Godaddy Se Hosting Kaise Kharide

Godaddy से Hosting कैसे खरीदें ? 2022

Godaddy Se Hosting Kaise Kharide

गोडैडी से होस्टिंग कैसे खरीदे ?

नमस्कार दोस्तों कैसे हो मेरे ख्याल से सब ठीक-ठाक होंगे आज मैं फिर आपके लिए एक ऐसा टॉपिक लेकर आई हूं जिसके बारे में जानकर आपको बेहद खुशमिजाज महसूस होगा यदि आप जानना चाहते हैं कि आखिर हम वेब होस्टिंग कैसे खरीद सकते हैं तो इसके लिए हमारी आज की यह पोस्ट काफी ज्यादा साबित हो सकती है क्योंकि आज मैं आपको बताऊंगी गो डैडी से कॉस्टिंग कैसे खरीदें 2022।

आपने अक्सर देखा होगा कि अधिकतर लोग अपने बिजनेस को ऑनलाइन तरीके से करते हैं और कुछ लोग प्रोफेशनल ब्लॉगिंग की दुनिया में कदम रखते हैं तो उनको ज्यादा जानकारी नहीं होती है इसीलिए कोई भी वेबसाइट बनाने से पहले सबसे पहले डोमेन नेम और वेब होस्टिंग की जरूरत पड़ती है।

गो डैडी से वेब होस्टिंग कैसे खरीदें ?

क्योंकि आप जो भी चीज फ्री में खरीद लेते हैं लेकिन उनके अंदर हमें कुछ खास फीचर्स नहीं मिलती है इसीलिए वह शुरुआत में ठीक होती है लेकिन जब आपका बिजनेस आपके लिए काफी ज्यादा अहमर हो जाता है और आप उसमें गंभीर रूप से सोचने लगते हैं तो आपको एक अच्छी होस्टिंग की जरूरत पड़ती है।

अगर होस्टिंग वेबसाइट की बात की जाए तो आपको हमारे इंडिया में एक नहीं बल्कि कई सारी टॉप वेब होस्टिंग कंपनी मिल जाएंगी लेकिन मैं चाहती हूं कि आप हमारी सहायता से एक अच्छी कीमत पर बेस्ट वेब होस्टिंग खरीदें क्योंकि शुरुआत में हर व्यक्ति के पास खर्च करने के लिए पैसा नहीं होता है और वह महंगी वेब होस्टिंग नहीं खरीद पाते हैं।

क्योंकि मैं भी यहां पर कोई महंगी वेब होस्टिंग यूज़ नहीं करती हूं इसीलिए आपको भी केवल अच्छी होस्टिंग रिकमेंड करूंगी जो आपके लिए यूज़फुल साबित होगी तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने जा रही हूं जहां से आप डोमेन नेम तो खरीदी सकते हैं बल्कि होस्टिंग भी खरीद सकते हो।

शायद आपने कभी ना कभी उस कंपनी का नाम तो अवश्य सुना होगा या फिर आपने कभी न कभी उससे डोमेन नेम जरूर खरीदा होगा वह आज के समय की काफी ज्यादा पॉपुलर और भरोसेमंद कंपनी है तो यहां पर मैं आपको गो डैडी से वेब होस्टिंग कैसे खरीदें 2022 में इसके बारे में मार्गदर्शन करूंगी तो चलिए अपने विषय की तरफ चलती है और जानने का प्रयास करते हैं कि आखिर गो डैडी से वेब होस्टिंग कैसे खरीद सकते हैं।

Web hosting kaise kharide

जिस प्रकार आप किसी अजनबी घर में कोई कमरा किराए पर लेते हैं और वहां पर बसेरा डालते हैं तो हर महीने पर आपको उसके लिए पेमेंट करनी पड़ती है ठीक उसी प्रकार आपको वेब होस्टिंग को समझना चाहिए दरअसल यह कई कंप्यूटर का एक समूह होता है जहां पर पूरी दुनिया भर की सभी वेबसाइट स्टोर करके रखी जाती है।

प्रत्येक वेबसाइट के मालिक को इन कंपनी को हर महीने कुछ ना कुछ पैसे देने पड़ते हैं ताकि वह उनके कंप्यूटर का एक स्पेशल इस्तेमाल कर सकें और वहीं पर अपनी फाइल, इमेज, वीडियो को स्टोर करके रख सकें इसके अतिरिक्त यदि कोई उनकी वेबसाइट को ओपन करना चाहता है तो दिन रात कभी भी किसी भी समय ओपन कर सकता है।

वेब होस्टिंग कैसे buy करें ?

क्योंकि इन सभी वेब सरवर पर कई प्रकार की वेबसाइट रहती है परंतु पैसों के अनुसार कुछ वेबसाइट को अच्छे सरवर पर तो कुछ थोड़े कम सर्वर पर रखा जाता है क्योंकि वेब होस्टिंग भी कई तरह की होती है ताकि हर व्यक्ति अपने बजट के अनुसार इनका इस्तेमाल कर सकें।

वेब होस्टिंग कितने प्रकार की होती हैं ?

यदि वैभव स्टिंग के प्रकारों की बात की जाए तो आमतौर पर बैग होस्टिंग तीन प्रकार की होती है जिसे आप नीचे देख सकते हैं परंतु अब इनमें एक और जोड़ दी गई है जिसे क्लाउड कंप्यूटिंग के नाम से जाना जा रहा है यदि आप होस्टिंग खरीद रहे हैं तो यह जानकारी आपको अवश्य होनी चाहिए कि हमें किस प्रकार की होस्टिंग खरीदनी चाहिए।

ताकि आपके पैसे बर्बाद ना हो और आपको जरूरत के अनुसार अच्छी पोस्टिंग मिल जाए तो आइए थोड़ा सा हम इस विषय पर भी चर्चा कर लेते हैं जिससे आपका तक पूरी तरह से मिट जाए यदि आप ने एक नई वेबसाइट बनाई है तो आपको शेयर्ड होस्टिंग खरीदनी चाहिए।

1) Shared Hosting

2) Dedicated Hosting

3) VPS Hosting

4) Cloud Hosting

यह चार प्रकार की वेब होस्टिंग होती हैं।

• Shared Hosting

शेयर्ड वेब होस्टिंग एक ऐसी सरवर होती है जहां पर हजारों की संख्या में वेबसाइट को स्टोर रखा जाता है।

जहां पर आप की वेबसाइट की तरह और भी बहुत सारी वेबसाइट को स्टोर करके रखा जाता है शेयर्ड होस्टिंग इसीलिए खरीदनी चाहिए क्योंकि आपकी वेबसाइट पर शुरुआत में काफी कम ट्रैफिक आता है।

• Dedicated Hosting

यह एक प्रकार से शेयर्ड होस्टिंग के विपरीत होती हैं यानी यहां पर आपको पूरा सरवर ही खरीदना होगा जिसकी कीमत काफी ज्यादा होती है तो इस सरवर को बड़ी-बड़ी कंपनियां जैसे फ्लिपकार्ट अमेजॉन और स्नैपडील यूज करती हैं।

• VPS Hosting

इस प्रकार की होस्टिंग को वर्चुअल प्राइवेट सर्वर कहा जाता है और इसका इस्तेमाल अधिक विजिटर के लिए किया जाता है यह काफी ज्यादा सिटी और और फास्ट होती है जो की वेबसाइट के लिए काफी ज्यादा बेस्ट होता है।

• Cloud Hosting

इस तरह की हॉस्टल को अधिकतर प्रोफेशनल ब्लॉगर यूज करते हैं क्योंकि यदि कभी भी अचानक से यहां हाई ट्रैफिक बढ़ जाता है तो सरवर बड़ी आसानी से बैलेंस कर लेता है क्योंकि इसमें अधिकतर फाइल क्लाउड सर्वर पर मौजूद होती हैं जो कि बड़ी ही फास्ट ओपन होती है।

गोडैडी से होस्टिंग कैसे खरीदें ?2022

Step 1

सबसे पहले आपको गो डैडी से शेयर्ड होस्टिंग खरीदने के लिए in.godaddy.com वेबसाइट पर जाना है। अब यहां पर आपको Budget Friendly Shared Hosting के नीचे लर्न मोर का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करना है।

Step 2

फिर आपके सामने गेट स्टार्टेड का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें अपना प्लान सिलेक्ट करें और कम पैसों में खरीदने के लिए स्टार्टर पर क्लिक करें या फिर अपने हिसाब से कोई भी सिलेक्ट कर सकते हो।

Step 3

कितने दिनों के लिए होस्टिंग खरीदना चाहते हैं 1, 12, 24 या 36 महीनों के हिसाब से सिलेक्ट कर सकते हो फिर कंटिन्यू पर क्लिक करें।

Step 4

यदि आपका पहले से ही अकाउंट है तो लॉगिन करें या फिर एक अकाउंट बना सकते हो फिर बिलिंग इन्फो डालने के बाद परचेस पर क्लिक करें किसी एक पेमेंट मेथड को सेलेक्ट करें और होस्टिंग खरीद लें।

कुछ समय बाद आपके पास एक मेल आएगा इसमें आपको बता दिया जाएगा ठीक है आपने गो डैडी से होस्टिंग खरीद ली है।

Read Also – plugin-kya-hota-hai

Conclusion

तो दोस्तों यहां पर मैंने आपको बताया है कि गोडैडी से होस्टिंग कैसे खरीद सकते हैं इसके बारे में मैंने आपको विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की है यदि आपको मेरी जानकारी पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करना यदि आपको मेरी इस पोस्ट से संबंधित किसी प्रकार का कोई भी सकते हैं।

Leave a Comment