Google map par Location kaise dale

Google Map पर अपनी दुकान की Location कैसे डालें ? 2022 

Google map par Location kaise dale

Google Map पर अपनी दुकान की Location कैसे डालें ? 

हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब लोग आपका हमारे ब्लॉग पर तहे दिल से स्वागत है आज की Post की सहायता से हम आप लोगों को फिर से एक नई जानकारी बताने वाले हैं। इस जानकारी में हम आपको बताएंगे कि Google Map पर आप अपनी दुकान की लाइव Location कैसे डाल सकते हैं। हमारी इस Post का सहारा ले करके आप अपने घर की Location तथा आप जहां पर भी होते हैं। वहां की Location सेट कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको हमारी इस Post को सही से फॉलो करना पड़ेगा। तभी आप अपने Google Map पर Location डाल पाएंगे अगर आप अपनी दुकान की Location डालना चाहते हैं तो यह आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद Post रहेगी।

जैसा के दोस्तों आप सभी लोग जानते हैं Google Map के जरिए आज कोई भी व्यक्ति आसानी से किसी भी जगह पर पहुंच सकता है पहले के समय में ऐसा नहीं था। पहले के समय में अगर हमें कहीं पर भी जाना पड़ता था तो हम बार-बार रास्ता भूल जाते थे। जिसकी वजह से हमें बहुत सारी कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ता था। लेकिन आज के समय में ऐसा नहीं है आज हम इंटरनेट के जरिए Google Map का सहारा ले सकते हैं और इसके जरिए हम कहीं पर भी आसानी से पहुंच सकते हैं।

जब भी आप लोग कहीं पर भी नई जगह पर जाते हैं तो वहां पर आपको बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे कि आपको एक नई जगह पर पहुंचना है। लेकिन आपको वहां जाने का रास्ता ही नहीं पता है तो आप वहां पर कैसे पहुंच सकते हैं। या फिर आप कहीं किसी नई जगह पर हैं और आपको नहीं पता है कि यहां आस-पास रेस्टोरेंट और पेट्रोल पंप हो या हॉस्पिटल कहां पर है। तो आप ऐसे में क्या कर सकते हैं इसके लिए सबसे बेहतरीन तरीका है Google Map यहां पर आप हॉस्पिटल, रेस्टोरेंट, पेट्रोल पंप आसानी से सर्च कर सकते हैं। और यह आपको साथ ही साथ यह भी बता देता है कि रेस्टोरेंट या हॉस्पिटल कितनी दूरी पर है और आप कितने समय के अंदर पहुंच सकते हैं।

Google Map पर अपने दुकान की Location कैसे डालें ? 

दोस्तों जाहिर सी बात है अगर आप Google पर सर्च करते हुए हमारे इस ब्लॉग Post पर आए हैं तो आप लोग जरूर ऐसी किसी Post की तलाश में लगे हुए होंगे जहां पर आप अपनी लाइव Location डाल सकें और अपनी दुकान की Location डाल सके। तो दोस्तों हम इस Post के जरिए आपको पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाले हैं बस इसके लिए आपको हमारी इस Post को सही से फॉलो कर लेना है। अगर आप हमारी Post को सही से फॉलो कर लेते हैं तो कुछ ही समय के अंदर आप Google Map पर अपनी Location डाल सकते हैं।

हम लोग Google Map का इस्तेमाल अनजाने रास्ते और आसपास की जगहों पर पहुंचने के लिए करते हैं लेकिन क्या आपने कभी यह भी सोचा है। कि आपको Google Map पर जो स्टोरीज हॉस्पिटल और स्कूलस दिखाई देते हैं उन्हें Google Map पर ऐड कोन करता होगा शायद आपके दिमाग में कुछ देर पहले यह बात आज भी होगी कि Google Map उन्हें खुद ही ऐड कर लेता है ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है।

Google Map Application पर आपको जो भी Address और प्लेस दिखाई देते हैं उन्हें Google Map खुद ऐड नहीं करता है बल्कि उन्हें लोगों द्वारा ही Google Map पर ऐड किया जाता है। और आप चाहे तो अपने घर का Address भी या शॉप का या ऑफिस का Address Map पर आप खुद भी ऐड करवा सकते हैं।

Google map par Location kaise dale

लेकिन सवाल यह आता है कि आप अपने Address को Google Map पर कैसे Upload कर सकते हैं क्यों हमें Google Map पर अपने घर का यह शॉप का Address डालना चाहिए और यह करना सही रहेगा या नहीं रहेगा।

जैसा कि आप सभी लोग जानते ही हैं Google Map का प्रयोग आज के समय में बहुत लोगों द्वारा किया जा रहा है और अगर आप अपने घर का Address Google Map पर ऐड करना चाहते हैं या Upload करना चाहते हैं। तो इसके लिए फ्रेंड रिलेटिव या फिर आपको किसी से मिलना पड़ता है उसे मिलने के लिए Address आपको बहुत ही आसानी से मिल जाता है और उन्हें बार-बार कॉल करके भी आप Address पूछ कर वहां पर पहुंच सकते हैं।

मान लेते हैं अगर आपको कोई बिजनेस करना है या आपका कोई बिजनेस है या फिर आपकी कोई शौक है तो भी आप Google Map पर अपने Address को Upload कर सकते हैं। क्योंकि इससे लोगों को आपके स्टोर तक पहुंचने में काफी ज्यादा आसानी होगी और साथ ही साथ आप अपने स्टोरेज का फ्री प्रमोशन भी कर सकते हैं। Google Map ओपन अपनी दुकान या शॉप की Location ऐड करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए और आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट होना चाहिए और सबसे महत्वपूर्ण बात आपके पास एक ईमेल आईडी होना चाहिए तभी आप Google में अपनी दुकान का Location डाल पाएंगे।

Google map par location kaise add karen?

अब तक की जानकारी में आपको सब कुछ पता चल ही गया होगा मैं पापा आपको Address क्यों जोड़ना चाहिए और आपके पास इसके लिए किन चीजों की आवश्यकता होती है। लेकिन अब जो सबसे जरूरी बात हम आपको बताने वाले हैं वह नीचे हमने कुछ स्टेप्स के जरिए बताइ है।

अब हम आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे Google Map पर अपनी Location डालना काफी ज्यादा आसान काम है आपको मुश्किल से मुश्किल 5 मिनट से लेकर 10 मिनट तक लगती हैं। और आप Google Map पर अपना ऐड्रेस को Upload कर सकते हैं इसे चाहे तो आप अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर किसी भी डिवाइस से आसानी से कर सकते हैं। लेकिन आपको जो तरीकों में बताने वाला हूं वह तरीका एंड्रॉयड फोन में काम करने वाला है तो चलिए जानते हैं कि Google Map में Address कैसे डाला जाता है।

1) Google Map पर अपनी दुकान की Location डालने के लिए सबसे पहले आपको Google Map Application को ओपन कर लेना है ओपन करने के बाद अगर आपके फोन में यह Application नहीं है। तो नीचे की तरफ आपको डाउनलोड बटन दिखाई दे जाएगा या फिर आप चाहे तो Google प्ले स्टोर पर जाकर भी इस Application को डाउनलोड कर सकते हैं।

2) डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें ईमेल आईडी के द्वारा लंका लेना है और ओपन कर देना है ऊपर की तरफ आपको राइट साइड में एक मेनू का बटन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक कर देना है।

3) अब आपको नीचे की तरफ को एक एड a मिशन पैलेस का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा जिस पर आपको क्लिक करना है। अब आप कहां की Location डालना चाहते हैं उसका पूरा का पूरा Address डालकर सबमिट कर देना है।

4) अभी यहां पर आपको अपनी शॉप का Address सेलेक्ट करना है लेकिन अगर आप अपने शौक के अंदर ही हैं या फिर आप शॉप में ही हैं तो आपको अपनी जीपीएस ऑन कर देना है यहां पर आप का Address ऑटोमेटिक आ जाएगा।

5) अब आपको यहां पर ऐड फोन नंबर का बटन दिखाई दे रहा होगा जिस पर आपको क्लिक करना है कुछ और ऑप्शन भी आएंगे जिनमें आपको अपनी शॉप थी और डिटेल देनी पड़ेगी।

6) अब आपने यहां पर जो भी डिटेल दी है वह सारी की सारी डिटेल आपको एक बार फिर से चेक कर लेनी है अगर सब कुछ सही होता है तो आप को राइट साइड में तीन लाइन का एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। जिस पर क्लिक कर देना है अब आपका Address कुछ ही घंटों में Google Map पर दिखाई देने लग जाएगा। इस प्रकार से आप Google Map पर अपनी दुकान की Location डाल सकते हैं।

Read more – vpn-kya-hai

अंतिम शब्द 

दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह Post पसंद आई होगी क्योंकि आज की इस Post में हमने आप लोगों को सिखाया है। कि आप अपने Google Map पर अपनी दुकान की Location कैसे डाल सकते हैं और दुकान की Location डालने के लिए हमने यहां पर आपको सारी की सारी जानकारी स्टेप्स के जरिए बताइ है। ताकि आप आसानी से हमारी इस Post को समझ सकें।

Leave a Comment