Photo Ki Details Kaise Nikale

Photo की Details कैसे निकालें? 2022

Photo Ki Details Kaise Nikale

किसी भी Photo की Detail कैसे निकाले?

हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट के द्वारा मैं आपको बताने जा रही हूं कि हम किसी भी Photo की Detail से कैसे निकाल सकते हैं? हमारे Mobile में सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत सारे Photo साथ ही रहती हैं परंतु हम उनके बारे में कुछ भी नहीं जानती है लेकिन हम चाहते हैं कि कहीं ना कहीं से हम उस Photo के बारे में जान सकें जो व्यक्ति, वस्तु, जानवर की है।

दोस्तों कभी आप लोग भी जानना चाहते हैं कि हम जो भी Photo देख रही है उसकी Detail कैसे निकाल सकते हैं तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है आज इस पोस्ट के द्वारा मैं आपको एक ऐसा सरल और आसान तरीका बताने जा रही हूं जिसके माध्यम से आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपने Mobile फोन से ही उस Photo की Detail निकाल सकते हैं और उस तरीके का नाम है गूगल इमेज सर्च टूल हां दोस्तों इसके जरिए आप किसी भी Photo की Detail निकाल सकते हैं वह भी कुछ ही समय के अंदर।

मेरे ख्याल से आप लोग भी आज ही से पहले केवल गूगल पर टेक्स्ट ही सर्च करते होंगे तो ऐसी गलतफहमी है बिल्कुल मत रहिए क्योंकि आज का समय पूरी तरह से बदल चुका है आपको हर समस्या का हल Internet पर मिल जाएगा पहले के मुकाबले आज आपको किसी भी इमेज को अपलोड करके उसकी जानकारी निकाल सकते हैं आज इसके बारे में हम आपको सिखाएंगे।

किसी भी Photo की Detail कैसे निकाले?

दोस्तों किसी भी Photo की Detail निकालने के लिए आपके पास सबसे जरूरी है एक एंडॉयड Mobile फोन और Internet कनेक्शन उसके बाद आपको क्या करना है उसके बारे में हम आपको नीचे बताएंगे यदि आपके पास यह दोनों चीजें हैं तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करके अपनी इस समस्या का सलूशन निकाल सकते हैं।

Step 1

सबसे पहले आपको अपने Mobile फोन क्रोम ब्राउज़र खोलना है और image.google.com टाइप करने के बाद सर्च करना है आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक करके भी डायरेक्ट Website पर जा सकते हो।

Step 2

अब आपको राइट साइड में ऊपर दिखाई दे रहे Menu (3dot) पर क्लिक करना है और डेस्कटॉप साइट ऑप्शन को इनेबल करें।

Step 3

अब आपको गूगल बार में सर्च बार में कैमरा का आइकन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें उसके बाद अपलोड इमेज पर क्लिक कर रहा है चूज फाइल पर क्लिक करके Gallery से कोई भी Photo सेलेक्ट कर सकते हैं जिसकी आप Detail निकालना चाहते हैं।

Photo की Detail निकालने का आसान तरीका

दोस्तों इतनी प्रोसेस कंप्लीट करते ही आप उस Photo की सारी Detail निकाल सकते हैं इसके अतिरिक्त और भी कई सारी Website की लिंक दिखाई देंगी जहां से आप उस Photo की Detail निकाल सकते हो इसीलिए किसी भी लिंक पर क्लिक करके इस Photo के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हो।

किसी भी Photo की Detail कैसे निकाले?

दोस्तों यहां पर हम केवल मनुष्य ही नहीं बल्कि किसी भी वस्तु जानवर या किसी भी चीज की जानकारी बड़ी आसानी से निकाल सकते हैं और वह भी कुछ ही सेकेंड के अंदर दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि Photo के नाम से कैसे पता करें।

बहुत सारे लोगों की मन में सवाल उठता रहता है कि हम किसी भी Photo की लोकेशन कैसे पता करें तो इसका भी सलूशन हमारे पास है इसके लिए आपको अपने Mobile फोन की Gallery में Photo को ओपन करना है उसके बाद आपको मैं न्यू ऑप्शन पर क्लिक करके Details ऑप्शन पर क्लिक करना है बस इसके बाद Photo की सारी Detail आ जाएगी।

Photo की Detail निकालने का दूसरा आसान तरीका

दोस्तों इस वाले तरीके में हम एक Website का इस्तेमाल करने वाले हैं जिसकी सहायता से आप किसी भी Photo की Detail आसानी से निकाल सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद Website ओपन हो जाएगी choose file नाम का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा इसमें से आपको इमेज को सेलेक्ट करना है उसके बाद कैप्चा भरें और व्यू इमेज डाटा पर क्लिक करें।

इतनी प्रोसेस पूरी होने के बाद आपके सामने इमेज का सारा डाटा आ जाएगा जैसे कि इमेज का साइज कितना है इमेज कितनी पिक्सेल की है इत्यादि।

इमेज की Detail निकालने का तीसरा तरीका

दोस्तों हम Photo से Detail निकालने के लिए तीसरे तरीके में जानेंगे सर्च बाई इमेज नाम की Application का यूज करने वाले हैं जिसको हम प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इसके यूजर 50 लाख से अधिक हो चुके हैं और इसे गूगल प्ले स्टोर पर 4 पॉइंट की स्टार रेटिंग मिली है।

इस बात से आप जान सकते हैं कि यह कितना लोकप्रिय और पॉपुलर Application है हम इस Application की सहायता से इमेज को सर्च कर सकते हैं और यह इमेज को अलग-अलग सर्च इंजन में Photo से संबंधित जानकारी हमें देता है तो चलिए इस तरीके के बारे में जानते हैं।

Step 1

सबसे पहले इस Application को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है जिसका नाम है Search By Images डाउनलोड होने के बाद आप को इंस्टॉल करना है।

Step 2

डाउनलोड करने के बाद में इस Application को ओपन करना है और नीचे राइट कॉर्नर में दिखाई दे रहे प्लस वाले आइकन पर क्लिक करें और इमेज Gallery या टेक Photo ऑप्शन को सिलेक्ट करें।

Step 3

अब आप जिस जिस Photo की Detail निकालने के बारे में सोच रहे हैं उसे सिलेक्ट कीजिए या फिर कैमरा से डायरेक्ट उसे कैप्चर करें।

Step 4

Photo सिलेक्ट हो जाने के बाद लेफ्ट कॉर्नर में दिखाई दे रहा है सर्च वाले आइकन पर क्लिक करना है। उसके बाद गूगल याहू और बिंग सर्च इंजन में Photo से संबंधित जानकारी आ जाएगी।

Step 5

अब नीचे आप किस सर्च इंजन से चाहते हैं Photo की Detail निकालना उसे सिलेक्ट कर सकते हैं यहां पर आपको फिर Photo से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी।

Read more –  mobile-ko-root-kaise-kare

निष्कर्ष

तो दोस्तों आशा करती हूं अब आप अच्छे से समझ गए होंगे कि किसी भी Photo की Detail कैसे निकाले? 2022 आप अपने Mobile फोन के माध्यम से घर बैठे ही मेरे द्वारा बताए गए तरीकों को अपनाकर बड़ी आसानी से किसी की Photo की Detail निकाल सकते हो मुझे पूरी उम्मीद है आपको मेरी यह जानकारी जरुर पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूले।

अगर आपको मेरी इस पोस्ट में जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपकी पूरी पूरी सहायता करेंगे।

Leave a Comment