VPN kya Hai

VPN क्या है और इसका उपयोग कैसे करें? 2022

VPN kya Hai

VPN क्या है?

क्या आप लोग भी यह जाना चाहते हैं कि आखिर VPN क्या है VPN का क्या काम है और इसका उपयोग कैसे करें? तो आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं क्योंकि आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको बताने जा रही हूं vpn क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें पूरी जानकारी जानने के लिए आखिरी तक मेरी इस पोस्ट में बने रहिए।

 Internet के जमाने में बहुत ही आम हो गया है हर दूसरा व्यक्ति आज Internet का उपयोग कर रहा है केवल भारत में ही 700 मिलियन से अधिक Internet के यूजर हो चुके हैं। और Internet पर आपको बहुत सारी Website मिलेगी जिनमें से अधिकतर Website का आप बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हो।

परंतु कुछ Website ऐसी भी होती है जिनको आप डायरेक्ट ओपन नहीं कर सकते हैं ऐसा इसलिए होता है क्योंकि और Website को हमारे सरकार द्वारा प्रतिबंध लगा दिया जाता है या कई बार कुछ देशों की Website को हम ऊपर नहीं कर पाते हैं क्योंकि उस जिसने हमारे लिए वेब पेज को एक्सेस को रिस्ट्रिक किया होता है।

VPN kya hai

अब यहां पर यह सवाल निकल कर आता है कि ऐसी Website को ओपन कैसे कर सकते हैं तो आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बताना चाहती हूं कि ब्लॉग Website ओपन करने के लिए हमें VPN का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे हम किसी अन्य Website का VPN सेटअप करके बड़ी आसानी से ब्लॉक Website को एक्सेस कर सकते हैं तो चलिए आज हम VPN के बारे में विस्तार से जानेंगे।

VPN क्या है?

VPN की फुल फॉर्म Virtual Private Network होती है यह एक प्रकार से नेटवर्क होता है जो पब्लिक नेटवर्क और खुद के नेटवर्क जैसे वाईफाई और सिम कार्ड का Internet के मध्य एक वर्चुअल नेटवर्क बना देता है जो पूरी तरह से प्राइवेट और सिक्योर होता है इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति है कर हमारे द्वारा बनाए हुए प्राइवेट नेटवर्क को एक्सेस नहीं कर सकता है VPN का इस्तेमाल करके आप अपने डाटा को हैक होने से बचा सकते हो।

VPN का उपयोग कई सारे कारण से किया जाता है लेकिन कुछ लोग अपनी सिक्योरिटी के लिए भी VPN का उपयोग करते हैं तो कुछ लोग ban/restricted Website को ओपन करने के लिए VPN का उपयोग करते हैं ताकि उनका डाटा हमेशा के लिए सुरक्षित रहे और किसी भी प्रकार की इंफॉर्मेशन लीक ना हो जाए आप चाहे तो बड़ी आसानी से अपनी Mobile या पीसी को VPN के सहारे इस्तेमाल कर सकते हैं।

Internet पर आपको कई प्रकार के VPN मिल जाएंगे कुछ फ्री होते हैं और कुछ के लिए आपको पैसे भी खर्च करने होते हैं वैसे देखा जाए तो पैड VPN को अधिक सुरक्षित माना जाता है लेकिन यदि आप नॉर्मल यूसेज के लिए VPN का उपयोग करना चाहते हैं तो आप फ्री में सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है।

VPN काम कैसे करता है?

VPN का मुख्य कार्य क्या होता है कि सरवर हमारी कंप्यूटर के मध्य एक ऐसा नेटवर्क बनाता है जिसे कोई व्यक्ति एक्सेस नहीं कर सकता यानी हम Internet पर जो भी जानकारी हम पढ़ रहे हैं या देख रहे हैं वह कंटेंट जिस सरवर में स्टोर रहता है उस सरवर और हमारे Internet कनेक्शन के मध्य एक प्राइवेट नेटवर्क क्रिएट कर देता है जिससे हमें कोई और ट्रैक ना कर पाए।

VPN का इस्तेमाल कैसे करें?

VPN का उपयोग करना बेहद आसान है और आप अपने Mobile पर यह कंप्यूटर में बड़ी आसानी से ऐप सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करके VPN का उपयोग कर सकते हो।

कंप्यूटर में VPN कैसे चलाएं?

VPN और अच्छी तरह से समझने के लिए आपको VPN कनेक्ट कैसे कैसे करें कंप्यूटर में VPN कनेक्ट करने के लिए यहां पर आपको मैं कुछ स्टेप्स बता रही हूं जिनको फॉलो करने के बाद आप बड़ी आसानी से VPN को कंप्यूटर से कनेक्ट कर सकते हैं और नीचे आपको एक बेस्ट VPN सॉफ्टवेयर की लिस्ट दे रहे हैं जिनमें से आप अपनी इच्छा अनुसार कोई भी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करके VPN की सहायता से अपनी आईपी एड्रेस और लोकेशन को हाइड कर सकते हैं।

1) यदि आप पीसी में क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं तो आपको Zenmate VPN या Touch VPN Chrome Extension VPN का इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं।

2) यदि आप ओपेरा ब्राउजर का उपयोग करेंगे तो आपको बिना किसी सॉफ्टवेयर एक्सटेंशन के भी VPN का उपयोग कर पाओगे इसके लिए आपको नीचे वाले स्टेप्स फॉलो कारी नहीं है।

3) आपको एक साइड बाद दिखाई देगा जिसमें आपको VPN का एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसके सामने आपको इनेबल इन सेटिंग पर जाना है।

4) फिर आपको एक न्यू टैब देखेगा जिसमें ऊपर VPN का ऑप्शन मिलेगा आपको VPN वाले ऑप्शन को इनेबल करना है Bypass VPN for default search engines वाले ऑप्शन को डिसएबल रखें।

5) यहां पर आपका VPN इनेबल हो जाएगा आपको अब ओपेरा ब्राउज़र के यूआरएल बॉक्स के साइड में VPN लिखा हुआ दिखाई देगा यहां से आप लोकेशन को सिलेक्ट कर सकते और आप लोकेशन में ऑप्टिमल लोकेशन ही सेलेक्ट करें।

Mobile में VPN कैसे चलाएं?

एंड्राइड Mobile के लिए VPN एप्लीकेशन की लिस्ट

Turbo VPN

SuperVPN

Windscribe

Lion VPN

Secure VPN

CyberGhost VPN

Nord VPN

Aloha Browser

STEP 1

किसी भी VPN एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं तो ऊपर दी गई लिस्ट में से जो कि आपको VPN एप्लीकेशन पसंद आता है उसे इंस्टॉल करें।

STEP 2

फिर यहां पर आपको उस VPN Application को ओपन करना है अब आप जिस देश का VPN सेट करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें।

STEP 3

अब आप को कनेक्ट करना है आपका VPN सही प्रकार से कनेक्ट हुआ है या नहीं एंड्राइड Mobile फोन में इसकी नोटिफिकेशन पैनल में आईकन आपको दिख जाएगा यदि आइकन नहीं है तो समझ लीजिए कि अभी भी आपका VPN कनेक्ट नहीं हुआ है।

Note : दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहती हूं कि VPN का इस्तेमाल कोई भी गैरकानूनी गतिविधियों को करने के लिए ना करें इस पोस्ट के माध्यम से हमारा यही उद्देश्य है कि VPN का इस्तेमाल आप जानकारी के उद्देश्य से करें।

Read more – photo-ki-details-kaise-nikale

इस पोस्ट में क्या सीखा

तो दोस्तों यह थी हमारी आज की जानकारी जिसमें हमने आपको बताया है कि VPN क्या है? और VPN का इस्तेमाल कैसे करें? 2022 में और कंप्यूटर और एंड्राइड Mobile फोन में VPN का उपयोग कैसे कर सकते हैं इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की है अगर आपको मेरी यह जानकारी पसंद आती है और आपके लिए उपयोगी साबित होती है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें।

Leave a Comment