Instagram Comment Hide कैसे करें? 2022
Instagram Comment कैसे छुपाए?
नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग में आपका तहे दिल से स्वागत है आज हम फिर आपके लिए काफी ज्यादा यूनिक और अमेजिंग पोस्ट लेकर आए हैं यदि आप लोग Instagram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं तो मेरी यह पोस्ट आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी और लाजवाब होने वाली है यहां पर मैं आपको बताने जा रही हूं कि Instagram Comment Hide कैसे करे 2022 यदि आप लोग भी Instagram पर कोई भी पोस्ट शेयर करते हैं और उस पर कमेंट आती है और आपको वह पसंद नहीं है तो आप अपनी कमेंट को Hide कर सकते हो।
दोस्तों यदि आप लोग भी Instagram एप्लीकेशन से जुड़े हुए हैं और आप लोग भी Instagram पर रील्स वीडियो फोटो इत्यादि शेयर करते हैं ऐसी में आप अपने दोस्तों से जुड़े हुए हैं और सभी लोग अपनी प्रतिक्रिया कमेंट के रूप में आपके पास भेजती हैं इनमें से कुछ लोग Positive कमेंट करते हैं तो कुछ लोग Nagative बहुत सारे लोग गलत गलत बातें बोलते हैं इस वजह से आप इन सभी से बहुत ज्यादा परेशान आ चुके हैं तो मजबूरी में आपको कमेंट Hide करनी पड़ती है।
Instagram Comment Hide कैसे करें? 2022
जो लोग कमेंट Positive करते हैं तो वहीं पर बहुत सारे लोग Nagative कमेंट करते हैं। यहां तक कि यदि आपका कोई दुश्मन होता है तो वह आपसे बदतमीजी से भी बात कर सकता है कभी-कभी तो सेलिब्रिटी लोगों को भी अपना अकाउंट बंद करना पड़ता है इसीलिए हर Instagram यूजर को Instagram Comment Hide ओर अनHide करने के बारे में पता होना चाहिए तो कभी भी आपके साथ ऐसा हो सकता है तो कुछ समय के लिए Instagram Comment डिसएबल भी की जा सकती है तो चलिए आज हम जानेंगे कि Instagram Comment Hide कैसे करें।
यदि आपने अभी भी अपनी Instagram पर पोस्ट शेयर करते हैं और आपके पास Nagative कमेंट आते हैं तो आप उनकी परेशान हो चुके होंगे परेशान होकर आप चाहते होंगे कि किस प्रकार हम अपने Instagram अकाउंट पर कमेंट को Hide कर सकते हैं तो चली नहीं जी हम आपको कमेंट Hide करने की पूरी प्रोसेस बताएंगे
Instagram Comment Hide कैसे करें? 2022
Step 1
दोस्तों सबसे पहले आपको अपने Instagram एप को बंद करना है ओपन करने के बाद में आपको सबसे पहले अपनी प्रोफाइल वाले सेक्शन में जाना है।
Step 2
अब आपके ऊपर की साइड में तीन दिखाई दे रहे होंगे उन पर आपको Click करना है फिर आपको सेटिंग का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर भी Click करें।
Step 3
सेटिंग वाला ऑप्शन जाने के बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ रहे होंगे इनमें से आपको प्राइवेसी का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर Click करना है।
Step 4
अब आपको प्राइवेसी वाले ऑप्शन में जाकर कमेंट का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर Click करके आगे बढ़े फिर आपको नेक्स्ट पेज में ऊपर अलाउड कमेंट फ्रॉम का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर Click करके आगे बढ़े।
Step 5
इराक के सामने कई और ऑप्शन आएंगे यदि आप एवरीवन है तो इसका मतलब यह है कि आपकी पोस्ट देखने वाले सभी इंस्ट्रा यूजर कमेंट कर सकते हैं।
Step 6
इसमें आप पीपुल यू फॉलो पर Click करेंगे तो केवल वही लोग कमेंट कर सकते हैं जिन्हें आपने फॉलो किया होगा वही यदि आप उस योर फॉलोअर्स पर Click करते हैं तो आपको फॉलो करने वाला व्यक्ति ही कमेंट कर पाएगा।
Step 7
यदि आपके फॉलोवर्स और फॉलोइंग दोनों को कमेंट करने और देखने की परमिशन देना चाहते है तो आपको पीपुल यू फॉलो एंड योर फॉलोअर्स वाले ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते इस प्रकार आप ऊपर बताइए सभी स्टेप्स को फॉलो करके अपनी कमेंट को Hide कर पाओगे।
Instagram पर कमेंट ब्लॉक कैसे करें?
दोस्तों यदि आप लोग किसी विशेष व्यक्ति को अपनी पोस्ट कमेंट पर ब्लॉक करना चाहते हैं तो Instagram के अंदर यह फीचर भी आपको मिल जाता है जो की प्राइवेसी के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी है आप उस व्यक्ति को कमेंट सेक्शन से ब्लॉक कर सकते हो इसके लिए आपको नीचे बताएं कुछ पॉइंट फॉलो करने हैं।
• सबसे पहले आपके ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स के अनुसार Instagram एप्लीकेशन को ओपन करके तीन लाइन पर Click करना है और सेटिंग वाले ऑप्शन में चले जाना है।
• उसके बाद आपको प्राइवेसी वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना है और नेक्स्ट पेज में आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे इनमें से आपको कमेंट वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
• अब आपको दूसरे नंबर पर दिए गए ब्लॉक कमेंट फ्रॉम पर Click करके आगे बढ़ना है अब आप जिस व्यक्ति को कमेंट सेक्शन सी ब्लॉक करना चाहते हैं तो उसे सर्च कर सकते हैं
• अब उस Instagram यूजर की प्रोफाइल के आगे ब्लॉक का ऑप्शन मिल जाएगा तो सिंपल सा आप उस ब्लॉक पर Click करके चली जाएंगी फिर वह व्यक्ति आपकी पोस्ट पर कमेंट नहीं कर सकता है ना ही पड़ सकता है।
Instagram पर कमेंट Hide करने के फायदे
दोस्तों Instagram पर यूजर से की आवश्यकता के अनुसार नए नए फीचर्स आती रहती है इसलिए Instagram पर Hide Nagative कमेंट वाला ऑप्शन भी आ गया है जिस दिन इस पोस्ट पर कमेंट Hide करने के अपने अलग-अलग कारण हो सकते हैं परंतु अधिकतर Nagative और भद्दे कमेंट की वजह से यह ऑप्शन सबसे बेस्ट है।
Read more – bank-me-account-kaise-khole
निष्कर्ष
दोस्तों आज की पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको बताया है कि Instagram Comment Hide कैसे करे 2022 और यहां पर मैंने आपको Instagram Comment करने के बहुत सारे कारण बताए हैं यदि आपके साथ भी यही होता है तो आप भी अपनी Instagram पर कमेंट Hide कर सकते हो अगर आपके लिए मेरी यह पोस्ट उपयोगी साबित होती है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें।