Plugin Kya Hota Hai

Plugin Kya Hota Hai ? वर्डप्रेस में प्लगइन इंस्टॉल कैसे करें ?

Plugin Kya Hota Hai

वर्डप्रेस में प्लगइन इंस्टॉल कैसे करें ?

दोस्तों यदि आप यह जानना चाहते हैं कि प्लगइन क्या होता है और वर्डप्रेस में प्लगइन कैसे इनस्टॉल करें यदि आप हमारे द्वारा बताए गए इन 4 तरीकों को अपनाते हैं तो आपका काफी ज्यादा समय बच सकता है क्योंकि कई बार जब आप वर्डप्रेस में प्लगइन इंस्टॉल करने के लिए पहुंचते हैं तो आपको एरर का सामना करना पड़ता है तो कई बार वेबसाइट या ब्लॉग में Bug/ Error की वजह से वर्डप्रेस के अंदर प्लगइन इंस्टॉल नहीं हो पाते हैं तो आपको ऐसी कंडीशन में काफी ज्यादा परेशानियां होती हैं और आपका समय भी बर्बाद होता है।

तो दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से ऐसे 4 तरीके बताने जा रहे हैं जिनको अपनाकर आप बड़ी आसानी से अपने वर्डप्रेस के अंदर प्लगइन इंस्टॉल कर सकते हो और इससे आपका काफी ज्यादा से में भी बच जाएगा 

Plugin क्या होता है ? WordPress में प्लगइन इंस्टॉल कैसे करें ? 4 मैथड

दोस्तों यदि आप हमारी पोस्ट पर यह जानने के लिए पहुंचे है कि वर्डप्रेस में प्लगइन कैसे इंस्टॉल करें तो आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से वर्डप्रेस प्लगइन करने के लिए ऐसे चार आसान और सरल तरीके प्रदान करें

तो चलिए सबसे पहले हम यह जान लेंगे कि आखिर प्लगइन क्या होता है? ताकि आप वर्डप्रेस में प्लगइन के बारे में अच्छी तरह से जान जाए और किसी व्यक्ति के पूछे जाने पर आप बड़ी आसानी से उसका जवाब दे सकें।

प्लगइन क्या होता है ?

तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए सबसे पहले बता देना चाहते हैं कि प्लगइन एक छोटा सा सॉफ्टवेयर होता है जिसे किसी भी बड़े सॉफ्टवेयर में नया फीचर ऐड करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन किसी भी सॉफ्टवेयर के लिए बनाए जा सकते हैं जब तक सॉफ्टवेयर में प्लगइन को एक्सेप्ट करने का फीचर हो तो।

इसका एक अच्छा खासा उदाहरण वर्डप्रेस है वर्डप्रेस देखने में एक मामूली सा सीएमएस सॉफ्टवेयर परंतु इसकी बड़ी कम्युनिटी होने की वजह से हजारों प्लगइन इसके लिए बन चुके हैं जिससे आप सॉफ्टवेयर में काफी ज्यादा फीचर ऐड कर सकते हो।

वर्डप्रेस प्लगइन क्या होता है ?

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि सीएमएस (Content Management System) जिसके अंदर आपको कोई फंक्शन/ ऑप्शन यदि अलग करना होता है तो उसके लिए आपको कोडिंग की आवश्यकता नहीं होती है।

इसके लिए ऑलरेडी आपके पास वर्डप्रेस डायरेक्टरी या फिर इंटरनेट पर आपकी आवश्यकता को पूरा करने के लायक कोडिंग में लिखा हुआ पहले से ही एक बना हुआ टूल आपको मिल जाता है।

जिसे हम सभी लोग वर्डप्रेस में प्लगइन कहते हैं इस प्लगइन का इस्तेमाल करने के लिए हमें इसे अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में इंस्टॉल करना होता है।

सभी वर्डप्रेस ब्लॉग वेबसाइट ऑनर्स अपने ब्लॉग्स वेबसाइट में नया फीचर ऐड करने और उसकी फंक्शनैलिटी को बढ़ाने के लिए एक्सटेंड करने के लिए अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में प्लगिंस को इंस्टॉल करता है।

वर्डप्रेस वेबसाइट में प्लगइन इंस्टॉल कैसे करें ?

प्लगइन फॉर पीएसपी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की हेल्प से किसी स्पेसिफिक टास्क में सॉल्व करने और वर्डप्रेस वेबसाइट में नया फीचर ऐड करने के लिए बनाया जाता है आइए तो जान लेते हैं कि वर्डप्रेस के अंदर प्लगइन को इंस्टॉल कैसे कर सकते हैं।

वर्डप्रेस में प्लगइन इंस्टॉल करने के 4 तरीके

दोस्तों आप वर्डप्रेस डैशबोर्ड में डायरेक्ट प्लगइन को इंस्टॉल कर सकते हो वर्डप्रेस डायरेक्टरी से आप वर्डप्रेस डैशबोर्ड में अपने कंप्यूटर से प्लगइन को अपलोड करके इंस्टॉल किया जा सकता है आप उसी पैनल से प्लगइन फॉर वर्डप्रेस में डब्ल्यूपी कंटेंट प्लेन के अंदर अपलोड करके डैशबोर्ड के अंदर इंस्टॉल कर सकते हो।

आफ एफटीपी से प्लगइन फॉर वर्डप्रेस के डब्ल्यूपी कंटेंट प्लगइन के अंदर अपलोड करके वर्डप्रेस प्लगिंस इंस्टॉल किया जा सकता है।

Method 1 – प्लगिंस पेज से सर्च करके वर्डप्रेस प्लगिंस इंस्टॉल कैसे करें ?

वर्डप्रेस प्लगिंस इंस्टॉल करने का यह सबसे सरल और शानदार तरीका है लेकिन इस तरीके से आप केवल वही प्लगइन इंस्टॉल कर सकती हो जो wordpress.org प्लगिंस रिपोजिटरी में अवेलेबल होते हैं।

इसके लिए आपको अपनी वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगइन करना है Plugins >> Add New पर click करना करते हुए आगे बढ़ जाना है और वहां पर आपको एक सर्च बॉक्स में प्लगइन का नाम इंटर करके उसे सर्च करना है उसे प्लगइन को इंस्टॉल करके एक्टिव करना है।

इंस्टॉल वर्डप्रेस प्लगइन इन डैशबोर्ड

दोस्तों मैंने आपको इमेज जब बल पर टेबल ऑफ कंटेंट प्लस उस को इंस्टॉल किया था जिसकी सहायता से आप विदाउट कोडिंग TOC फीचर्स को अपने ब्लॉग पोस्ट में ऐड कर सकते हो।

Method 2 – डैशबोर्ड से अपलोड करके वर्डप्रेस में प्लगइन इंस्टॉल कैसे करें?

ऐसी प्लगइन जिन्हें को इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले उन्हें खरीदना पड़ता है तो उन्हें हम पेड़ या प्रीमियम प्लगिंस कह सकते हैं और ऐसी प्लगिंस आपको wordpress.org प्लगिंस रिपोजिटरी में नहीं मिलती है और यह आपके प्लगिंस दूसरे वेबसाइट से खरीदने पड़ते हैं।

इसके अतिरिक्त हम कुछ प्लगिंस GitHub या किसी अन्य वेबसाइट से बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर लेते हैं या ऐसा भी हो सकता है कि हमने खुद से कोई प्लगिंस डिवेलप किया हो और हम उसकी बेटा टेस्टिंग करना चाहते हो तो इस प्रकार के प्लगिंस उसको फर्स्ट से इंस्टॉल नहीं कर सकते हैं।

सभी डाउनलोड plug-ins को जिप फाइल मिलती है जिन्हें आपको अपने प्लगिंस डैशबोर्ड में पहले से ही अपलोड करना पड़ता है फिर इंस्टॉल करके उसे एक्टिवेट करना है यदि आपके पास पहले से ही कोई डाउनलोडेड प्लगिंस है तो आइए सीख लेते हैं कि ऐसे प्लगिंस इंस्टॉल कैसे करें ?

सबसे पहले आपको अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉग इन करना है Plugins >> Add New पर क्लिक करना है अब आपको अपलोड प्लगइन का बटन दिखाई दे जाएगा उस पर क्लिक करना है फिर आपको चूज फाइल पर क्लिक करना है अपने कंप्यूटर में से जो डाउनलोड प्लगइन है उनकी जिप फाइल को सेलेक्ट करना है।

Method 3  – FTP client से Upload करके वर्डप्रेस में प्लगिंस इंस्टॉल कैसे करें ?

कभी-कभी हमारे साथ कुछ ऐसी समस्याएं आ जाती है कि हमें अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड से प्लगइन इंस्टॉल नहीं कर पाते हैं तो आप एफटीपी के माध्यम से यह काम कर सकते हैं।

थीम्स, प्लगिंस और दूसरी वेबसाइट फाइल को अपने कंप्यूटर से सरवर होस्ट पर सेंड करने के लिए एफटीपी फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल का इस्तेमाल किया जा सकता है और एफडीपी कनेक्शन स्टैबलिश करने के लिए फाइल को ट्रांसफर करने के लिए हम जिस सॉफ्टवेयर का यूज करते हैं उसे ही एफटीपीक्लाइंट कहते हैं।

Method 4 – सीपैनल से अपलोड करके वर्डप्रेस प्लगइन इंस्टॉल कैसे करें ?

जैसा कि दोस्तों मैं आपको पहले ही बता चुकी हूं कि कभी कभी हमारे साथ कोई ऐसी समस्या आ जाती है जिनकी वजह से हमें अपनी वर्डप्रेस डैशबोर्ड में प्लगइन से इंस्टॉल नहीं कर पाते हैं तो हम एफटीपी के माध्यम से कर सकते हैं लेकिन कई सारे ब्लॉगर के पास एफटीपी अकाउंट नहीं होता है तो वह सीपैनल से प्लगइन इंस्टॉल कर सकते हैं।

Step 1

तो सबसे पहले आपको अपने सीपैनल लॉगइन करना है और फाइल मैनेजर पर क्लिक करना है अब आपको वहीं पर public_html >> wp-content >> plugins folder में अपलोड पर क्लिक करना है।

Step 2

अब यहां पर आपको सिलेक्ट फाइल पर क्लिक करना है फिर आपको अपने कंप्यूटर में डाउनलोडेड प्लगिंस जिप फाइल को सेलेक्ट करना है। अब प्लगइन को जिप फाइल से एक्सट्रैक्ट कर दीजिए।

Step 3

अब आखरी में आपको अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगिन करके Plugins >> Installed Plugins upload की हुई प्लगइन को एक्टिवेट कर देना है।

Read Also – blogger-kaise-bane

निष्कर्ष

तो दोस्तों उम्मीद करती हूं आज हमने आपको प्लगइन क्या है ? वर्डप्रेस प्लगइन इंस्टॉल कैसे करें इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है वहां पर मैंने आपको ऐसे 4 तरीके बताए हैं जिनके माध्यम से आपस में इंस्टॉल कर सकते हो आपको मेरी पोस्ट जरूर पसंद आई होगी

Leave a Comment