफ्त में बहुत सारे डायमंड जरूर दिए जाएंगे आप उन डायमंड को बेच भी सकते हैं। और डायमंड बेचने के बाद आपको वहां पर पैसे मिल जाते हैं। 

इस प्रकार से आप फ्री फायर गेम में पैसे कमा सकते हैं हालांकि दोस्तों इस पोस्ट में हम केवल हेडशॉट कैसे मारा जाता है यह जानकारी देने वाले हैं। बस इसके लिए आपको इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होगा। इस पोस्ट को आप शुरू से लेकर अंत तक पढ़ते हैं तो हम आप लोगों से दावा करते हैं आप बहुत ही कम समय में फ्री फायर गेम में हेडशॉट मारना सीख जाएंगे। 

जिसकी वजह से आप फ्री फायर में डायमंड ले सकते हैं चलिए आगे बढ़ते हैं और अपनी जानकारी को विस्तार पूर्वक बताते हैं। जाहिर सी बात है अगर आप गूगल पर सर्च करते हुए हमारी इस पोस्ट पर पहुंचे हैं तो आप फ्री फायर गेम जरूर खेलते होंगे। तभी आप फ्री फायर गेम में हेडशॉट कैसे मारा जाता है इस जानकारी से रूबरू होना चाहते हैं।

फ्री फायर गेम में हेडशॉट कैसे मारे ?

फ्री फायर गेम में आपको हेड शॉट मारने के लिए कुछ जरूरी सेटिंग को अप्लाई करना होगा अगर आप इन सेटिंग्स को सही से पूरा कर लेते हैं तो आपको फ्री फायर गेम में हेडशॉट मारने से कोई भी नहीं रोक सकता।

1) सबसे पहले आपको अपनी सेटिंग में जर्नल को 90 पर रखना है इससे कि अगर आप यहां पर वन टैप भी करते हैं तो इससे आपके काफी ज्यादा चांस बढ़ जाते हैं।

2) रेड डॉट की बात करें तो आप रेड डॉट को अपने हिसाब से 40 तथा 60 के बीच में रख सकते हैं यह भी आपके लिए बहुत जरूरी है।

3) फ्री फायर गेम में अगर आपको हेडशॉट सही से मारना है तो इसके लिए आपको अपनी सेटिंग में quick weapon switch On करके ही रखना होगा।

4) फ्री फायर गेम में हेडशॉट मारने के लिए आपको अपनी फायर बटन के साइज को थोड़ा बड़ा करके रखना है फायर बटन का साइज कम से कम 50 से लेकर 60% तक रखना है। क्योंकि यह आपके लिए बहुत ज्यादा जरूरी होता है अगर हमें फ्री फायर में फायर करना है तो फायर बटन के द्वारा ही कर सकते हैं।

फ्री फायर में हेडशॉट मारने के लिए स्पेशल गन !

अगर आप लोग फ्री फायर गेम में हेडशॉट मारना सीखना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि हेडशॉट मारने के लिए आपको कौन सी बंदूकों का इस्तेमाल करना चाहिए।

1) Desert eagle से One tap headshot –

Desert eagle से headshot हेडशॉट मारने के लिए आपको सबसे ज्यादा इस बात का ध्यान रखना है कि आपका aim आपके दुश्मन से थोड़ा नीचे होना चाहिए। और आपका aim white डॉट पर रखना होगा इसके बाद आप अपना फायरशॉट कर सकते हैं।

2) Short gun से One tap headshot –

शार्ट गन से एक ही बार में हेडशॉट मारने के लिए आपको अपने AIM को रेड डॉट पर रखना होगा इसके बाद शॉट मारने के लिए आपको आगे बढ़ना है। गन को हेड के ऊपर रख लेना है फिर आपको शॉट लगा देना है ऐसा करने से आप का निशाना बिल्कुल दुश्मन के हेड पर जाकर लगेगा और इससे आप हेडशॉट मार पाएंगे।

अगर आप लोग इन तरीकों का इस्तेमाल करते हैं तो बहुत ही आसानी से आप फ्री फायर गेम के अंदर हेडशॉट लगाने में माहिर हो जाएंगे। और आप हेडशॉट के लिए बिल्कुल तैयार हो सकते हैं तो आपको इन्ही बातों का ध्यान रखना है।

Read more – earn-karo-application-se-paise-kaise

निष्कर्ष

दोस्तों आशा करते हैं आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी आज कि इस पोस्ट में हमने आप लोगों को बताया है कि आप कैसे फ्री फायर गेम में हेडशॉट मार सकते हैं। हम ने यहां पर आपको ऐसी जबरदस्त ट्रिक बताइ है जिनका इस्तेमाल करने के बाद आप हेडशॉट मारने में माहिर हो जाएंगे। अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आती है तो आप इसे शेयर कर सकते हैं।

Leave a Comment