Online FIR Check Kaise Kare

Online f.i.r. कैसे चेक करें ? 2022 

Online FIR Check Kaise Kare

ऑनलाइन f.i.r. चेक कैसे करें ?

हेलो दोस्तों आप सब लोगों का हमारे नए ब्लॉग पर स्वागत है आज की इस पोस्ट में हम आपको एक नई जानकारी बताएंगे और आपको लोगों को बताएंगे कि आप ऑनलाइन एफआईआर को चेक कैसे कर सकते हैं। दोस्तों आप लोगों ने देखा होगा भारत में हर रोज हर नए दिन कुछ ना कुछ केस होते रहते हैं हर रोज लाखों एफ आई आर दर्ज होती है। इसी प्रकार अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है और आपने किसी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर दी है और आप पुलिस स्टेशन में ना जाने की बजाए अपने मोबाइल से ही या ऑनलाइन f.i.r. को देखना चाहते हैं।

कि आपने कैसे एफ आई आर दर्ज की है तो दोस्तों अगर आप ऑनलाइन f.i.r. चेक करना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं बस इसके लिए आपको इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा। अगर आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ते हैं तो बहुत ही आसानी से ऑनलाइन f.i.r. कैसे चेक की जाती है।

इस जानकारी से रूबरू हो जाएंगे जाहिर सी बात है अगर आप गूगल पर सर्च करते हुए हमारे इस ब्लॉग पर पहुंचे हैं तो आपको जरूर आपने किसी के खिलाफ कंप्लेंट दर्ज की होगी या फिर आप किसी दूसरे व्यक्ति की f.i.r. को चेक करना चाहते होंगे। अगर हमारी राय आपके बारे में सही है तो दोस्तों यह पोस्ट आप लोगों के लिए ही अपलोड की है।

आप इस पोस्ट के माध्यम से ऑनलाइन f.i.r. कैसे चेक की जाती है यह विस्तार से जान पाएंगे क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको जो भी जानकारी देंगे उसे विस्तार से तथा ध्यान पूर्वक बताएंगे। ताकि आपको इस पोस्ट को समझने में दिक्कत ना हो चलिए दोस्तों अब हम अपने मेन पॉइंट की बात करते हैं और आपको बताते हैं कैसे आप ऑनलाइन f.i.r. चेक कर सकते हैं।

ऑनलाइन f.i.r. का स्टेटस चेक कैसे करें ?

उत्तर प्रदेश के द्वारा e-fir ऑनलाइन शुरू की गई है यह एक ऐसी योजना है इसके लिए आपको कहीं भी पुलिस स्टेशन में जाने की जरूरत नहीं पड़ती है और आप ऑनलाइन ही कोई भी एफ आई आर दर्ज कर सकते हैं। इससे उत्तर प्रदेश f.i.r. स्टेटस के नाम से भी जाना जाता है दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दें यह योजना भारत सरकार के द्वारा पहली योजना बनाई गई है इस योजना की सहायता से पुलिस को अपराध से लड़ने की बेहद मदद मिलती है।

यू पी एफ आई ऑनलाइन करने का उद्देश्य क्या है ?

क्या दोस्तों आप लोगों ने कभी सोचा है कि यूपी f.i.r. ऑनलाइन करने का उद्देश्य क्या था ऐसा क्या हो गया था जिसकी वजह से ऑनलाइन f.i.r. करने का तरीका अपनाया गया। तो दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता रहे यूपी में दिन-रात ज्यादा से ज्यादा क्राइम बढ़ने लगा था और जब लोग पुलिस स्टेशन में एफ आई आर दर्ज कराने जाते तो इससे उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसीलिए भारत सरकार के द्वारा इस तरीके को अपनाया गया था कि हर एक व्यक्ति ऑनलाइन एफ आई आर दर्ज करा सके।

उत्तर प्रदेश fir स्टेटस ऑनलाइन चेक करें ?

Uttar Pradesh E-Fir Online की तहत यूपी राज्य के सभी नागरिकों Fir स्टेटस देख सकते है। इसलिए सरकार ने मोबाइल एप्प को भी लॉन्च किया है। दोस्तों अब आपको सिर्फ मोबाइल एप्प को डाउनलोड कर लेना है। दोस्तों इस एप्प की मदद से आप अपनी Fir की स्थिति की जांच बेहद अच्छी तरह से कर सकते है। आपको बता दें, इस मोबाइल एप्प की मदद से उत्तर प्रदेश राज्य के लोग Fir को दर्ज भी कर सकते है। और साथ ही Fir को ट्रेस भी कर सकते है।

Upcop एंड्राइड ऍप :

मोबाइल एप्प का नाम – Upcop

लाभार्थी – यूपी राज्य के नागरिक

आरम्भ साल – २०२१

आधिकारिक वेबसाइट – Uppolice.Gov.In

Upcop एप्लीकेशन से क्या लाभ है ?

सबसे पहले आप इस एप्लीकेशन की सहायता से ई प्राथमिक पंजीकरण को रजिस्टर कर सकते हैं और अपनी f.i.r. को देख सकते हैं। और इसके साथ ही साथ आप लोग यूपी के लोग कोई भी वस्तु का पंजीकरण भी कर सकते हैं सबसे बड़ी खासियत है कि यह है कि आप इसकी मदद से नीयरेस्टल पुलिस स्टेशन को जान सकते हैं।

इस एप्लीकेशन में इतनी ज्यादा हेल्पलाइन नंबर है जिनकी सहायता से आप हर एक सुविधा का समाधान निकाल सकते हैं जो कि हमने आपको नीचे बता रखे हैं।

1) Emergency Helpline (आपातकालीन हेल्पलाइन)

2) Unidentified Dead Bodies (अज्ञात शव)

3) Missing Person (लापता व्यक्ति )

4)Rewarded Criminals (इनामी अपराधी )

5)Arrested Accused (गिरफ्तार अभियुक्त)

6)Cyber Awareness (साइबर जागरूकता )

7)Tenant Verification (किरायेदार सत्यापन )

8)Divyang (दिव्यांग )

9)Share Information (सूचनाएं साझा करें)

10)Report Misbehavior ( ख़राब ब्यवहार )

11)Search Status/Download (स्थिति खोजें/डाउनलोड करें )

12) Procession Request (जुलूस अनुरोध )

13) Event Performance (कार्यक्रम/प्रदर्शन निवेदन)

14)Film Shooting (फिल्म शूटिंग )

15) Postmortem Report (पोस्टमार्टम रिपोर्ट )

16) Senior Citizen (वरिष्ठ नागरिक)

ऑनलाइन f.i.r. चेक कैसे करें ?

सबसे पहले ऊपर जानकारी में जो हमने आपको वेबसाइट बताइए उस वेबसाइट में पहुंच जाना है जैसे ही वह वेबसाइट ओपन हो जाएगी आपको वहां पर लॉग इन कर लेना है। लॉग इन करने के बाद वहां पर आपको अपनी आईडी पासवर्ड और कैप्चा कोड को दर्ज कर देना है अब वहां पर आपको सेवाओं की सारी लिस्ट दिखाई दी जाएगी।

उसमें से आपको f.i.r. वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है अब वहां पर आपको जानकारी भरनी होगी जैसे

1) Fir नंबर ,2) पुलिस स्टेशन, 3) डिस्ट्रिक्ट , और वर्ष इ. यह सब भर देने। के बाद आपको सम्मिट वाले बटन पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप सबमिट कर देंगे आपको वहां पर सारी जानकारी एफ आई आर से संबंधित दे दी जाएगी।

👉 free-fire-me-head-shot-kaise-mare

निष्कर्ष

दोस्तों हम आपसे उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी आज कि इस पोस्ट में हमने आपको f.i.r. कैसे चेक की जाती है और आप अपनी सभी सुविधाओं का समाधान कैसे निकाल सकते हैं। यह सब जानकारी विस्तार से बताइ है अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आए तो आप इसे शेयर कर सकते हैं।

Leave a Comment