Kisi Bhi Number Ki Call Details Kaise Nikale

किसी भी नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले 2022 call details Kaise nikale in Hindi 2022 

Kisi Bhi Number Ki Call Details Kaise Nikale

call details Kaise nikale in Hindi 2022

नमस्कार दोस्तों कैसे हो स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट के आज के इस बिल्कुल नए और फ्रेश आर्टिकल किसी भी नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले 2022 में। दोस्तों यदि आप भी अपने किसी भी मोबाइल नंबर की चाहे वह आइडिया वोडाफोन एयरटेल जिओ किसी भी टेलीकॉम ऑपरेटर का हो यदि आप उसकी कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हो, तो आज की यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्यादा अमेजिंग और हेल्पफुल होने वाली है इसलिए इस आर्टिकल को पढ़ते रहिए।

आपके साथ भी अक्सर ऐसा होता होगा कि आपके मोबाइल में से आप की कॉल डिटेल्स ऑटोमेटिक डिलीट होती रहती हैं या फिर आपकी किसी गलती की वजह से डिलीट हो जाती हैं लेकिन कुछ समय के बाद आपको उन कॉल डिटेल्स की बहुत ही ज्यादा जरूरत पड़ती है और उस टाइम पर वह कॉल डिटेल्स नहीं मिल पाती हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है। आप कस्टमर केयर को कॉल करते हो और उनसे रिक्वेस्ट करते हो लेकिन फिर भी आपको अच्छी तरीके से सभी जानकारी नहीं मिल पाती है। 

आज हम आपकी इसी समस्या का सॉल्यूशन लेकर आए हैं कि आप अपने किसी भी मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स को कैसे निकाल सकते हैं कि आपने किस नंबर पर किस टाइम पर कितनी बात की थी सारी जानकारी आपको वहां पर मिल जाएगी इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आज हम आपको बताएंगे किसी भी नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले बड़ी आसानी से आसान तरीका 2022 में। 

कॉल डिटेल्स निकालना क्यों जरूरी हो जाता है ?

दोस्तों जब आप किसी से अपने मोबाइल फोन से बात करते हो और आप उसका नंबर सेव करना भूल जाते हो तो आप बाद में अपनी कॉल हिस्ट्री यानी कॉल डिटेल्स चेक करके उसका नंबर निकाल सकते हो। इस समय कॉल डिटेल्स निकालना हमारे लिए बहुत जरूरी हो जाता है। कभी-कभी ऐसा होता है कि हमें किसी का नंबर दूसरे व्यक्ति को देना होता है तो वह नंबर देने के लिए हमारे पास कॉल स्ट्री नहीं होती है या फिर ज्यादा समय होने के कारण वह डिलीट हो जाती है ऐसे वक्त में हमारा कॉल डिटेल्स निकालना जरूरी हो जाता है

मोबाइल ऐप से किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकालें 2022 mobile app se kisi bhi number ki call details Kaise nikale 

दोस्तों हम आपको यहां पर बताना चाहेंगे मोबाइल एप के बारे में जिसकी मदद से आप किसी भी नंबर की कॉल डिटेल को 7 दिन से लेकर 30 दिनों तक की कॉल डिटेल निकाल सकते हो। यह एप्लीकेशन बहुत ही अच्छी एप्लीकेशन है और इस एप्लीकेशन के गूगल प्ले स्टोर पर बहुत ज्यादा डाउनलोड्स हैं तथा इसको 4.5 तक की रेटिंग मिली हुई है गूगल प्ले स्टोर पर। आप इस एप्लीकेशन की मदद से मोबाइल नंबर लोगिन करने के बाद उस मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स को वर्कर डाउनलोड भी कर सकते हो जो डाउनलोड पीडीएफ फाइल के तौर पर आपकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेज दी जाएगी।

मोबाइल एप किस तरीके से काम करता है mobile app kis tarike se kam karta hai

दोस्तों हम आपको बता दें कि मोबाइल एप किस तरीके से काम करता है सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होता है और इसमें अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर लॉग इन कर लेना है। यह सब होने के बाद है एप्लीकेशन आपसे कुछ परमिशन मांगता है आपको सारी परमिशन इसको दे देनी है। बस इतना होते ही यह आपकी कॉल डिटेल्स को मॉनिटर करना स्टार्ट कर देता है और आप इस एप्लीकेशन की मदद से 7 दिन से लेकर 30 दिन की कॉल डिटेल्स को बड़ी आसानी से निकाल सकते हो। जब आप इस एप्लीकेशन से कॉल डिटेल्स को निकाल लोगे तो आपकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर जो पीडीएफ भेजी जाती है उसमें आपको डेट टाइम मोबाइल नंबर अल्ड्यूरेशन सारी चीज देखने को मिल जाती है।

jio Airtel Vodafone Idea SIM card ki call details Kaise nikale 2022 ?

तो चलिए दोस्तों अब हम आपको बता देते हैं कि आप अपने मोबाइल की मदद से जिओ एयरटेल वोडाफोन आइडिया जैसी सिम कार्ड की कॉल डिटेल्स को उनकी कंपनी और उनके ऑफिशल एप्लीकेशन तथा ट्रिक्स की मदद से किस तरीके से कॉल डिटेल्स को निकाल सकते हो। आपको यहां पर हम सारी जानकारी स्टेप बाय स्टेप देंगे तो सारे स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।

एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले 2022 Airtel number ki call details Kaise nikale

1) यहां पर सबसे पहले आपको अपने एयरटेल की सिम कार्ड से एक मैसेज सेंड करना होगा उसके लिए मैसेज एप्लीकेशन को ओपन करें।

2) यहां पर जो आपको मैसेज भेजना है वह 121 पर भेजना है।

3) यहां पर सबसे पहले आपको EPREBILL लिखना है फिर space देनी है फिर आपको जिस महीने की कॉल डिटेल चाहिए उसके इंग्लिश के तीन वर्ड लिखने हैं सर आपको स्पेस देनी है और फिर आपको अपनी ईमेल आईडी टाइप करके 121 पर भेज देनी है। ex. EPREBILL JAN rambrijkumar1010@gmail.com

3) इस मैसेज को सेंड करने के बाद दोस्तों आपने जो ईमेल आईडी टाइप करके भेजें उस ईमेल आईडी पर आपको एक पीडीएफ फाइल मिल जाएगी और उसमें आपके पूरे महीने की कॉल डिटेल्स आ जाएंगे टाइम ड्यूरेशन के साथ।

वोडाफोन सिम कार्ड की कॉल डिटेल कैसे निकाले Vodafone number ki call details Kaise nikale

1) आपको सबसे पहले अपने वोडाफोन नंबर से ही 144 पर मैसेज सेंड करना होगा। उसके लिए आपको मैसेज एप्लीकेशन को ओपन करना है।

2) यहां पर आपको स्टार्टिंग में BILL लिखना है उसके बाद स्पेस देनी है और महीने के स्टार्टिंग के इंग्लिश के तीन वर्ड लिखने हैं और स्पेस देनी है उसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी टाइप करके 144 पर भेज देनी है। 

3) आपको इस मैसेज को 144 पर भेज देने के बाद हो सकता है कि आपके मोबाइल बैलेंस में से कुछ बैलेंस कटे एंड उसके बाद आपके पास एक कस्टमर केयर की तरफ से कॉल आ सकता है और आपसे कुछ पूछा जाएगा उनका जवाब देना है फिर आपकी ईमेल आईडी पर एक पीडीएफ फाइल आ जाएगी और उसका पासवर्ड आपको मैसेज के तौर पर मिल जाएगा। ex. BILL JAN rambrijkumar1010@gmail.com

जिओ नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले 2022 jio number ki call details Kaise nikale

तो चलिए दोस्तों अब हम आपको बता देती हैं कि जिओ नंबर की कॉल डिटेल किस तरीके से निकाल सकते हैं जिओ नंबर की कॉल डिटेल्स निकालना बिल्कुल आसान है आप माय जियो एप्लीकेशन की मदद से जिओ नंबर की कॉल डिटेल्स को निकाल सकते हैं यहां पर आप 1 महीने नहीं 2 महीने नहीं बल्कि पूरे 3 महीने तक की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं।

1) मोबाइल इंटरनेट ऑन करने के बाद गूगल प्ले स्टोर से आपको माय जियो एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना है।

2) एप्लीकेशन को ओपन करना है अपने जिओ के नंबर से रजिस्टर कर लेना है ओटीपी और मोबाइल नंबर डाल कर।

3) एप्लीकेशन को ओपन होने के बाद आपको ऊपर दी गई तीन लाइन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको वहां पर माय स्टेटमेंट का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।

4) अजीत इसमें आपको टाइम पीरियड सेलेक्ट करना है कि आपको कितने समय की कॉल डिटेल्स निकालनी है सेलेक्ट करने के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें आपके सामने पूरी पीडीएफ फुल कर आ जाएगी और आपको यहां पर मोबाइल नंबर कॉल डिटेल्स टाइम कॉल ड्यूरेशन सारी चीज मिल जाएगी। 

👉 how-to-block-whatsapp-calls

निष्कर्ष : 

आज की इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले, मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से कॉल डिटेल कैसे निकाले, वोडाफोन नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले, एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले, जिओ नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले इत्यादि जानकारी हिंदी भाषा में आपको दी। आशा करते हैं आपको हमारी वेबसाइट का या आर्टिकल काफी ज्यादा पसंद आया होगा यदि आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो इसे लाइक करें। 

यदि आपको किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स निकालने में कोई भी समस्या आती है तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आप की जल्द से जल्द मदद करने की पूरी पूरी कोशिश करेंगे यदि आपको कोई और समस्या है तो आप हमें बता सकते हो। इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ व्हाट्सएप फेसबुक पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि वह भी किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स को निकाल पाए।

Leave a Comment